hostgator क्या है: होस्टगेटर एक प्रसिद्ध साइट है जो की भारत में अपनी वेब होस्टिंग की सेवा प्रदान करती है इसमें आप अपनी खुद की वेब होस्टिंग खरीद सकते है और अपनी इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग को आप खुद होस्ट कर सकते है और आप एक वेब होस्टर बन सकते है | Hostgator सबसे मसहूर व प्रसिद्द वेब होस्टिंग वेबसाइट्स में से एक हैं | आज हम इस आर्टिकल में आपको होस्टगैटर की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप वेबसाइट होस्टिंग प्रक्रिया को जान पाएंगे |
यह भी देखें: फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं
होस्टिंग कैसे ख़रीदे
होस्टगेटर के बारे में जानने के बाद सबसे बड़ी समस्या आती है की होस्टिंग कैसे ख़रीदे ? होस्टिंग खरीदने के लिए आपको डोमेन की जरुरत पड़ती है उसी के माध्यम से आप होस्टिंग खरीद सकते हो होस्टिंग खरीदने के लिए आपको होस्टगेटर की वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा जिसमे की आपको होस्टगेटर के प्लान के बारे मे जानकारी दी जाएगी आपको जो प्लान खरीदना है आप वो प्लान चुन सकते है जब आप प्लान पर क्लिक करोगे तो वहाँ से आपको कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन आएगा जिसमे आपसे पूछा जाता है की आपके पास डोमेन है या नही तो आप ऑप्शन चुन सकते है ऑप्शन चुन लेने के बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा तो आप अपने अकाउंट क्रिएट करले फिर वहाँ से दिए हुए निर्देशो का प्लान करे और पेमेंट का ऑप्शन आएगा और आप जिस तरह पेमेंट करना चाहे उस पर क्लिक करदे तो आप देखेंगे की आपके पास कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन आएगी की आप अपना होस्ट खरीद चुके हो तो इस तरह आप देखेंगे की अपना होस्ट होस्टगैटर साइट से खरीद लिया |
यह भी देखें: वेबसाइट से कमाई कैसे करे
होस्टगेटर का टोलफ्री नंबर
अगर आपको होस्टगेटर की साइट से किसी भी प्रकार की समस्या आती है चाहे वो लॉगिन करने की हो या होस्ट कैसे ख़रीदे या पेमेंट में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आती है तो भारत में अपनी होस्ट की सर्विस देने वाली होस्टगेटर के इस टोलफ्री नंबर 1800 209 8833 पर आप किसी भी तरह जानकारी ले सकते है |
यह भी देखें: कीवर्ड रिसर्च कैसे करे
होस्टगेटर के कूपन (Hostgator coupon India)
होस्टगेटर के कूपन इसका मतलब है की जब आप इस साइट से अपना होस्ट खरीद रहे है तो आप जरूर चाहेंगे की आप जितना पेमेंट कर रहे है होस्ट को खरीदने में तो आपको उसपे कुछ डिस्काउंट मिल जाये तो अच्छा रहे इसलिए आप होस्टगेटर की वेबसाइट पर जाकर अपने कूपन की जानकारी ले सकते है और वहाँ से कूपन खरीद सकते है होस्टगेटर के कूपन का प्रयोग करके आप अपने टोटल बिल पर 25% तक डिस्काउंट पा सकते है |
यह भी देखें: Pdf फाइल को Word डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कैसे करे
Contents
