होली भारत का प्रसिद्ध त्यौहार है। इस दिन सभी लोग एक-दुसरे गले मिलकर होली मुबारक(Holi Mubarak) बोलते है। आज हम इस Article में कुछ Holi ke Status और Holi Color Quotes लाये है। आपको इस लेख में Holi Funny Status, Holi Travel Quotes और Crazy Holi Status मिल जायेंगे। इसके साथ ही आपको Holi Par Quotes, Holi ke Whatsapp Status और Top Short Status 2 Lines या Holi One Liners in Hindi Font में भी मिल जायेंगे। जिन्हे आप For Friends और For FB (FACEBOOK) के लिए Use कर सकते है। आप Internet पर Happy Holi Images या Holi Status in English के साथ-साथ in Marathi और in Punjabi में भी Download कर सकते है और अपने Relatives को होली स्टेटस की Video send करके। उन्हें Happy Holi बोल सकते है।

Holi Status in Hindi

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली

रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से
भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
हैप्पी होली…

फागुन की मस्ती लायी है ये होली
भीगा है हर लहंगा, हर चोली..

डूबे है सभी मस्ती में आज
घूम रही है मस्तानो की टोली

भूल जाओ गीले शिकवे डुबो मस्ती में
आज हर जुबान यही गीत है बोली

रंग ले खुद को इन खूबसूरत रंगों में
आ गयी है फिर तुम्हे भिगोने ये होली

हैप्पी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

लाल हो या पीला
हरा हो या नीला
सूखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
आप सभी को हैप्पी होली

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार,

होली मुबारक 2021

श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
हैप्पी होली

आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में

Es Holi me tere galo pe gulal lagana hai,
Tujhe sunhere rango se bhigona hain
Tujhe apni baaho mein utha ke
Mere honto ko tere honto se milana hai.
Happy Holi Sweet Heart

Holi Whatsapp Status

holi whatsapp status

Khushiyon se ho naa koyi doori,
Rahe na koi khwaahish adhoori,
Rango se bhare es mausam mei,
Rangeen ho aapki duniya poori
Wish u a Very Happy Holi

गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली
Wish You Happy Holi 2021

Aaj mubaarak, kal mubaarak,
Holi ka har pal mubaarak,
Rang birangi holi mein,
Holi ka har rang mubarak.
Happy Holi 2021

Daal makhani ka swad laziz hota hai,
Kare dil jise yaad woh aziz hota hai,
Holi ke bahane jo kare ched-khaani,
Woh sabse bada bad-tamiz hota hai..

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो..
Happy Holi

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।
Happy Holi…

होली तो बस एक बहाना है रंगों का
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं
होली मुबारक हो

रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार…
होली मुबारक

Holi Special Status

holi special status

वो गुलाल की ठंडक
वो शाम की रोनक
वो लोगों का गाना
वो गलियों का चमकना
वो दिन में मस्ती
वो रंगों की धूम
होली आ गई है होली है
होली की शुभकामनाएं

ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे

ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार

“होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो,
एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो,
यही अपना त्यौहार हो।”
Wish You Happy Holi

खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गो खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली
हमारी तरफ से आपको हैप्पी होली

मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा
लोग कहते तू है मेरा दीवाना
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर
प्रेमी बावला तुझको कहे सब
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना

होली के रंग बिखरेंगे
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे
होली में इस बार और भी रंग होंगे
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे

भीनी-भीनी सी रंगों कि खूशबू
भीनी-भीनी महक का है ये त्यौहार
प्यारा सा लगता है ये त्यौहार
न्यारा सा लगता है ये त्यौहार

रास रचाए गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए
रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी एक गोपियाँ रंग लिए कान्हा की
रह निहारें होली की मंगल शुभकामनाये.

Holi Day Quotes | with images

happy holi status in hindi

Holi Status for whatsapp

Holi Status for facebook

Funny Holi Quotes in Hindi

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा…☺️
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… 😆😁
Happy Holi

ऐ भगवान ! 🙏आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की 💁‍♀️ के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 😂😜😝
Happy Holi🙏

ये जो रंगों का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, 🙂
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!🙏

funny holi quotes

Jab bhi aati dekhi holi,
Raat andheree mujhe boli.
Subah ka rang me dungi tujko
Subah ne par aankh na kholi.

अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…😀😄🙏

रंग-बिरंगी होली है,आयी रंगों भरी होली है
रंग ना हो तो बेरंग सी जिंदगी, रंग बिना नीरस सी जिंदगी
सारे रंग आसमान में मिलकर ठिठोली करते हैं
मानो आज के दिन ही एक साथ सारे रंग मिलते हैं

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल… 🙂
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…
आपको आनेवाला हर पल… 🙏
Happy Colorful & Joyful Holi

Holi Masti Status in Hindi

holi masti status

ऐसे मनाना होली का त्योंहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…
यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…🙂
Wish you a very very Happy Holi

होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है

तुम भी झूमो मस्ती में
हम भी झूमे मस्ती में
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
बीत गई होली फिर भी
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में

दिलों 💞 को मिलाने का मौसम है,
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रँगों में डूब जाने का मौसम है…🙂
HAPPY HOLI🙏

इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होंठो को तेरे होंठो से मिलाना है…😘😗
Happy Holi Dear…🙏

पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली… 🙂
मुबारक हो आपको ये होली।🙏

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी

आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा

Holi Attitude Status in Hindi

Holi quotes in hindi

रंगो के इस त्यौहार में भीगकर देखो हर रंग अच्छा लगेगा
जो रुठा हो उसे मनाके देखो, रगों का ये त्यौहार और भी खिलेगा

दिल ❤️ ने एक बार और हमारा कहना माना है…
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है…

चलो होली मनायें,चलो एक-दूसरे को रंग लगायें
रंग ना हो तो जीवन फीका सा लगता है
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें

बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे…
Happy Holi

त्यौहार ये रंग का,
त्यौहार ये भंग का,🙂
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का !
होली मुबारक हो…🙏

रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो
एक बात खास हो
सब के दिल में प्यार हो
यही अपना त्यौहार हो.
Happy Holi…

वसंत रुतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हारे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
Happy Holi…

कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे…,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में
होली मुबारक हो मेरी जान

Contents

Holi Status and Quotes for Whatsapp in Hindi
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top