हिचकी का इलाज : हिचकी कोई बीमारी नहीं होती ये केवल एक आदत होती है जो की हमें अचानक हो जाती है, वैसे हमारे जीवन में हिचकी आने का मतलब होता है की कोई हमें याद कर रहा है लेकिन कई अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा इसे ज्यादा घातक नहीं बताया गया | इसिलए हम आपको हिचकी क्यों आती है या इससे बचने के कुछ आसान से तरीके बताते है जिनके माध्यम से अगर आपको हिचकी आ रही है तो आप अपनी हिचकी को तुरंत और आसानी से ठीक कर सकते है तो आप जान सकते है हमारे जड़ी बूटियों के घरेलू इलाज |
यह भी देखे : Ghamori Ka Ilaj
Hichki Ki Wajah
हिचकी की वजह : हिचकी आने की कई वजह होती है इसीलिए हम आपको ऐसे कलूच कारण बताते है जिनसे आपके हिचकी होने के आसार अधिक बढ़ जाते है :
- खाने के बाद पेट से अंगड़ाई लेने से हिचकी होने लगती है |
- गरम तथा ठंडा अचानक खाने से हिचकी होने के आसार होते है |
- मौसम बदलने पर खाना पेट भर के खाने से हिचकी होने लगती है |
- खाना जल्दी-2 खाना खाने के कारण हिचकी होने लगती है |
यह भी देखे : लीवर का आयुर्वेदिक इलाज
Hichki Band Karne Ke Upay In Hindi
हिचकी बंद करने के उपाय इन हिंदी : हिचकी को बंद करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से तरीको की मदद से आप अपनी हिचकी की समस्या को काबू में कर सकते है जिससे की जल्द ही आपकी हिचकी आना बंद हो जाएगी :
- जब कभी हिचकी हो तो आप कम पानी को आराम आराम से पीये जिसे की हिचकी आना बंद हो जाती है |
- मिश्री के रस को धीरे धीरे चूस कर पीये जिससे हिचकी की समस्या में आपको जल्द ही राहत मिलती है |
- अपनी सांसो को रोक कर रखे जिससे की हिचकी की परेशानी में राहत मिलेगी और हिचकी आना बंद हो जाएगी |
- खाना जल्दी-2 खाने से भी हिचकी आ जाती इसीलिए आप खाना धीरे-2 खाने की कोशिश करे |
- काली मिर्च को अपने मुँह में रखे और उसका रस चूसे जिससे की हिचकी आना बंद हो जाएगी |
यह भी देखे : सिगरेट छोड़ने के तरीके
Hiccup Solution In Hindi
हिकुप सॉलूशन इन हिंदी : हिकुप यानि हिचकी अगर आपको हिचकी शिकायत काफी लम्बे समय से और बार-2 आपको हिचकी होती है तो आप हमारे बताये गए कुछ उपचार करे जिससे की आपकी हिचकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी :
शहद
शहद से हिचकी बंद करने के लिए एक चम्मच नीम्बू का रस मिला ले और उसको कहते जिससे की आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी |
टमाटर
हिचकी आने की स्थिति में आप टमाटर को खाये जिससे की हिचकी की शिकायत तुरंत दूर हो जाएगी, और भविष्य में हिचकी आने की सम्भावना दूर हो जाती है |
सिरका
सिरका खट्टा होता है और यह हमारे माइंड को भटकाता है जिससे की हमें होने वाली हिचकी की शिकायत दूर हो जाती है |
You have also Searched for :
hichki kyun aati hai in hindi
hichki rokne ka mantra
hichki reasons
hichki aane ka matlab
hichki meaning
Contents
