हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प फेसबुक : आज के समय में लगभग हर किसी की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होते है इसीलिए उन लोगो को ऐसे कोट्स, स्टेटस, व शायरियो को आवश्यकता पड़ती है जो की उनके प्रेमी के दिल को छू ले | जिसके लिए कई लोग इंटरनेट पर हार्ट टचिंग शायरियो, स्टेटस, मैसेज, एसएमएस व कोट्स की जानकारी पर सर्च करते है जिसके लिए हम भी आपको कुछ दिल छू लेने वाले स्टेटस व कोट्स के बारे में आपको बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है |
यहाँ भी देखे : Whatsapp Status in Hindi Attitude
Heart Touching Quotes In One Line – One Line Heart Touching Quotes In Hindi
Heart Touching SMS
आपको जिससे शिकायत हो, उसकी शिकायत उसी से कीजिए. ऐसा करने से आपकी शिकायत भी दूर हो जाएगी और रिश्ते में कटुता भी नहीं आएगी.
कभी किसी से कोई वादा मत कीजिए, बस वादा किये बिना वादों को निभाने का हुनर सीख जाइए.
अगर आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं, तो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का हुनर सीखिए.
Heart Touching Status for Whatsapp
अगर आप अपने राज खुद किसी और को बता रहे हैं, तो सामने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद मत रखिये कि वह आपके राज किसी और को नहीं बताएगा.
अगर आप हर किसी से प्रतिस्पर्धा करेंगे, तो आप खुद से भी पिछड़ जायेंगे. इसलिए प्रतिस्पर्धा सीमा में रहकर करनी चाहिए.
किसी की जिंदगी में तबतक दखल नहीं देना चाहिए, जबतक उसका असर आपके जीवन पर न पड़े.
Heart Touching Hindi Quotes
अपनी समस्यायों को सुलझाने के लिए किसी और की राह नहीं देखनी चाहिए.
कभी भी किसी के पर्सनल मामलों में न पड़ें.
यहाँ भी देखे : Attitude Quotes In Hindi
Heart Touching Quotes For Lover – Heart Touching Lines By a True Lover
Heart Touching SMS in Hindi
जो व्यक्ति अपने माँ-बाप को नहीं समझ सकता है, वह किसी से प्यार नहीं कर सकता है.
दुनिया में कोई भी ऐसा लड़की या लड़का नहीं होता है, जिसके लिए अपने माँ-बाप को छोड़ दिया जाए.
जिसे तुम्हारी जरूरत न हो फिर भी जो तुमसे रिश्ता निभाए, ऐसा रिश्ता किसी खुशनसीब को हीं मिलता है.
Hindi Heart Touching Status
इस दुनिया की कड़वी सच्चाई यही है कि हम जिसे बहुत ज्यादा चाहते हैं, वो हमसे बहुत दूर चला जाता है.
माता-पिता अपने बच्चों के लिए जितना त्याग करते हैं, बच्चे अपने माता-पिता के लिए कभी भी उतना त्याग नहीं कर सकते हैं.
केवल उसी के लिए अपनी जिंदगी दाँव पर लाइए, जो आपके लिए अपनी जिंदगी दाँव पर लगाए.
Heart Touching Hindi SMS
खाली दिमाग व्यक्ति के व्यक्तित्व का पतन कर देता है.
जो व्यक्ति अपना फायदा देखे बिना दूसरे की मदद करता है, वही सच में अच्छा व्यक्ति है.
Heart Touching Quotes About Friendship
Heart Touching Whatsapp Status
वही व्यक्ति तुम्हारी सबसे ज्यादा कद्र करेगा, जो व्यक्ति तुम्हारे जैसे व्यक्ति से मिलने की भगवान से प्रार्थना कर रहा हो.
अपने बच्चों का अच्छे से लालन पालन वे लोग भी करते हैं, जो अपने माँ-बाप को बोझ समझकर छोड़ चुके होते हैं.
अपने बच्चों का अच्छे से लालन पालन वे लोग भी करते हैं, जो अपने पति या अपनी पत्नी के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते हों.
Hindi Heart Touching Quotes
कशमकश में फंसा रहने वाला व्यक्ति जीवन में कुछ खास नहीं कर पाता है.
दिखावा पतन का कारण बनता है.
शांति और अहिंसा को बरकरार रखने के लिए भी शक्तिशाली होना जरूरी होता है.
Heart Touching Status for Whatsapp
अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हो, तो जिंदगी में केवल खुद पर और भगवान पर निर्भर रहना सीखो.
एकतरफा प्यार को भूल जाना हीं बेहतर होता है.
जो व्यक्ति तुम्हें छोड़कर आगे बढ़ चुका हो, उसके पीछे अपना समय बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए.
यहाँ भी देखे : पॉजिटिव थिंकिंग कोट्स इन हिन्दी
Heart Touching Quotes About Life – Heart Touching Status In Hindi True Life Status
Heart Touching Hindi Status
आँखे खुली जब मेरी तो जाग उठीँ हसरतेँ सारी
उसको भी खो दिया मैँने जिसे पाया था ख़्वाब मेँ.
कैसे छोड दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही, दिल में तो है.
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
Heart Touching Facebook Status
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
अचानक चौंक उठे नीद से हम,
किसी ने शरारत मे कह दिया सुनो वो मिलने आयी है.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
कोशिश तो रोज़ करते हैं के वक़्त से समझौता कर लें,
कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं.
Heart Touching Quotes With Images, Wallpapers, Pictures, Photos
सबको प्यारी हे अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
दिल तो हर किसी के पास होता हैँ,
लेकिन सब दिलवाले नहीँ होते……
क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है
नहीं छोड़ी कमी, किसी भी रिश्ते को निभाने में मैंने,
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया और जाने वाले को रब का वास्ता भी दिया.
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.
मुझे तेरा साथ…जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है…तब तक जिंदगी चाहिये!
यहाँ भी देखे : अनमोल विचार शायरी
Heart Touching Quotes For Her | GF | Girlfriend | Girl
Heart Touching SMS for Girlfriend
घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो,
बस यूँ समझ लीजिये ” ज़िन्दगी ” के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है.
सामने बैठे रहो दिल❤ को करार आएगा..
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा..
आसुं को अपने पलको के पीछे छुपाकर बेठे है,
हसीं का नकाब पहनके गमो को हम छुपाये बेठे है.
Heart Touching Shayari in Hindi
मोहब्बत करने वालों को वक़्त कहाँ जो गम लिखेंगे ए दोस्तों
कलम इधर लाओ इन बेवफ़ाओं के बारे में हम लिखेंगे.
खुदा ने जानबुझ के नहीं लिखा, तुझे मेरी किस्मत में,
कि सारे जहाँ की खुशियाँ, एक ही शख्स को कैसे दे दूँ.
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो.
heart touching quotes in hindi for mother
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी..!!
यहाँ भी देखे : Confucius Quotes In Hindi
Heart Touching Quotes For Him | BF | Boyfriend | Boy
heart touching quotes in punjabi
पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का,
फर्क सिर्फ इतना है कुदरत में पत्ते सूखते हैं और हकीकत में रिश्ते.
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है.
उलझी हू इस कदर मै अपने ही ख्यालो मे,
तुम और ना उलझाओ मुझे अपने सवालो मे.
heart touching quotes in telugu
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
आज उसने एक बात कहकर मुझे रूला दिया,
जब दर्द बर्दास्त नही कर सकते, तो मोहब्बत क्यों की.
किसी ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा अपना कौन हैं,
मैने हँसते हुए कहॉ जो किसी और के लिए मुझे नजर अंदाज़ ना करे.
heart touching quotes in hindi.com
प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही
तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.
यहाँ भी देखे : अल्बर्ट आइंस्टीन के महान विचार
2 Lines Heart Touching Quotes In Hindi
heart touching quotes in hindi hd
ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
बात वफाओँ की होती तो कभी ना हारते हम दोस्तों,
खेल नसीबोँ का था भला उसे कैसे हराते.
मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए.
ये चालाकियाँ कहा मिलती है कोई बताओ यारों,
हर कोई ठग लेता है जरा सा मीठा बोलकर.
कीचड़ में पैर रखोगे तो धोना ही पड़ेगा और
बेवफा से- प्यार- करोगे ~तो-रोना- ही- पड़ेगा.
देखो तो सही उनकी चाहत में क्या नोबत आ गई ये हवा भी अब ताना मार ने लगी की
तुम तडपते रहे गऐ और मैं तो उन्हें छु कर आ गई.
Heart Touching Quotes For Best Friend
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है के,
साथ तुम्हारा हो ओर ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.
तेरे मेरे दरमियाँ जो फासला है,
वो तेरी साजिश है या खुदा का फैसला है.
यहाँ भी देखे : William James Quotes in Hindi
Heart Touching Quotations – 140 Character Whatsapp Status
वो दिल में है, धड़कन में है,रूह में है,
सिर्फ “किस्मत” में नही, तो ख़ुदा से गिला कैसा ?
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.
क्या लिखूं अपनी…जिंदगी के बारे में ऐ_दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गये….जो मेरी जिंदगी हुआ करते थे.
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !
हर किताब में हर सवाल का जवाब होते हैं लेकिन
जिन्दगी की किताब में जवाब कम सवाल जादा होते हैं.
पहले लडना, रुठना, मनाना, रोज का काम था दोस्तो,
अब तो पहली तकरार ही रिश्ते खत्म कर देती है.
छु कर काँटों को – मैंने बताया उसे,
ऐसे ही चुभता है मुझे – ये बदला हुआ सा लहज़ा तेरा.
Contents
