Internet

Hacker Kaise Bane

हैकर कैसे बने : हैकिंग एक ऐसा शब्द है जो की इंटरनेट की दुनिया से ताल्लुक रखता है इसमें इंटरनेट की सभी जानकारी होती है इसके अलावा साइबर हब का पूरा काम इसमें किया जाता है | कई लोगो को कंप्यूटर से रिलेटेड काम करने में मज़ा आता है तो यह फील्ड उन्ही लोगो के लिए है अगर आप एक हैकर के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जानकारी देते है की किस तरह से आप एक हैकर बन सकते है और हैकर बनने के लिए आपको क्या-2 करना होगा ? इसकी स्टेप बय स्टेप जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़े और हैकर बनने के तरीके के बारे में जाने की की हैकर बनने के लिए आपको क्या करना होता ? किस तरह से अपनी तयारी करनी होती है ?

यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi

Hacker बनने के लिए क्या करे

Hacker Banne Ke Liye Kya Kare : अगर आप हैकर बनना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार हैकिंग की पूरी जानकारी पा सकते है और हैकर बनने की टिप्स भी जान पाएंगे :

प्रोग्रामिंग सीखे
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की जानकारी होना आवश्यक है इसके लिए आप किसी भी कंप्यूटर कोचिंग से प्रोग्रामिंग C, C+ और Java की कोचिंग ले सकते है जिसके द्वारा आपको इनकी जानकारी हो जाएगी और आप इसे सीख कर हैकिंग की दुनिया में कदम रख सकते है | कंप्यूटर लैंग्वेज अलग होती है जो की इन्ही प्रोग्राम्स द्वारा आपको सिखाई जाती है |

UNIX/LINUX सीखे
UNIX/LINUX सीखे बिना कोई भी व्यक्ति हैकर नहीं बन सकता | linux ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो हमारे कम्प्यूटर्स को बेहतरीन सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है इसीलिए लिनक्स की सिक्योरिटी तोडना आप सीखते है तो आप एक हैकर बन सकते है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी नॉलेज ले
अगर आप हैकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे ज्यादा जरुरत है की आप ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे ज्यादा नॉलेज रखे | क्योकि कोई भी कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से ऑपरेट होता है अगर आप उसे चलाना सीख गए उसकी पूरी जानकारी बटोर ली तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होता है |

यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

Hacker बनने के लिए क्या करे

Computer Hacker Course In Hindi

कंप्यूटर हैकर कोर्स इन हिंदी : किसी भी कंप्यूटर को हैक करने के लिए कई कोर्स होते है जिनकी मदद से आप हैकिंग के फील्ड में जा सकते है आपको केवल यह सब किसी भी कंप्यूटर कोचिंग से सीखना होगा :

Cryptography सीखे
Cryptography एक स्टडी होती है जो की हैकर बनने के लिए की जाती है क्योकि अगर आप किसी नेटवर्क को हैक करना चाहते है तो उस नेटवर्क को तोड़ने के लिओए आपको उसका पासवर्ड तोडना होगा उस पासवर्ड तोड़ने वाली इनफार्मेशन को Encrypted कहते है इसीलिए आप क्रिप्टोग्राफ़ी की ज्यादा से ज्यादा नॉलेज रखे |

नेटवर्किंग कांसेप्ट के बारे में जानकारी रखे
हैकर बनने के लिए आपको नेटवर्किंग की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है क्योकि हैकिंग पूरी नेटवर्किंग से ही सम्बंधित है इसीलिए आप नेट्वोर्किंग के बारे में पूरी जानकारी रखे ऐसा करने से आपको हैकिंग करने में आसानी रहेगी और नेटवर्किंग की जानकारी होने की वजह से टेक्नोलॉजी का सभी काम सीखने लगेंगे |

एक्सपेरिमेंट करते रहे
किसी भी काम को सीखने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी एक्सपेरिमेंट करना होता है इसीलिए आप नेटवर्किंग या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में जो भी सीख रहे है उसका एक्सपेरिमेंट करते रहे ऐसा करने से आपकी प्रैक्टिस भी होती रहेगी और आपको नयी-2 चीज़ो का ज्ञान भी होने लगेगा |

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top