Internet

Google Map को बिना इंटरनेट के कैसे यूज़ करे – How To Use Google Maps Without Internet

Google Map Ko Bina Internet Ke Kaise Use Kare – हाउ टू यूज़ गूगल मैप्स विदाउट इंटरनेट : आज के समय में जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है वह व्यक्ति गूगल मैप का प्रयोग करता होगा लेकिन गूगल मैप का प्रयोग ऑनलाइन ही कर सकते है और बहुत कम लोगो को इसके बारे में पता होता है की गूगल मैप को हम ऑफलाइन भी चला सकता है | इसीलिए अगर आप भी जानना चाहते है की गूगल मैप को आप ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के किस प्रकार से यूज करेंगे तो इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है |

यहाँ भी देखे : Website Ki Traffic Kaise Badhaye

Google Map Ko Offline ya Bina Internet Ke Kaise Istemal Kare

गूगल मैप को ऑफलाइन या बिना इंटरनेट के कैसे इस्तेमाल करे : आपने कई बार देखा होगा की हम कही बाहर जाते है तो नेविगेशन करने के लिए हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते है लेकिन कभी-2 हमारा इंटरनेट काम करना बंद कर देता है तो हमें हमारे स्थान पर पहुँचने में दिक्कत आती है | इसीलिए आप चाहे तो गूगल मैप को बिना इंटरनेट के कनेक्शन के भी यूज़ कर सकते है लेकिन उसके लिए पहले आपको अपने मैप को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए जाने की किस प्रकार से बिना इंटरनेट के मैप को इस्तेमाल करेंगे ?

How To Use Google Maps Without Internet

यहाँ भी देखे : Free Website Blog Kaise Banaye

Google Maps Offline Kaise Use Kare

गूगल मैप्स ऑफलाइन कैसे यूज़ करे : नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना इंटरनेट के इस्तेमाल किये या ऑफलाइन भी यूज़ कर सकते है :

  1. सबसे पहले आपको Google मैप की एप्लिकेशन को खोलना होगा |
  2. उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन में वह क्षेत्र या स्थान ढूँढना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं |
  3. यदि आपने किसी विशेष स्थान की खोज की है, तो नाम के साथ एक बार नीचे दिखाई देना चाहिए। यदि नहीं, तो मैप को दिखाने के लिए उस मैप में कहीं किसी भी जगह पर प्रेस करके रखें। अगर आप चाहते है की अधिक विकल्प प्रदर्शित हो तो उसके लिए उस पर टैप करें |
  4. उसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा |
  5. अब आप डाउनलोड क्षेत्र बड़ा या छोटा बना सकते हैं, ज़ूम-इन-ज़ूम इन और आउट कर सकते हैं |
  6. अपने सिलेक्शन के बाद, निचले-दाएं कोने में “डाउनलोड” बटन दबाएं |
  7. एक बार आपका मैप या नक्शा डाउनलोड हो जाने पर आप नेविगेट कर सकते हैं और दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं बस याद रहे की हर सुविधा वहां वैसी नहीं होगी, जैसा कि हमने पहले बताया था |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top