Internet

Google Chrome Ki 10 Tips And Tricks

गूगल क्रोम की 10 टिप्स एंड ट्रिक्स : गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसके पास हर तरह की जानकारी होती है और इसीलिए अब गूगल ने अपना खुद का ब्राउज क्रोम लांच किया | गूगल क्रोम बहुत हेल्पफुल है और जिसके फीचर्स बेहद शानदार है | लेकिन गूगल क्रोम के कई ऐसे फीचर्स जो शायद आपको नहीं पता होंगे आप उनकी मदद से अपना काम को काफी आसान बना सकते है इसीलिए हम आपको गूगल क्रोम की ट्रिक्स बताते है जो हमारे काम में काफी मदद करती है और हमें हमारे काम में सहायता प्रदान करती है जिससे की काम में समय की बचत होती है |

यह भी देखें: फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं

Google Chrome Features List

गूगल क्रोम फीचर्स लिस्ट : गूगल क्रोम के कई तरह के फीचर्स होते है जिनमे से कुछ फीचर्स की जानकारी हमने आपको बताई है जिन्हे आप अपने क्रोम ब्राउज़र में इस्तेमाल कर अपने काम को आसान बना सकते है :

#1. कैलकुलेटर की तरह यूज़ कर सकते है

गूगल क्रोम ब्राउज़र को आप कैलकुलेटर की तरह यूज़ कर सकते है इसके लिए आप जो भी कैलकुलेट करना चाहे उसे क्रोम की सर्च ऑप्शन में जैसे 25 + 10 = लगाए तो आटोमेटिक कैलकुलेट होकर 35 नीचे लिखा हुआ आ जायेगा |

#2. गूगल क्रोम गेम

गूगल में एक गेम आता है जो की नेटवर्क लॉस्ट होने पर आटोमेटिक प्ले हो जाता है जब आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर नेटवर्क नहीं होंगे और आप क्रोम ओपन करेंगे तो आटोमेटिक गेम ओपन हो जायेगा जिसे आप स्पेस के बटन दबा कर स्टार्ट कर सकते है केवल Spece Key से ही वो गेम यूज़ होगा |

#3. कॉपी एंड सर्च ऑप्शन

गूगल ने यह ऑप्शन समय की बचत करने एक लिए डाला है इसकी सहायता से समय की काफी बचत होती है इसके लिए आप जब काम कर रहे है और बीच में आपको किसी वेबसाइट या किसी वर्ड का नाम दिया हो जिसे आप गूगल पर सर्च करना चाहते है तो पहले आप उसे आप कपय करते उसके बाद नए तब को ओपन करके उसमे सर्च करते लेकिन अब आप केवल यूज़ वर्ड या वेबसाइट को कॉपी करे उसी पेज पर राइट क्लिक करे उस पर ऑप्शन आएगा Search Google तो आप उस पर क्लिक कर दे आटोमेटिक गूगल पर वह सर्च हो जायेगा |

यह भी देखें: वेबसाइट से कमाई कैसे करे

Google_Chrome_Features_List

#4. यूनिट कनवर्टर

अधिकतर हमें किसी भी यूनिट को कन्वर्ट करने में दिक्कत आती है इसीलिए अब आप क्रोम की सहायता से यूज़ आराम से कन्वर्ट कर सकते है इसके लिए आप जो भी यूनिट कन्वर्ट करना चाहते है उस यूनिट को सर्च ऑप्शन लिख कर जिस यूनिट में कन्वर्ट करना चाहते है (1 KG To GM , 10 KM To M) इस तरह से लिखिए आटोमेटिक पूरी कैलकुलेशन कन्वर्ट होकर आ जाएगी |

#5. वीडियो प्लेयर बना सकते है

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आप जिस किसी भी वीडियो को प्ले करना चाहते है उस वीडियो को उठा कर नए टैब पर ड्राप करदे अपने आप ही वो वीडियो नए टैब में प्ले हो जाएगी इसके लिए आपको किसी भी अन्य वीडियो प्लेयर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

#6. इमेज व्यूअर बना सकते है

अन्य ब्राउज़र में आप किसी भी टाइप के फोटो को देख नहीं सकते लेकिन क्रोम में आपका फोटो चाहे किसी भी टाइप का हो आप उसको पकड़ कर नए टैब में ड्राप कर दीजिये आटोमेटिक बिना किसी इमेज व्यूअर के आप अपनी कोई भीमगे को देख सकते है |

#7. टास्क मैनेजर का यूज़

गूगल क्रोम का सबसे अधिक अच्छा फीचर है खुद का टास्क मैनेजर कभी-2 हमारा कंप्यूटर स्लो होने या अधिक ज्यादा टैब ओपन होने की वजह से हैंग हो जाता है जो की हम डायरेक्ट बंद नहीं कर पाते है | तो अब SHIFT + ESC दबा कर टास्क मैनेजर ओपन करके जो भी टैब बंद करना चाहे उसे End Process पर क्लिक करके बंद कर सकते है |

यह भी देखें: कीवर्ड रिसर्च कैसे करे

#8. क्रोम की थीम भी चेंज कर सकते है

वैसे तो क्रोम की खुद की डिफ़ॉल्ट थीम है लेकिन अगर आप चाहे तो अपनी मनपसन्द THEME लगा सकते है इसके लिए आप गूगल क्रोम की setting में जाकर Get Theme पर क्लिक करे | जब आप उस पर क्लिक करते है तो आपको बहुत सारे थीम मिल जाते है आप जो भी थीम लगाना चाहे आप यूज़ Add To Chrome पर क्लिक करके ऐड कर सकते है आपकी वो थीम क्रोम में सेव हो जाएगी |

#9. किसी भी वेब पेज को बुकमार्क बना सकते है

अगर आप किसी वेबसाइट का अधिक यूज़ करते है और आप चाहे की वह वेबसाइट आपके क्रोम में सेव रहे तो इसके लिए उस वेबपेज को ओपन करे और सबसे ऊपर राइट साइड पर स्टार का साइन बना होगा उस पर क्लिक कर दे | क्लिक करने के बाद (अगर आप चाहे तो उसका नाम भी चेंज कर सकते है) Done पर क्लिक कर दे आपका वह वेबपेज सेव हो जायेगा |

#10. वॉइस सर्च का ऑप्शन

अगर आप कुछ ऐसी चीज़ सर्च करना चाहते है जिसे टाइप करने एम् बहुत समय लगेगा या आपको उसकी स्पेलिंग नहीं पता तो इसके लिए क्रोम में Voice Search का ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप आसानी से उस पर क्लिक करके कुछ भी चीज़ को सर्च कर सकते है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top