शायरी (Shayari)

Good Morning Shayari

गुड मॉर्निंग शायरी : आप सुबह-2 जागते है और कोई आपका दोस्त, रिश्तेदार, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपको गुड मॉर्निंग मैसेज करे तो अब आप उनका रिप्लाई करे अपनी दिल छूने वाली शायरियो के साथ या इसके अलावा आप किसी को जिसे आप अपनी शायरियो से इम्प्रेस करना चाहे तो उनको गुड मॉर्निंग विश के साथ-2 शायरियाँ भी भेजे इसके अलावा आप अलग-2 भाषाओ में भी पंजाबी शायरी और मराठी शायरी भी भेज सकते है |

यह भी देखे : Islamic Shayari

Good Morning Shayari in Hindi for Friends

अपने दोस्तो को गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी फॉर फ्रेंड भेजना चाहे तो यहाँ से भेजे और पाए मस्त शायरियाँ good morning shayari in hindi 140 शब्दो में :

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा.

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

यह भी देखे : दो लाइन के शेर

Romantic Good Morning Shayari for Boyfriend

अपने बॉयफ्रेंड को गुड मॉर्निंग शायरी के लिए आप भेजे आप रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी फॉर बॉयफ्रेंड जिसमे की आपको मिलती है मज़ेदार शायरियाँ good morning shayari in english में भी :

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।

‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं, ‘नम्रता’ मान देती हैं,
और ‘योग्यता’ स्थान देती है !
पर तीनो मिल जाए तो, व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!
सुप्रभात

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.

Good Morning Shayari in Hindi for Friends

Good Morning Shayari with Images

अगर आप व्हाट्सएप्प पर अपने किसी दोस्त को गुड मॉर्निंग शायरी भेजना चाहे तो गुड मॉर्निंग शायरी विद  इमेज से भेज सकते है इसके साथ आपको good morning hindi shayari photo और good morning love shayari image भी मिलते है तो आज ही शेयर करे :

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो.

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया !!

Good Morning Shayari with Images

आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते…

अर्ज किया है,
चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है…

यह भी देखे : Basant Panchami Shayari

Good Morning Shayari in Hindi Font

गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी फॉण्ट यानि हिंदी फ़ॉन्ट्स में आप अपने लिए शायरियाँ जान सकते है आज ही अपने दोस्तो को भेजे और पाए फनी शायरिया भी :

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया…

आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये,
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये…

ना मंदिर, ना भगवान,
ना पूजा, ना स्नान
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यारा सा SMS अपने दोस्तों के नाम…

नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए
ढेर सारी खुशियाँ लेकर,

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top