जीमेल के सारे मेल एक साथ डिलीट कैसे करे : जीमेल अकाउंट पर हमें मेल प्राप्त होते है अधिकतर जीमेल आईडी का प्रयोग प्रोफेशनल वर्क के लिए ही किया जाता है | प्रोफेशनल वर्क में इतना काम होता है की हमारी मेल आइडे पर बहुत ज्यादा मेल्स इकट्ठी हो जाती है जिसमे की कई मेल तो हमारे काम की होती है और कही अनयूज होती है इसीलिए हमें उन मेल को डिलीट करना पड़ता है | क्या आप जानते है की एक साथ कई मेल या सारी मेल को किस तरह से डिलीट करते है अगर आप इसके बारे में जानकारी पाना चाहते है तो हम आपको बताते है की कैसे उन सभी मैसेज को डिलीट करेंगे |
यहाँ भी देखे : Fake Email Address Kaise Banaye
Gmail Me All Useless Mails Ko One Click Me Delete Kaise Kare
जीमेल में आल यूजलेस मेल्स को वन क्लिक में डिलीट कैसे करे : जीमेल की सभी मेल्स को एक क्लिक में डिलीट कर सकते है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है की एक क्लिक में ही किस तरह से करते है तो इसके लिए वैसे तो कई तरीके होते है लेकिन हम आपको एक आसान सा तरीका बताते है जिसकी मदद से जीमेल के सभी मेल आसानी से डिलीट हो जाएगी |
यहाँ भी देखे : Android Phone Ke Liye Security Tips
How To Delete Inbox Mail
हाउ टू डिलीट इनबॉक्स मेल : नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी मेल अकाउंट के सभी मेल को आसानी से डिलीट कर सकते हो :
Step 1 : सबसे पहले आपको आपने कंप्यूटर या मोबाइल में अपना जीमेल अकाउंट लॉगिन करना है |
Step 2 : उसके बाद आपको अपना Inbox ओपन करना है |
Step 3 : उसमे आपको Select का ऑप्शन आता है उसमे आप मल्टीपल मैसेज को सेलेक्ट कर सकते है व टिक कर सकते है तो आप जितने मैसेज को डिलीट करना चाहे उतने मैसेज टिक कर दीजिये |
Step 4 : उसमे आपको Delete का Logo दिखाई देता है आपको उस पर क्लिक कर देना है |
Step 5 : जब आप उस पर क्लिक करते है तभी आपके द्वारा सेलेक्ट की हुई सभी मेल डिलीट हो जाती है |
ऊपर बताई गयी तरीके के अनुसार आप अपनी जीमेल अकाउंट के सभी मेल्स को एक क्लिक में डिलीट कर सकते हो | अगर आप इससे सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए हमारी वेबसाइट की अन्य पोस्ट को पढ़ते रहे |
Contents
