जीमेल को कौन नहीं जानता ? आज के समय में Gmail दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाले मेलिंग सर्विस है| गूगल ने Gmail को सन 2004 में लॉन्च किया था। Gmail आपको मेल इनबॉक्स में 1 GB की स्टोरेज स्पेस देता है| Gmail themes ने भी बोरिंग ब्लैक एंड वाइट बकरौन्द से छुटकारा पाने के लिए कई सारी थीम्स को प्रदान कर के एक अच्छा काम किया है|
How to put your own picture on gmail background in Hindi
अब Gmail आपको काफी सारी थीम्स प्रदान करता है जिससे की आपका मेलबॉक्स बिलकुल भी बोरिंग नहीं लगता है| आप अपने जीमेल इनबॉक्स पर अपनी मनपसंद इमेज यानी की वॉलपेपर भी लगा सकते हैं| आइये अब हम जानते हैं की अपने जीमेल इनबॉक्स में कैसे अपना पसंदीदा बैकग्राउंड लगाएं:
Gmail Background image कैसे लगाए – Steps
Step 1: सबसे पहले Gmail खोलें और ड्रॉप-डाउन मेनू खोलने के लिए गियर बटन पर क्लिक करें और Themes पर क्लिक कर उसे चुनें।
Step 2: Theme settings में, Light and Dark ऑप्शन को खोजने के लिए custom themes ऑप्शन पर स्क्रॉल करें। अब इधर से आप वह इमेज चुनें जिसको की आप अपनी image selection frame में खोलना चाहते हैं।
Step 3: आप इधर से Picasa के यूज़र्स से पब्लिक फोटो के लिए आवेदन कर सकते हैं, या फिर आप अपनी खुद की Picasa/Google+ अकाउंट से की iamges युसे कर सकते हैं। यदि आप इंटरनेट से कोई भी फोटो/इमेज का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग करने के लिए सीधे URL भी पेस्ट कर सकते हैं। आप अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क से भी कोई भी पिक अपलोड कर सकते हैं|
Step 4: बस अब आपकी फोटो या मागे आपके जीमेल इनबॉक्स के wallpaper यानी की background पर सेट हो जाएगा। इसमें light and dark ऑप्शन का बैकग्राउंड इमेज के साथ कोई मतलब नहीं है| अगली बार जब आप background image बदलना चाहते हैं, तो theme window में अपनी Change your background image लिंक पर क्लिक करें।
ऊपर दिए हुए सुझाव व तरीको का अच्छे से पालन करने से आप के सफलतापूर्वक अपना gmail background change यानी बदल सकते हैं | आशा है आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, ज़्यादा जानकारी के लिए पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट|
Contents
