कोट्स (Quotes)

जॉर्ज वाशिंगटन के अनमोल विचार

George Washington Ke Anmol Vichar : अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का जन्म 22 फरवरी सन 1732 में हुआ था इन्होने अमेरिकी सेना का नेतृत्व भी किया और अमेरिकी क्रांति में विजय भी प्राप्त की इसीलिए आज भी जॉर्ज वाशिंगटन का नाम पूरे अमेरिका में हर कोई जानता है और उनका सभी लोग जय-जयकार करते है | इसीलिए हम आपको जॉर्ज वाशिंगटन द्वारा कहे गए कुछ महत्वपूर्ण कोट्स बताते है जिनकी मदद से आप वाशिंगटन जी द्वारा भी काफी जानकारी पा सकते है |

यह भी देखे : विवेकानंद के अनमोल वचन

जार्ज वाशिंगटन के प्रेरणादायक कथन

George Washington Ke Prernadayak Kathan : जॉर्ज वाशिंगटन ने कुछ महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कथनो के बारे में जानने के लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़े और उनसे काफी कुछ भी जाने :

मैंने अपने अनुभवों से ये सिखा है कि कभी भी किसी काम को करने के लिए अगर कोई एक आदमी पर्याप्त है, तो दो व्यक्तियों द्वारा वो बदतर तरीके से होता है, और अगर तीन या अधिक लोग लगा दिए जाए तो शायद ही पूरा हो पाता हैं

यदि बोलने की आज़ादी हम लोगों से छीन ली जाये तो शायद हम गूंगे और मौन बनकर उसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे, जैसे कि किसी भेड़ को बलि के लिए ले जाया करते हैं

बेकार का बहाना बनाने से बढ़िया तो है बहाना ही ना बनाना.

अनुशासन सेना की आत्मा समान हैं. यह एक छोटी संख्या को भी भयंकर बना देती है, तो वही कमजोरो को सफलता और सभी को पूर्ण रूप से सम्मान भी दिलाती हैं

बुरी संगत में रहने से बढ़िया तो हम अकेले ही रहे.

मेरी पहली इच्छा हमेशा से यही रही है, मानवजाति के इस प्लेग को इस धरती से ख़त्म करना

एक दिन ये जरुर होगा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह, संयुक्त राज्य यूरोप भी होगा

मैं आज के हालात देख कर ये कह सकता हूँ कि मेरे अलावा कोई भी ऐसा व्यक्ति अभी तक जीवित नहीं हुआ है, जो पूरी इमानदारी के साथ इस दास-प्रथा का अंत करने की योजना अपनाने को तैयार हैं

अपने दिल को हर किसी की परेशानी या दुखदर्द को महसूस करने दीजिये, और अपने हाथो को अपने बटुए के हिसाब से हमेशा आगे बढ़ने दीजिये

संविधान वो लीडर है जिसकी राह मैं कभी नही छोडूंगा

केवल कुछ लोगों में ही सबसे ऊँची बोली लगाने वालो से बचने के गुण होते हैं

अगर मानवजाति को अपने आप पर ही छोड़ दिया जाये, तो वो शायद खुद पर भी कभी शासन करने योग्य नहीं होगी

किसी भी व्यक्ति को कोसना और कसम खाना इतना गिरा हुआ काम है कि सभी समझदार और चरित्रवान व्यक्ति इस चीज़ से नफरत करते हैं

आज़ादी जब अपनी जड़ मजबूत करने लगती है, तो वो एक तेजी से बढ़ रहे पौधे के समान हो जाती हैं

किसी भी काम के व्यक्ति के साथ आपकी बातचीत पूरी तरह संक्षिप्त और अच्छी होनी चाहिए

अपने दिल में अंतरात्मा की चिंगारी जिन्दा रखने के लिए, हमेशा मेहनत करते रहो

जब हमने कभी सैनिको की कल्पना की, तो इसका मतलब यह भी है कि सभी नागरिक भी इसके अंतर्गत आते हैं

जहाँ सच सामने लाने के लिए परेशानी उठानी पड़े, तो समझलो अंत में सत्य की ही जीत होगी

जॉर्ज वाशिंगटन के अनमोल विचार

यह भी देखे : थॉमस एडिसन कोट्स इन हिंदी

George Washington Hindi Quotes

जॉर्ज वाशिंगटन हिंदी कोट्स : संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन जी ने कई बेहतरीन कथन कहे है जिन कथनो को जानने के लिए आप हमारी इस जानकारी को पढ़े और जाने :

सभी देशो के साथ अच्छे सम्बन्ध और न्याय की भावना रखे. सभी के साथ शांति एवं प्रेमपूर्वक सम्बन्ध स्थापित करे

हमेशा दिखावटी देशप्रेमी बनने से बचे

चलिए एक ऐसा स्तर बनाए जिस पर बुद्धिमान और ईमानदार चल सकें, बाकि भगवान के हाथ में हैं

सच्ची दोस्ती बस एक धीमी गति से उगने वाला पौधा है, और कोई इस पद का अगर हक़दार बनना चाहे तो उससे पहले उसे अपने दुश्मनों के झटको से गुजरना और उसे सहना पड़ेगा

अनुभव हमे यह सिखाता है कि ज़मीन पर कब्जे के बाद दुश्मन को हटाने से बढ़िया तो उसे कब्ज़ा करने से पहले ही रोक देना हैं

सरकार केवल तर्कपुरित नहीं, वह सुवक्ता भी नहीं, वह बस ताकत है. आगा की तरह, वह एक खतरनाक नौकर है और एक भयानक मालिक भी

अगर आप अपनी प्रतिष्ठा का सम्मान करते है तो अच्छे गुंडों की बजाय अच्छे लोगों के साथ जुड़िये. क्योंकि बुरी संगत के साथ रहने से अच्छा तो यही है कि आप एक अच्छे व्यक्ति बनकर अकेले ही रहिये

ख़ुशी और हमारे सभी कर्तव्य एक दुसरे से पूरी तरह जुड़े हुए हैं

वह समय बहुत ही करीब आ चूका है, जब पता चल जयेगा कि अब अमेरिकी स्वतंत्र होंगे या फिर गुलाम

बिना ईश्वर और बाइबिल के देश पर सही ढंग से शासन करना असंभव हैं

लगभग सभी के साथ विनम्र रहे, पर कुछ के साथ ही घनिष्ट व्यवहार करे, और इन कुछ लोगो पर भी पूरा विश्वास करने से पहले उन्हें अच्छी तरह जांच लीजिये

मेरी माँ जिसे मैंने देखा सबसे खूबसूरत महिला थीं. मैं आज जो भी हूँ अपनी माँ के कारण ही हूँ. मैं अपने जीवन में मिली सभी सफलता का श्रेय अपनी माँ से मिली नैतिक, बौद्धिक व शारीरिक शिक्षा को देता हूँ

मेरी सर्वप्रथम इच्छा मानवता के प्लेग यानि युद्ध को इस धरती से ख़त्म करने की है

हमारी राजनीतिक व्यवस्था का प्रमुख स्तम्भ लोगों को अपनी सरकार के संविधान को बदलने का अधिकार है

खुद को कोसना और कसम खाना इतना तुच्छ और गिरा हुआ काम है कि कोई भी समझदार और चरित्रवान व्यक्ति इससे नफरत करता है

हर किसी के साथ विनम्र रहे, पर कुछ ही के साथ नजदीक रहे और इन कुछ को अपना बनाने से पहले अच्छी तरह परख लें

चिंता का ब्याज उन लोगों द्वारा भुगतान किया जाता है जो उधार में मुसीबत लेते हैं

मानवजाति को अगर स्वयं पर भी छोड़ दिया जाये तो वह खुद पर भी शासन नहीं कर सकती

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top