गठिया का इलाज : आज के समय में गठिया एक बहुत ही आम बीमारी है यह इस बीमारी के लक्षण हमारे जोड़ो, कूल्हों, तथा घुटनो में दर्द व सूजन हो जाती है वैसे तो यह दर्द आम होता है लेकिन इस दर्द में रोगी के एक असहनीय भयंकर दर्द होता है उसके बाद यह लक्षण गठिया का रूप ले लेता है इसीलिए हम आपको ऐसे कुछ घरेलु इलाज बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से इस बीमारी को जड़ से ख़त्म तो नहीं लेकिन इस बीमारी में काफी हद तक आराम मिल जायेगा | वैसे कई और जड़ी बूटी के इलाज ऐसे होते है जिनकी मदद से आप इस बीमारी को जड़ से ख़तम कर सकते है लेकिन जो उपचार हम आपको बता रहे है यह भी काफी महत्वपूर्ण है |
यह भी देखे : Ghamori Ka Ilaj
Gathiya Bai Ke Lakshan
गठिया बाय के लक्षण : अगर किसी व्यक्ति को गठिया रोग है और उसको इसकी जानकारी नहीं है तो हम आपको गठिया बाय के लक्षण बताते है जो की आपके गठिया होने पर होते है :
- घुटने पर सूजन आना
- घुटनो मे दर्द
- पैरो के पंजो में दर्द
- कंधो में दर्द होना
- जकड़न
यह भी देखे : Hichki Ka Ilaj
Ayurvedic Treatment For Gathiya In Hindi
शहद
शहद से गठिया का इलाज संभव है इसके लिए आप शहद में दालचीनी मिलाये और उस मिश्रण को सप्ताह में 3 से 4 बार खाये जिससे की आपको गठिया के दर्द में भी राहत मिलेगी |
लहसुन
गरम दूध में लहसुन की कलियों को मिलाये और मिश्रण का सेवन करने से गठिया की बीमारी में राहत मिलता है और दर्द भी कम होता है |
अदरक का तेल
गठिया में हमारे पैरो के जोड़ो में बहुत तेज़ दर्द होता है इसके लिए आप अदरक के तेल की मालिश जोड़ो पर करे इससे इस बीमारी में राहत मिलती है |
यह भी देखे : एड़ी का दर्द का इलाज
Gathiya Rog Treatment
हल्दी
हल्दी एक एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट है जो की हमें काफी तरह के रोगो में असर पहुँचती है इसके लिए आप हल्दी को पीस कर सूजन वाले स्थान पर लगा सकते है या चाहे तो हल्दी का दोष भी पी सकते है |
सेंधा नमक
सेंधा नमक से दर्द दूर होते है इसके लिए आप पानी को गुनगुना करके उसमे सेंधा नमक और एक चम्मच निम्बू मिला ले और इस पानी को रोज़ाना पीये जिससे की आपको इसका फल बहुत जल्दी मिलेगा |
मछली का तेल
मछली के तेल में ओमेगा 3 एसिड होता है जो की हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता है इसीलिए आप मछली के तेल की सब्जी बना सकते है या फिर उस तेल को पी भी सकते है |
You have also Searched for :
gathiya rog medicine
gathiya rog me parhej
gathiya treatment in homeopathy
gathiya disease in english
gathiya recipe in hindi
Contents
