सेहत

Ganjapan Ka Ilaj

गंजापन का इलाज : आजकल के समय में हम अपने चेहरे से सम्बंधित कई तरह कि समस्याओं से घिरे होते है इसीलिए उनमे से एक समस्या हमारी बालो कि भी आती है | क्योकि बालो से ही हमारा चेहरा का आकर्षण बना रहता है इसीलिए समय से पहले बालो का झड़ना, गंजापन आ जाना ये बहुत बड़ी समस्या है | जिसके लिए आप अपने बालो को काला भी कर सकते है आपको हमारे कुछ ब्यूटी टिप्स का इस्तेमाल करना होगा जिनसे जड़ी बूटियों कि सहायता से आप अपने फेस का आकर्षण बनाये रख सकते है | तो आज आप हमारे इस आर्टिकल में गंजापन को दूर करने के उपायों के बारे में पढ़ सकते है कि किस तरह से आप अपना गंजापन को दूर करेंगे |

यह भी देखे : दाद का इलाज

Ganjapan Dur Karne Ka Tarika

अरंडी का तेल
अरंडी के तेल कि मदद से आपके बालो का गंजापन दूर हो जाता है इसके लिए आप अरंडी के तेल का प्रयोग करे, आप अपने बालो को बढ़ाने के लिए रोज़ रात को सोने से पहले अरंडी के तेल की मालिस अपने बालो पर करे |

अंडे की जर्दी
बालो में मज़बूती लाने के लिए ध्यान रखे की अंडे की जर्दी में शहद मिला कर अपने बालो में लगाए और 1 घंटे तक बालो में लगा रहने दे, 1 घंटे बाद बालो को धोले जिससे आपके बालो में मज़बूती आएगी और बालो का गंजापन दूर हो जायेगा |

मुलेठी और केसर
मुलेठी हमारे गंजापन को दूर करने में बहुत सहायक होती है इसके लिए आपको मुलेठी में दूध और केसर मिला कर एक पेस्ट बना कर रात भर रख दीजिये और सुबह उसे अपने सर पर लगा लीजिये आपके सर का गंजापन दूर हो जायेगा |

यह भी देखे : Nimoniya Ka Ilaj

Ganjapan Dur Karne Ka Tarika

Baal Ugane Ka Tarika In Hindi

प्याज
प्याज खाने में स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ-साथ ही इसके इस्तेमाल से आप अपने गंजेपन की समस्या से भी छुटकारा भी पा सकते है | जी हाँ दोस्त ये दादी माँ का के नुस्खे में भी बताया गया है कि प्याज को पीस के उसका रस बालो की जड़ो में लगाने से आपके बाल मजबूत घने और तेजी से उगने लगते है|

नारियल तेल
अगर आप नहाने के बाद कोई तेल इस्तेमाल नहीं करते तो अबसे ध्यान रखे की नहाने के बाद बरियल के तेल को अपने बालो में लगाए और रात में नारियल के तेल की मालिश अपने बालो में करे जिससे आपके बाल सफ़ेद नहीं होंगे और गंजापन भी दूर हो जायेगा |

यह भी देखे : Harniya Ka Ilaj

Ganjapan Khatam Karna

कपूर
कपूर एक खुशबूदार जड़ीबूटी है, और इसके प्रयोग से आप अपने बालो का झड़ना आसानी रोक सकते है | इससे बालो में लगाने के लिए चार चम्मच दही में चार चम्मच कपूर मिलाकर बालो में लगाए| इस परिक्रिया से आपके सिर में नए बाल उगने लगेंगे|

सेब का सिरका
सेब का सिरका एक नेचुरल और कर्मयोगी तरीका है गंजेपन की समस्या के लिए | ये एक नेचुरल कंडीशनर है जिसका इसतमाल से आप जल्दी ही फर्क देख सकते है | इसे बस हफ्ते में तीन बार लगाए उसके बाद अपने सर को आधे घंटे बाद धो ले |

You have also Searched for : 

ganjapan ka oil
ganjapan ka medicine
patanjali ganjapan
baal ugane ka oil
ganjapan ka ilaj by dr khurram

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top