फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिन्दी : फ्रेंडशिप डे दोस्ती के लिए बहुत बेहतरीन दिनों में से एक है जिसके लिए अगर हमने कुछ कोट्स भी आपको बताये है जो की आपके लिए बहुत विचारवान होते है | अगर आप फ्रेंडशिप डे के लिए कुछ कोट्स जानना चाहे तो हमारे द्वारा बताये गए कुछ कोट्स को पढ़े और इन्हे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |यदि आप अपने किसी दोस्त को फ्रेंडशिप डे की बधाई देना चाहे तो इसके आप हमारे द्वारा बताये गए इन कोट्स को अपने दोस्तों को फेसबुक, व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करे और इस दिन की शुभकामनाये देकर यह दिन मनाये | इससे पहले हम कई और मोटिवेशनल, इंस्पिरेशनल और वैलेंटाइन डे के कोट्स पढ़ चुके है अब आप इन्हे पढ़ कर इनके बारे में जान सकते है |
यहाँ भी देखे : चाणक्य के 15 अनमोल विचार
Emotional Friendship Quotes In Hindi
इमोशनल फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी : फ्रेंडशिप डे के ऊपर कई तरह के इमोशनल कोट्स जानने के लिए आप नीचे दिए गए कोट्स को पढ़े और इस दिन की बधाई अपने दोस्तों को दे :
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरा दोस्त तो साथ हैं
अँधेरे अब नहीं डसते, उजाले वार करते है,
वो दुश्मन भी नहीं करते, जो मैरे यार करते है
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि……
वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं
दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं
यहाँ भी देखे : Attitude Quotes In Hindi
Funny Friendship Day Quotes
फनी फ्रेंडशिप डे कोट्स : यह कुछ फनी फ्रैंडशिप डे कोट्स है अपने कुछ मज़ाकिया दोस्तों को यह कोट्स भेज कर अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट कर सकते है :
जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को…..
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं
जो सबका मित्र होता है
वो किसी का मित्र नहीं होता है
एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…
एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया
तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना,
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा याराना
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है
यहाँ भी देखे : Suvichar In Hindi
फ्रेंडशिप डे कोट्स टू शेयर ऑन फेसबुक : अगर आप किसी फेसबुक या अन्य किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर फ्रेंडशिप डे की बधाई दे सकते हो :
सच्चा #दोस्त मिलना बहोत ही #मुश्किल है,
मैं खुद #हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे #ढूढ़ कैसे लिया
मित्र वो होता है जो आपको जाने और
आपको उसी रूप में चाहे
व्यवसाय पर आधारित दोस्ती,
दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों
सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये,
और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ
खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त
अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी…अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी…
सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे…पर हमे उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी
हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हैं,
क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही
यहाँ भी देखे : Donald Trump Quotes in Hindi
Friendship Day Quotes And Sayings
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है,
“जिगर” चाहिए दोस्ती के लिए
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते …
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे
सच्चा दोस्त वही है …..
जो सब लड़कियों को अपनी भाभी माने
लिखा था राशि में आज खजाना मिल सकता है,
कि अचानक गली में दोस्त पुराना दिख गया
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है
Contents
