भारत सरकार ने चीन देश के काफी सारे apps को भारत में ban कर दिए था। उन ban apps में से एक app PUBG गेम भी था। PUBG game के ban होने के बाद काफी लोगों ने अपने phone में Free Fire game को download किआ और इसे खेलना शुरू कर दिया क्यूंकि यह एक मात्र गेम market में उपलब्ध था। फ्री फायर गेम का इस्तेमाल करने के बाद लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। फ्री फायर 2019 का सबसे डाउनलोड किआ जाने वाले online गेम है।
यह PUBG की तरह ही एक survival game है जिसमें आपको आखिर तक अपने enemies से safe रहना होता है। यह एक multiplayer गेम है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। इसकी ख़ास बात यह है की इसका size PUBG गेम के मुकाबले काफी काम है और graphics premium experience देने में मदद करते हैं। यह गेम आप 1 GB RAM वाले फ़ोन में भी खेल सकते हैं। अगर आपको भी फ्री फायर डाउनलोड करना है तो नीचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़ें।
Free Fire Game को फ्री डाउनलोड करने के तरीके
गेम का नाम | Free Fire |
डेवलपर | Garena International Pvt. Ltd. |
लास्ट अपडेट | June 2021 |
ऐप साइज | 716 MB |
ऑफिसियल वेबसाइट | ff.garena.com |
आप फ्री फायर game को अपने device में दो तरीके से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने device के app store का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप game की official website पार से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
फ्री फायर एपीके 2021 डाउनलोड – Free Fire APK 2021 download
फ्री फायर APK को अपने android phone में download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले आप अपने android phone में Google Play Store को open करें।
- उसके बाद आप फ्री फायर (Free Fire) प्ले स्टोर के search bar में जाकर टाइप करें और search करें।
- फिर आप सबसे पहले वाले option पर click करें।
- इसके बाद अपनी screen पर Install के button पर click करें।
- अब आप installation process के ख़तम होने का इंतज़ार करें। Installation process पूरा होते ही आप फ्री फायर गेम ऑनलाइन खेल पाएंगे।
फ्री फायर iOS 2021 डाउनलोड – Free Fire Game iOS 2021 download
फ्री फायर को अपने iPhone में download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले आप अपने iPhone में App Store को open करें।
- उसके बाद आप फ्री फायर (Free Fire) App Store में जाकर टाइप करें और search करें।
- इसके बाद सबसे पहले वाले app पर क्लिक करें।
- फिर Install के button पर click करें।
- Installation process ख़तम हो जाने के बाद आप Free Fire Gameऑनलाइन खेल पाएंगे।
डाउनलोड करें Free Fire computer (PC/MAC) के लिए – Computer me Free Fire Game Download Kaise Kare
Free Fire Game का कोई भी version अभी तक computer के लिए release नहीं किया गया ह। लेकिन आप अपने computer में BlueStacks नाम का android emulator डाउनलोड करके Free Fire computer में खेल सकते हैं। फ्री फायर गेम को अपने computer में download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले आप अपने computer में दिए गए link की मदद से Bluestacks को download करें, https://www.bluestacks.com/download.html?utm_campaign=download-page-en.
- फिर आप Bluestacks को अपने computer में install कर लें।
- इसके बाद Bluestacks install हो जाने पर उसमें play store को open करें।
- Google Play Store के search bar में Free Fire लिखकर गेम को search करें।
- फिर आप गेम को install करें और उसका आनंद लें।
जियो फोन में फ्री फायर गेम 2021 कैसे डाउनलोड करें ? – How to download Free Fire in Jio Phone 2021
जिन लोगों के पास जिओ का फोन है उनके मन में हमेशा ये सवाल उठता होगा कि Jio Phone me Free Fire Game kaise download kare और खेले। तो दोस्तों हम आपको बता दे वर्तमान समय में फ्री फायर गेम केवल स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए ही उपलब्ध है। यानी अगर आपके पास एंड्रॉयड और IOS प्लेटफार्म वाले फोन है तभी आप उसमे फ्री फायर गेम डाउनलोड कर सकते है और खेल सकते है।
आपको इस प्रकार के Websites से पूरी तरह दूर रहनी चाहिए जो की ये दावा करते हैं उनके Links के माध्यम से आप Free Fire Game download कर सकते हैं अपने Jio Phone में. इस प्रकार के Websites असल में fake websites होते हैं और वो online phishing के जरिये आपसे आपके personal data चुरा लेते हैं जैसे की phone numbers, mail IDs, और यहाँ तक की payment details भी.
फ्री फायर गेम से जुड़े कुछ सवाल – FAQ for Free Fire Game
1.Free Fire कौन से देश का है?
Free Fire गेम को Garena नाम की कंपनी ने बनाया है। इसका मुख्यालय सिंगापूर मे हैं। इस गेम को बनाने का काम गरीना की 2 छोटी कॉम्पनियों 111 dots Studio (वियतनाम) और omens Studio (Netherlands) को दिया गया।
2. Free Fire Game का मालिक कौन है ?
Garena कंपनी के फाउन्डर Forrest Li हैं, और वर्तमान में ये Garena के CEO और चेयरमैन है।इनके दिमाग मे ही फ्री फायर गेम का विचार आया था। Free Fire गेम के मालिक Forrest Li हैं।
3. क्या हम जियो फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कर सकते हैं?
जी नहीं आप Jio Phone में फ्री फायर गेम डाउनलोड नहीं कर सकते, यदि अगर आपसे कोई ऐसी बात करता भी हैं तो हम आपको बता दें यह पूरी तरह से झूठ है आप ऐसी किसी की बातों का यकीन ना करें।
Contents
