How to download FmWhatsapp: यदि आपके पास android smartphone है तो आप whatsapp तो जरूर use करते ही होंगे। whatsapp एक ऐसा messenger application है जिसकी मदद से आप अपने contacts को मैसेजिंग के जरिए या वीडियो कॉल एवं वॉइस कॉल के जरिए वार्तालाप कर सकते हैं एवं उनसे चैटिंग कर सकते हैं। जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है वह अधिकतम अपने मोबाइल फोन में whatsapp का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों या अन्य लोगों से बातचीत करते होंगे। आज के समय में हर कोई whatsapp का इस्तेमाल कर रहा है एवं पूरे विश्व में हर महीने लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोग whatsapp का इस्तेमाल करते हैं एवं उससे जुड़े रहते हैं। whatsapp आपको free में text messege एवं video call और audio call करने में मदद करता है। यह application बिल्कुल मुफ्त है एवं इसको आप किसी भी android या ios या अन्य windows फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप videos एंड images भी शेयर कर सकते हैं और अपना status दूसरों से साझा कर सकते हैं। सिर्फ एक ही चीज है जो कि whatsapp users को बहुत परेशान करती है वह है whatsapp द्वारा प्रदान की हुई रिस्ट्रिक्शंस यानी रुकावटें।
fm whatsapp v8.51 download APK
whatsapp में आप सिर्फ 30 तक ही image को साझा कर सकते हैं एवं इससे सिर्फ आप 16mb तक की कोई भी file दूसरों को भेज सकते हैं। इसमें आपसे एक बार में 5 लोगों को ही कोई मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं और इससे whatsapp का इस्तेमाल करने वाले लोग अब दूसरे मैसेंजर application की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं। यदि हम आपसे कहे कि आप तो whatsapp का इस्तेमाल करके इन रुकावट से छुटकारा पा सकते हैं। हां यह सच है FmWhatsApp original whatsapp का एक FmWhatsApp apk download mod वर्जन है जिसको आप अपने android स्मार्टफोन में download करके आसानी से whatsapp एवं अन्य विशेषताओं का लाभ उठा सकते हैं एवं इस application में किसी भी प्रकार का कोई भी बाधा नहीं है।
FmWhatsApp और Fouad Mokdad WhatsApp mod versionएक प्रकार का whatsapp मॉडल वर्जन है जो कि एक इंडिपेंडेंट डेवलपर द्वारा बनाया गया है जिसका नाम है फॉर्म ऑफ डेट। इस application को whatsapp की लिमिटेशंस और रुकावट को दूर करने के लिए बनाया गया है जिसकी मदद से लोग आसानी से whatsapp इस्तेमाल करके नए-नए पिक्चर्स का आनंद ले सकते हैं। यही नहीं बल्कि इस application के द्वारा आपके प्रोफाइल privacy को लेकर भी नए-नए बेहतरीन features जोड़े गए हैं जो कि सिर्फ आपको FmWhatsApp पर ही मिलेंगे जिसे आप android स्मार्टफोन में download कर सकते हैं। अभी के लिए application सिर्फ android डिवाइस पर ही अवेलेबल है इसलिए आप इस application को विंडोज में इस्तेमाल नहीं कर सकते।
FmWhatsApp APK Latest Version
इस ऐप में कुछ privacy की समस्या है जिसके लिए डेवलपर इस ऐप को फिक्स करने के लिए जुड़े हुए हैं एवं नए-नए वर्जन स्कोर अपडेट कर रहे हैं जिससे यह एक बेहतर बन सके। यह एक गूगल प्ले स्टोर में अवेलेबल नहीं है क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी application है तो इसके लिए आपको इसके एपीके वर्जन को download करना पड़ेगा एवं उसको अपने मोबाइल फोन में अलग से इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप में किसी प्रकार का कोई भी रुकावट नहीं है एवं यह पूरा whatsapp एपीआई पर निर्भर है।नीचे हमारे द्वारा आपको सभी जानकारी प्रदान करें है जिसके माध्यम से आपको fm whatsapp apk latest version, एफएम व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड, fm whatsapp download kaise kare, whatsapp fm download latest version, एफएम Whatsapp नवीनतम संस्करण मुफ्त डाउनलोड, FMWA, download FMWhatsApp APK 2021, fm whatsapp latest version 2021 update, फम व्हात्सप्प लेटेस्ट वर्शन ८ ३५, fm whatsapp latest version fm whatsapp 8.30, 8.35, v7.50 download की जानकारी देंगे|
FmWhatsApp apk features
- इस ऐप की मदद से आप अपने whatsapp की privacy को सुधार सकते हैं।
- हाल ही में बदलाव की गई कुछ privacy पॉलिसीज के चलते whatsapp प्रश्नों के घेरे में है जिसके कारण लोग whatsapp इस्तेमाल करने से हट रहे हैं इसीलिए whatsapp mod एप FmWhatsApp को लोग इस्तेमाल करने के इच्छुक हैं।
- इस ऐप के जरिए आप ब्लूटूथ को हाइड कर सकते हैं एवं अपने टाइपिंग स्टेटस को भी किसी भी contacts के लिए हाइड कर सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से आप अपने whatsapp पर किसी प्रकार की लॉक स्क्रीन लगा सकते हैं जो कि कन्या पैटर्न के निर्भर होगी।
- इसके लिए आपको इस application में मनी में जाकर सेटिंग्स में जाना होगा।
- जब भी हम whatsapp यूज करते हैं तो एक समस्या हमको बहुत आती है कि हम whatsapp में 30 से ज्यादा इमेजेस एवं 5 बार से ज्यादा किसी भी प्रकार की मीडिया फाइल को अपने दूसरे contacts के संग साझा नहीं कर सकते।
- इसी कारणवश FmWhatsApp में एक features है जिसकी मदद से आप 30 इमेजेस एक साथ भेज सकते हैं और 700 एमबी से ज्यादा का मीडिया फाइल अपने किसी भी contacts के संग साझा कर सकते हैं।
- यह मीडिया फाइल किसी भी प्रकार के फॉर्मेट में हो सकती है जैसे कि डाक्यूमेंट्स या ऑडियो आदि।
- अगर आप ओरिजिनल whatsapp के पुराने थीम से परेशान आ गए हैं तो अपन whatsapp आपको किसी भी प्रकार की थीम लगाने की अनुमति देता है जो कि अपने whatsapp मैं पहले से ही उपलब्ध होती हैं।
- FmWhatsApp की खास बात यह है कि इस application का डेवलपर कुछ ना कुछ नए अपडेट के साथ इस ऐप को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं जिससे अपन whatsapp की परफॉर्मेंस एवं नई नई पिक्चर्स ऐड हो सके।
- इस application के माध्यम से आप पुराने इमोजीस के साथ-साथ अन्य प्रकार के नए इमोजीस को भी ऐड कर सकते हैं जो कि आपको इस application के अंदर पहले से ही उपलब्ध होंगे।
- FmWhatsApp की मदद से आप 100 से ज्यादा image share कर सकते हैं जो की ओरिजिनल whatsapp में limit 3 है। इस application के जरिए कॉल प्रिंटर का विकल्प भी आप को दिया जाता है।
- application की मदद से आप बिना किसी रूटीन प्रक्रिया के इसको अपने android डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
FMWhatsApp vs WhatsApp
Features | FMWhatsApp | |
---|---|---|
Hide Online Status | ✓ | X |
Media Sharing | 50 MB | 15 MB |
Custom Themes | ✓ | X |
Anti-Delete Status/Stories | ✓ | X |
Free Last Seen | ✓ | X |
DND Mode | ✓ | X |
Airplane Mode | ✓ | X |
Security Lock | ✓ | X |
Disable Forwarded Tag | ✓ | X |
Disable Calling | ✓ | X |
Backup to Google Drive | X | ✓ |
Fast Updates | X | ✓ |
FMWhatsApp v8.70 APK File Information
App Name | FMWhatsApp APK |
---|---|
App Size | 43.9 MB |
Latest Version | v8.70 |
Android Version | Android 4.4 and above |
Developer | Fouad Mokdad |
Last Updated | Feb 2021 |
Total Downloads | 6M+ |
- 2.20.205.16 latest version
- New attachment
- Remove Read More ऑप्शन एवं long messages ऐड किए
- airplane mod को enable करके इस्टमाल कर सकते है
- इंस्टाग्राम स्टोरी को ऐड करके स्टैटस पर लगाए|
- किसी की भी प्रोफाइल इमेज ऐड करे|
- contact online toast
- फूल रेसोल्यूशन मे इमेज ऐड करे
- फोटो बैकग्राउंड प्रीव्यू उपलब्ध
- Proximity sensor
- always online ऐड किया है|
Fm whatsapp latest version 8.35 download
एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें:
- सबसे पहले आपको FmWhatsApp को किसी भी third party website से download करना पड़ेगा।
- एफएम व्हाट्सएप download करने के बाद इंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर security के विकल्प को चुनकर unknown source को enable करना होगा।
- इसके बाद आपको download फोल्डर से एफएम व्हाट्सएप apk file को चुनना होगा एवं install करना होगा।
- इंस्टॉल करने के बाद आप व्हाट्सएप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर को verify कर सकते हैं।
How to install Fm whatsapp new latest version
- सबसे पहले आपको एपीके फाइल के download होने के बाद install बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको settings के menu में जाकर unknown source के option पर क्लिक करना होगा एवं उसको enable करके ok बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा होने देना होगा एवं उसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब व्हाट्सएप को ओपन करें एवं उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- जैसी आप मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे तो एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए आएगा।
- ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करें एवं ok बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस के बाद आपका जीबी व्हाट्सएप एंड्राइड फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
Contents
