android

फेक व्हाट्सएप्प चैट कैसे बनायें

Fake Whatsapp Chat Kaise Banaye : आजकल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट बहुत अधिक लोकप्रिय होने के कारणवश इसे अधिकतर लोग यूज करते है इसीलिए आज हम आपको व्हाट्सएप्प के बारे में जानकारी देते है की हम आजकल लगभग सभी लोगो के मोबाइल में व्हाट्सएप्प एक्टिवेट होता है और वह सभी लोग चैटिंग करते है | क्या आप जानते है की व्हाट्सएप्प पर आप फेक चाट भी बना सकते है अगर आप चाहते है की अपने कांटेक्ट में व्हाट्सएप्प पर किसी भी कॉन्टैक्ट की फेक चैट बनाना चाहते है तो इसके लिए हम आपको ट्रिक बताते है जिसके माध्यम से आप आराम से फेक चैट बना सकते है |

यह भी देखे : व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करे 

WhatsApp Par Fake Chat Conversation Kaise Create Kare

व्हाट्सएप्प पर फेक चैट कन्वर्सेशन कैसे क्रिएट करे : अगर आप अपने किसी भी दोस्त से प्रैंक करना चाहे या किसी भी तरह की प्रैंक कन्वर्सेशन तैयार करना चाहते है तो आप WhatsFake की मदद से कर सकते है यह एप्लीकेशन आपको बिलकुल व्हाट्सएप्प जैसा इंटरफ़ेस देती है जिसकी मदद से आप आराम से किसी भी नाम से उसकी प्रोफाइल की फेक चैट बना सकते है और उसका स्क्रीनशॉट लेकर दुसरो को सेंड कर सकते है |

यह भी देखे : Instagram Par Follower Kaise Badaye

Fake Chat Bana Kar Screenshot Kaise Le

फेक चैट बना कर स्क्रीनशॉट कैसे ले : आप नीचे बताई गयी जानकारी के अनुसार आसान से स्टेप्स को फॉलो करके फेक व्हाट्सएप्प चैट क्रिएट कर सकते है और उसका स्क्रीनशॉट तैयार कर सकते है :

Step 1 : सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में WhatsFake नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी | डाउनलोड करने के लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – WhatsFake

Step 2 : उसके बाद आप उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन करे |

chat

Step 3 : जब आप उसे अपने मोबाइल में ओपन करते है तो उसके बाद WhatsFake का इंटरफ़ेस बिल्कुल व्हाट्सएप्प जैसा दिखाई देगा |

यह भी देखे : Whatsapp Font Change Kaise Kare

Step 4 : उसके बाद जहाँ व्हाट्सएप्प दिखाई दे रहा है वहां ओरिजिनल WhatsApp की तरह WhatsApp लिख दे |

fake chat

Step 5 : वहां आपको New Chat का आइकॉन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना होगा तब आपको उसमे कई ऑप्शन मिलते है उन्हें फिल करके SAVE पर क्लिक कर सकते है :

  1. Name : आप जिस नाम से फेक व्हाट्सएप्प चैट बनाना चाहते है उसका नाम एंटर कर सकते है |
  2. Photo : जिस नाम की फेक चैट बनान चाहते है उस पर जो प्रोफाइल पिक्चर लगाना चाहे वह लगा सकते है |
  3. Online : इस पर टैप करके चैट में Online स्टेटस शो करा सकते है |
  4. Typing : अगर आप चैट में टाइपिंग शो करना चाहते है तो आप इस ऑप्शन को ऑन कर दे |
  5. Status Text : इसमें आप चाहते है की चैट का लास्ट सीन दिखाई दे तो अपने अनुसार टाइम एंटर कर सकते है |

Step 6 : जब आप इस प्रोसेसिंग को पूरा कर देते है तो उसके बाद उस एप्लीकेशन के होम पर आपको आपके द्वारा क्रिएट की गयी चैट दिखाई देगी आप जो मैसेज उसमे लिखना चाहते है उसी प्रकार चैट करना स्टार्ट कड़े और अपने द्वारा उन मैसेज को रिसीवर या सेन्डर द्वारा सेलेक्ट कर सकते है |

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top