Facebook एक ऐसा ऑनलाइन social media platform है जिस पर लोग online दोस्त बनाते हैं, सूचना share करते हैं, खबरें upload करते हैं, मनोरंजन से जुड़ी photos व videos भी upload करते हैं। हाल ही में फेसबुक एक नया Facebook Reels का feature लांच किया है। यह Facebook reels लगभग 1 minute या उससे काम की short videos होती हैं। इन facebook short videos के माध्यम से कुछ creators सुचना से भरी videos दिखते हैं तो कुछ लोग मनोरंजन से भरी। ऐसे में हमें कुछ videos पसंद आ जाती हैं जिन्हें download/save करना चाहते हैं या फिर share करना चाहते हैं। लेकिन काफी सारे लोगों को यह नहीं पता होता है कि Facebook Short Video Download Kaise Kare? इस लेख में हम आपको कुछ आसान तरीके बताएँगे जिसकी सहायता से आप यह facebook reels download कर सकेंगे।

Facebook Reels Download – Methods

दोस्तों अगर आप भी Facebook Reels download करके अपने phone में store करना चाहते हैं और share करना चाहतें है तो आप अपनी पसंदीदा फेसबुक रील्स को नीचे दिए गए तरीकों की सहायता से download कर सकते हैं:
  • Online Browser पर downloader की सहायता से।
  • Facebook Reels download App का इस्तेमाल करके।
  • अपने खुद के account से।

हमने ऊपर बताये गए हर तरीके को नीचे विस्तार से समझाया है तो हमारे लेक को अंत तक पढ़ें।

Download Facebook Reels via Browser

FB Reels को ब्राउज़र से download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप अपने phone में facebook open करें।
  • इसके बाद अपनी पसंदीदा Reel play करें।
  • अब share के button पर click करें।
  • फिर “Copy Link” के button पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने browser में fdown.net की website पर जाएं।
  • फिर box में copy किये हुए link को paste कर दें।
  • अंत में download के button पर क्लिक करें।
  • अब video के preview बनने का इंतजार करें।
  • Preview बनने के बाद “More options” के विकल्प पर click करें।
  • अंत में Download SD या Download HD पर click कर दीजिये।

इस प्रकार से फेसबुक का reels आपके फ़ोन की gallery में download हो जाएगी।

Facebook Reels download – save from net

FB short videos डाउनलोड करने के लिए एक और website है जिसका नाम en.savefrom.net है। नीचे दिए गए steps का इस्तेमाल करके आप इस वेबसाइट से facebook short videos download कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आप अपनी पसंदीदा फेसबुक short video का link copy कर लें।
  • इसके बाद अपने phone browser के search bar में ensavefromnet लिख कर search करें।
  • अब box में शार्ट वीडियो का link paste कर दें।
  • उसके बाद Download के बटन पर click करें।
  • फिर video के preview बनने का इंतजार करें।
  • अंत में हरे रंग के download button पर क्लिक कर दें। आप चाहें तो video का format भी बदल सकते हैं।

FastVid FB Reel downloader App

वैसे तो Google Play Store पर काफी सारे आपस मौजूद हैं लेकिन FastVid सबसे आसान और best video downloader app है। FastVid को download करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले आप अपने phone में Google Play Store को open करें।
  • अब search box में “FastVid” लिखकर search करें।
  • सबसे पहले वाली app पर click कर दें।
  • फिर Install के button पर tap करें।
  • Installation की प्रक्रिया समाप्त होने का इंतजार करें।
  • अंत में Open के विकल्प पर click करें।
  • अब आपके phone में FastVid app खुल जायेगा। सारी permissions को allow कर दें।
  • इसके बाद बीच में URL के tab पर click करें।
  • अब Enter Video URL वाले बॉक्स में उस reel वीडियो का लिंक जो पहले copy किया था, उसे पेस्ट कर दीजिए।
  • Download वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • फिर Download HD या Download SD दोनों में से जैसे क्वालिटी चाहिए उसपर क्लिक कर दीजिये।

FB पर खुद की Reel download कैसे करें?

Facebook आपको खुद की Reels app के द्वारा direct download करने का feature देता है। एकमात्र दोष यह है कि यदि आप फेसबुक या इंस्टाग्राम की संगीत लाइब्रेरी से ऑडियो (Audio) का उपयोग करते हैं तो इस तरह से प्राप्त रीलों को संगीत के बिना डाउनलोड किया जाता है। Facebook से खुद की short video clip download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  1. सबसे पहले Facebook app में menu tab पर जाएं और “Reels” शॉर्टकट पर टैप करें।
  2. अपनी Facebook profile पर click करें।
  3. वह रील video खोलें जिसे आप ‘My Reels’ से डाउनलोड करना चाहते हैं।
  4. अब 3-dot आइकन पर tap करें।
  5. Drop down menu से “Download Reels” को चुनें।
  6. रील अब आपके फ़ोन पर स्थानीय रूप से संग्रहित की जाएगी और इसे गैलरी या फ़ोटो ऐप में देखा जा सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि कैसे आप Facebook Reels को download करें। दोस्तों ऊपर बताये गए विधि द्वारा आप फेसबुक FB के किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर Fb reels की बात करें, तो सिर्फ जो रील्स facebook पर हैं, उसे ही डाउनलोड कर सकते है।

Contents

Facebook Reels Video Download Kaise Kare
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top