फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये : आज के समय में लगभग ज्यादातर लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, टिंडर और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स यूज़ करते है | तो यहाँ हम आपको फेसबुक की एक ट्रिक के बारे में बताएँगे की किस तरह से आप फेसबुक जैसी साइट पर अपने पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या बढ़ा सकते है | वैसे इससे पहले हम फेसबुक पेज के लाइक्स, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने की जानकारी एफबी ट्रिक्स के द्वारा दे चुके है अब आप अपनी पिक्स पर लाइक बढ़ाने के तरीके जानेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने लाइक्स की संख्या को अपने मनमुताबिक बढ़ा सकते है |
यहाँ भी देखे : Facebook App ID कैसे बनायें
FB Par Like Badhane Wala App
एफबी पर लाइक बढ़ाने वाला एप्प : वैसे तो फेसबुक जैसी प्रसिद्ध वेबसाइट पर लाइक बढ़ाने वाले कई ऍप्स होते है जिसमे से कुछ कुछ मुख्य होती है और जो सबसे ज्यादा लोगो द्वारा यूज़ की जाती है हम आपको उसी एप्प के बारे में जानकारी देते है | जिसकी सहायता से आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार आसानी से अपनी लाइक्स की संख्या बढ़ा सकते है |
यहाँ भी देखे : गेम डाउनलोड करना है
Like Badhane Ka Tarika
लाइक बढ़ाने का तरीका : सबसे पहले हम आपको FB Tools एप्प के माध्यम से Auto Liker को यूज़ करना बताते है की किस तरह से आप यूज़ यूज़ करके लाइक बढ़ाएंगे | फेसबुक पर लाइक्स बढ़ाने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी टिप्स को पढ़े जिनकी मदद से आप अपने फेसबुक पोस्ट्स पर आसानी से लाइक की संख्या को बढ़ा सकते है :
Step 1 : सबसे पहले आप प्लेस्टोर से FB Tools एप्प को डाउनलोड करे |
Step 2 : इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल में उसे इन्स्टॉल करे और ओपन कर दे |
Step 3 : उसके बाद उसमे कई ऑप्शन होंगे जिसमे से आपको Auto Liker पर क्लिक करना होगा |
Step 4 : जैसे ही आप Auto Liker पर क्लिक करते है आपको एफबी आईडी लॉगिन करने के लिए माँगा जायेगा, आपको अपनी एफबी आईडी लॉगिन करनी होगी |
यहाँ भी देखे : फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे
Step 5 : लॉगिन करने पर उसमे कोड मांगेगा आपको वो कोड डालना है, उसके बाद दो ऑप्शन आएंगे Like और Like Page आप Like पर क्लिक करे |
Step 6 : फिर आपके सामने ऑप्शन Feed, Status, Photo, Custom, Home आएंगे आप जैसे फोटो पर लाइक बढ़ाना चाहे तो आप Photo के ऑप्शन पर क्लिक करदे |
Step 7 : जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने आपके द्वारा अपलोड की हुई पिक्स आ जाएँगी आप जिस पिक्चर पर लाइक बढ़ाना चाहे उस पर क्लिक कर दे |
Step 8 : कुछ समय का वेट करे आपकी उस पोस्ट पर आटोमेटिक लाइक की संख्या बढ़ती चली जाएगी |
अगर आप ऊपर बताये गए स्टेप्स का सही तरीके से पालन करते है तो आप निश्चित ही आसानी से अपने पोस्ट्स पर लाइक की संख्या को बढ़ा सकते है |
You have also Searched for :
- like badhane ka app download
- auto like site for mobile
- like badhane wala app download
- fb like app
Contents
