फेसबुक पेज को कैसे डिलीट करे : आज के समय में सोशल वेबसाइट में से फेसबुक सबसे अधिक ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है जिस पर कई नए-2 फीचर्स आते रहते है | इसके अलावा फेसबुक किसी चीज़ का प्रमोशन ग्रुप्स या फेसबुक पेज की बदौलत करती है इसीलिए फेसबुक पर पेज बनाना तो आसान है लेकिन कई लोगो को उस पेज को डिलेट नहीं कर पाते | इसीलिए हम आपको फेसबुक पेज को डिलेट करने के टिप्स बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फेसबुक पेज को डिलेट कर पाएंगे | इससे पहले हम फेसबुक लाइव, लाइक कैसे बढ़ाये, फेसबुक अकाउंट डिलेट कैसे करे और ऑटोप्ले वीडिओज़ को कैसे ऑफ करे इन सबकी जानकारी पढ़ चुके है इसीलिए अब आप पेज को डिलेट करने का तरीका जान सकते है |
Facebook Page Delete Karne Ki Steps
फेसबुक पेज डिलीट करने की स्टेप्स : अगर आपके पेज को अधिक रेस्पॉन्स मिलने लग जाता है तो आपका पेज डिलेट होने में समय लगता है इसीलिए आप हमारे द्वारा बताई गयी इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना फेसबुक पेज डिलेट कर सकते है :
स्टेप्स 1 : सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक ID Login करनी होगी, उसके बाद राइट साइड पर डाउन एरो का साइन होगा उस पर क्लिक करे |
स्टेप्स 2 : आप जिस पेज के एडमिन होंगे आपके उस Page का नाम लिखा आएगा उस पेज को ओपन करले |
स्टेप्स 3 : उसके बाद उस पेज को ओपन करते ही उसमे पेज की सेटिंग का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
स्टेप्स 4 : आप सबसे नीचे देखिये Remove Page का ऑप्शन आएगा उसके सामने Delete Your Page का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना होगा |
स्टेप्स 5 : जब आप उस पर क्लिक करते है तो उसके बाद Permanentle Delete का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना होगा |
स्टेप्स 6 : उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो Delete Page Permanently लिखा होगा ओपन होगी जिस पर नीचे Delete लिखा होगा आपको उस पर क्लिक करना है |
स्टेप्स 7 : Delete पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप और आएगा जिस पर Page Deleted लिखा होगा आपको उसके OK के बटन पर क्लिक कर देना है |
आप हमारे द्वारा बताई गयी इस प्रोसेस में आसानी से अपना फेसबुक पेज डिलेट कर सकते है |
Contents
