फेसबुक ट्रिक्स

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पेज कैसे बनाये : फेसबुक आज के समय की सबसे आधी यूज हने वाली सोशल वेबसाइट है जिस पर की हम अपना एफबी अकाउंट बना कर कोई भी पेज किसी भी संस्थान, कॉलेज, पब्लिक या इंस्टीट्यूट के नाम से बना सकते है | जिस के माध्यम से हम अपनी किसी भी छोटे बिज़नेस का विज्ञापन कर सकते है कुछ लोगो पर फेसबुक पर पेज बनाना नहीं आता तो हम आपको फेसबुक पेज बनाने का तरीका बताते है जिसकी मदद से आप फेसबुक पर अपना फ्री पेज बना सकते है | इससे पहले हम फेसबुक लाइवलाइक कैसे बढ़ायेफेसबुक अकाउंट डिलेट कैसे करे और ऑटोप्ले वीडिओज़ को कैसे ऑफ करे इन सबकी जानकारी पढ़ चुके है इसीलिए अब आप फेसबुक पेज बनाने की जानकारी पा सकते है |

यहाँ भी देखे : Facebook App ID कैसे बनायें

FB Page Banane Ki Tips

एफबी पेज बनाने की टिप्स : फेसबुक पेज लोग कई कारणों से बनाते है कई लोग इसकी वजह से पैसे भी कमाते है या कई लोग अपनी किसी कंपनी, कॉलेज, फर्म या बिज़नेस का विज्ञापन करने के लिए बनाते है इसीलिए हम आपको पेज बनाने की ट्रिक्स बताते है की फेसबुक पर किस तरह से आप अपना पेज बना सकते है :

यहाँ भी देखे : फेसबुक अकाउंट हैक कैसे करे

Step 1 : सबसे पहले आप कंप्यूटर पर अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन करे उसके बाद राइट साइड पर Down Arrow का साइन बना होगा उस पर क्लिक करे |

Step 2 : क्लिक करने के बाद उसके नीचे Create Page का ऑप्शन होगा तो आपको उस पर क्लिक करना होगा |

page

Step 3 : उसके बाद एक पेज ओपन होगा उस पर पेज की केटेगरी के बारे में लिखा होगा की आप अपने पेज को किस केटेगरी में रखना चाहते है | और अपने पेज का नाम भी लिखना है :

  1. Local Business or Place
  2. Company, Organisation or Institution
  3. Brand or Product
  4. Artist, Band or Public Figure
  5. Entertainment
  6. Cause or Community

यहाँ भी देखे : फेसबुक पर इमेज कैसे अपलोड करे

FB Page Banane Ki Tips

Step 4 : उसके बाद नयी विंडो में आपको अपने पेज का सेटअप करने का ऑप्शन मिलेगा :

  1. About
  2. Profile Picture
  3. Add to Favorites
  4. Preferred Page Audience

इन सबको सेट करे उसके बाद Save का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है आपका पेज बन कर तैयार हो जायेगा |

facebook

Step 5 : इन सब डिटेल्स में आप चाहे तो अपनी कंपनी, इंस्टीट्यूट, कॉलेज या फर्म की वेबसाइट का लिंक डेल तथा अपने पेज का डिस्क्रिप्शन डाले की आपका पेज किस चीज़ से सम्बंधित है |

कई लोग होते है जिनको फेसबुक पर अपना पेज बनाने नहीं आता है तो वह हमारे द्वारा बताई गयी स्टेप्स के माध्यम से इसकी जानकारी पा सकते है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top