इतिहास

फेसबुक का इतिहास

Facebook Ka Itihas : फेसबुक आज के समय में सोशल मीडिया का ऐसा नाम है जो की लगभग हर व्यक्ति के जुबान पर होता है फेसबुक की मदद से हम अपने पुराने दोस्तों, जिससे हमारा कांटेक्ट ख़त्म हो चुका है उन लोगो के वर्चुअल कांटेक्ट में रह सकते है | फेसबुक ने लोगो को एक दूसरे से अटैच करने का आसान रास्ता बताया है जिससे की आज के समय में अधिकतर लोग फेसबुक यूज करते है तो हम आपको फेसबुक के बारे में जानकारी देते है और उसका इतिहास बताते है की किस तरह आपको इसका प्रयोग करना होगा |

यहाँ भी देखे : अफजल जेएनयू

फेसबुक क्या है

Facebook Kya Hai : फेसबुक 2004 में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग द्वारा सबसे पहले सामने आयी पहले इसका नाम The Facebook था उसके बाद इसके फतौरे के मुताबिक यह पूरे कॉलेज में लोकप्रिय होने लगी और धीरे-2 इसकी लोकप्रियता पुरे यूरोप में फ़ैल गयी | फेसबुक ने 2004 से 2020 के बीच में सोशल मीडिया पर अपना सबसे अधिक प्रभाव डाला है और आज के समय में दुनिभर में लगभग हर व्यक्ति फेसबुक का उपयोग करता है |

फेसबुक एक ऐसी सोशल सर्विस है जिस पर की हमें अपना अकाउंट बनाना होता है हमारा वह अकाउंट हमारी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर द्वारा बनाया जाता है | उस अकाउंट के मुताबिक हमें उसकी मांगी गयी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को फिल करना होता और अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है इसके माध्यम से हम अपनी फोटो अपलोड, पोस्ट अपडेट, चेक इन स्टेटस, फीलिंग स्टेटस, और लाइव वीडियो शेयर भी कर सकते है |

 

फेसबुक क्या है

यहाँ भी देखे : Mahatma Gandhi In Hindi

फेसबुक की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ

Facebook Ki Kuch Mahatvpurna Uplabdhiyan : जब से फेसबुक की स्थापना हुई है तब से लेकर अब तक उसने कई महत्वपूर्ण उप्लभ्धिया अपना नाम की है जिसमे से कुछ उपलब्धियाँ हमने आपको नीचे बताई है :

  1. फेसबुक को सबसे बड़ी उपाधि 2005 में मिली जब इसका नाम Facebook.com से रजिस्टर्ड हुआ और उसके बाद पूरे यूरोप और ब्रिटेन में इसका प्रसार होना आरम्भ हो गया और सभी विश्वविधालयों में इसका प्रसार होने लगा |
  2. साल 2006 में फेसबुक दुनिभर में विस्तृत्त रूप से सामने आया और उसके बाद इस पर अपनी ईमेल आईडी के माध्यम से आप इस पर अकाउंट बना सकते थे और फेसबुक कई बड़ी-2 वेबसाइट के साथ जुड़ने लग गयी |
  3. 2007 में माइक्रोसॉफ्ट ने फेसबुक को खरीद लिया और उस समय कई बड़े-2 व्यापारियों ने फेसबुक पर पेज बना कर अपने व्यापर का प्रसार करना आरम्भ कर दिया और इस तरह से फेसबुक इंटरनेशनल लावेल पर भी अपना विज्ञापन करने लगी |
  4. 2008 में फेसबुक का पहला मुख्यालय आयरलैंड के डबलिन में खोला गया तभी से फेसबुक पर काम बहुत तेज़ी से बढ़ने लगा और उसकी उन्नति का ग्राफ बहुत तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ने लगा |
  5. उसके बाद साल 2009 तक आते-2 फेसबुक को यूज करने वाले लगभग करोडो यूजर बन गए इससे पता चला की फेसबुक भी कोई ऐसी चीज़ है जिससे की हम अपने किसी दूर के दोस्त से वर्चुअल कांटेक्ट में रह सकते है |
  6. साल 2010 की उन्नति को देखते हुए कई बड़ी-2 मोबाइल कंपनियों ने और ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने फेसबुक के साझा किया और बड़ी-2 डील होने लगी जिससे की फेसबुक उन्हें व्यापर में भी मदद करने लगी |
  7. 2011 में फेसबुक ने आपके अकाउंट में पर्सनल सेटिंग करने का तरीका बताया जिसमे की यूजर खुद के माध्यम से ही उस पर सेटिंग कर सकता है उस तरह से आप अपने अकाउंट की अपने मन मुताबिक सेटिंग कर सकते है जिससे की साइबर क्राइम का खतरा कम हो जाता है |
  8. 2012 में फेसबुक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया और अमेरिका में इसके शेयर बढ़ने लगे जिससे की फेसबुक को अरबो रुपये का प्रॉफिट हुआ |
  9. 2013 तक आते-2 फेसबुक ने लगभग हर मोबाइल फ़ोन में अपनी जगह बना ली और हर कोई इसे यूज करने में सक्षम होने लगा और एक सर्वे के मुताबिक मोबाइल फ़ोन में फेसबुक यूज करने वालो की संख्या लगभग 350 Million तक पहुँच गयी |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top