Facebook App ID कैसे बनायें : फेसबुक टूल्स जैसे की Facebook registration tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको Facebook App बनानी पड़ेगी | फेसबुक ऍप फेसबुक अकाउंट से बहुत अलग होती है यह डेवलपेर्स के काम आती है जैसे की वर्डप्रेस व ब्लॉगर के ज़रिये फेसबुक पर ऍप बनाने के लिए | जब आप फेसबुक ऍप बनाते हैं, उस ऍप की एक app id और एक ऍप सीक्रेट डालते हैं | इस ऍप आईडी के ज़रिये आप फेसबुक पर Facebook data की रिक्वेस्ट कर सकते हैं | फेसबुक ऍप सीक्रेट का इस्तेमाल कर encrypted messages को डिकोड किया जाता है फेसबुक पर जिससे की सारी इनफार्मेशन प्रोटेक्ट रहती है | आज हम आपको सिखाएंगे की Facebook App id कैसे बनाएं + secret key|
यह भी देखें:
Facebook App ID कैसे बनायें (Create Facebook App ID)
फेसबुक ऍप आईडी व secret key बनाने के लिए आपको नई एप्लीकेशन के लिए रजिस्टर करना पड़ेगा, जो की बहुत आसान है इससे आपकी ऍप को भी कुछ नही करना होगा सिर्फ ऍप की से ही सारा काम हो जाएगा | आइये जाने कैसे :
Facebook App id कैसे बनाएं + secret key
निचे दिए स्टेप्स को पूरा कर फेसबुक ऍप आईडी बनाने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए | यदि आपके पास फेसबुक आईडी नहीं है तो आप आप फेसबुक अकाउंट बनाना यहां से सीख सकते हैं – फेसबुक आईडी कैसे बनाते है
यह भी देखें: फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स कैसे लाएं
Facebook App id कैसे बनाते हैं (How to create a new Facebook App ID)
स्टेप 1: सबसे पहले http://developers.facebook.com पर जाएँ और लॉगिन करें अपने फेसबुक अकॉउंट से | अगर आपके पास पहले से ही डेवेलोपेर्स अकाउंट है तो तीसरे स्टेप पर जाएं |
स्टेप 2: यदि आपके पास पहले से ही एक फेसबुक डेवलपर खाता नहीं है, तो वेब पेज के टाइटल बार में “apps” बटन पर क्लिक करें। एक फेसबुक डेवलपर के रूप में रजिस्टर करने के लिए विज़ार्ड में दिए हुए चरणों का पालन करें।
स्टेप 3: एक बार जब आप एक फेसबुक डेवलपर के रूप में पंजीकृत कर रहे हैं, वेतो वेब पेज के टाइटल बार में “apps” बटन पर क्लिक करें। नयी फेसबुक ऍप बनाने के लिए ड्राप डाउन में से “Create New App” बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4: अब एक Display Name” व “Contact Email” डालें और “केटेगरी” चुनें अपनी ऍप के लिए | जब यह हो जाए तब “Create App ID” पर क्लिक करें |
स्टेप 5: अब आपको “Product Setup” पेज पर रेडिरेक्ट किया जाएगा | बाएं हाथ के मेन्यू में “Dashboard” पर क्लिक करें |
स्टेप 6: आपकी ऐप्लिकेशन आईडी और ऍप सीक्रेट इस पेज में उपलब्ध हैं। “show” बटन पर क्लिक करें और app secret key पाने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 7: अब जैसे ही आपकी फेसबुक ऍप बन जाएगी तब आपको ऍप को लाइव करना होगा key से (App ID व App Secret) उसके लिए आपकी AppMachine ऍप का प्रयोग किया जा सकता है | आप अपनी ऍप को लाइव “App Review” में सेट कर सकते हैं |
Contents
