बिहार के जितने भी नागरिकों को सरकार की ओर से पेंशन का लाभ मिलता है जैसे कि बिरधा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि। इन सभी लोगों को अपना जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है। यह पेंशन धारियों का जीवन प्रमाण पत्र Bihar सरकार के E-Labharthi portal पर जाकर elabharthi pension KYC के माध्यम से upload किया जाता है। इस जीवन प्रमाण पत्र को प्रति वर्ष जमा करना अनिवार्य है। इस जीवन प्रमाण पत्र की सहायता से सरकार को पता लगता है कि पेंशन धारे अभी जीवित है या उसकी मृत्यु हो गयी है। Bihar Elabharthi Pensioner का सारा data बिहार सरकार के Bihar Elabharthi KYC portal पर सहेजा जाता है। जिन पेंशनर की मृत्यु हो जाती है, उनका data Elabharthi KYC Bihar ऑपरेटर वहां से delete करता है और नए आवेदकों का डाटा जोड़ता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सूचित करेंगे कि Elabharthi kyc kaise kare online 2022?

E-Labharthi Pension KYC Highlights

A short overview for Elabharthi Pension KYC is given below:

Scheme Name eLabharthi Bihar 2022
Status Active
चेक करने का माध्यम Online
Scheme Type Government
राज्य (State) Bihar
लाभार्थी (Beneficiaries) बिहार के नागरिक (Citizens of Bihar)
न्यूनतम आयु (Minimum Age) 18 Years old
Yojana Type Pension Scheme
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) elabharthi.bih.nic.in

E-Labharthi Pension KYC – Methods

Bihar elabharthi KYC के दवारा जीवन प्रमाणीकरण के दो तरीके हैं। यह बिहार इ-लाभार्थी KYC के दो तरीके कुछ इस प्रकार हैं:

  • अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर वहां से निशुल्क KYC कर सकते हैं।
  • स्वेच्छापूर्वक लाभुक कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center – CSC) पर भी जीवन प्रमाणीकरण करवा सकते हैं| परन्तु इसके लिए उन्हें आपको शुल्क देना होगा |

Elabharthi Pension KYC 2022 – CSC Login

अगर आप घर बैठे अपना Bihar Pension KYC के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र upload करना चाहते हैं तो नीचे दिए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप Bihar eLabharthi की official website https://elabharthi.bih.nic.in/ पर जाएं।
  • फिर आप e-Labharthi Link 2 (For CSC Login) के विकल्प पर click करें। यदि आप चाहें तो e-Labharthi Link 3 पर भी click कर सकते हैं।elabharthi pension 2020
  • अब “Login with Digital Seva Connect” के button पर click करें।
  • इसके बाद अपने Username व password दर्ज करें।
  • Screen पर दिए गए कैप्चा (captcha) code को भरें।
  • फिर “Sign In” के button पर click करें।
  • अब “Biometric for e-Labharthi Pension” पर click करें।elabharthi punjab
  • इसके बाद लाभार्थी के Account/Aadhaar/Beneficiary ID तीनों में से कोई एक दर्ज करें।elabharthi jeevan pramaan
  • अंत में Search के बटन पर click करें।
  • पेंशन धारी के Biometric verification के लिए “Capture Biometric” पर click करें।
  • Verify का बटन पर क्लिक करके जीवन प्रमाणीकरण सत्यापित कर सकते हैं।

Check Beneficiary Status – Elabharthi

इ-लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप Bihar E-Labharthi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login ) के विकल्प पर click करें।
  • फिर page के top पर “Payment Report” के option पर click करें।
  • Drop Down menu में से “Check Beneficiary Status” के option को select कर लें।
  • अंत में पूँछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें जैसे District ,Block, Panchayat और Scheme Name.
  • फिर “Search” पर click कर दें।

ऊपर दिए गए steps follow करके आप अपने भुगतान की स्थिति देख सकेंगे।

Download E-Labharthi App 2022

E-Labharthi का मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप अपने phone में “Google Play Store” को open करें।
  • फिर search बार में “e-Labharthi” type कर दें।
  • इसके बाद search करें।
  • फिर list में सबसे पहली app पर click करें।
  • “Install” के विकल्प पर click करें।
  • Installation की प्रक्रिया के समाप्त होने का इंतजार करें।
  • अंत में Open के button पर click कर दें।

E-Labharthi Portal Schemes

E-Labharthi online portal की सहायता से आप नीचे दी गयी schemes का लाभ उठा सकते हैं:

  • Bihar State Disability Pension
  • इंदिरा गांधी Disability Pension
  • Indira Gandhi Old Age Pension
  • Indira Gandhi Widow Pension
  • Laxmi Bai Social Security Pension
  • Mukhyamantri Vridhjan Pension

Required Documents

e-Labharthi pension KYC 2022 के जरुरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं:

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या

Bihar E-Labharthi FAQ

  • ई-लाभार्थी पर वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
    मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के लिए SSPMIS पोर्टल पर जाना होता है वहां पर ऑनलाइन मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें।
  • ई-लाभार्थी पोर्टल वृद्धा पेंशन योजना में कौन आवेदन दे सकता है ?
    जिनकी उम्र 60 वर्ष है या इससे अधिक है और वह बिहार के स्थाई निवासी हैं तो वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं

Contents

Elabharthi kyc kaise kare online 2022 – Bihar Elabharthi EKYC – Bridha Pension Scheme
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top