Eid ul Fitar 2020: ईद एक पवित्र उत्सव है जब मुस्लिम एक साथ आते हैं और एक-दूसरे को दान, दया, सद्भाव और भाईचारे के वादे के साथ गले मिलते हैं। यह त्यौहार खुश रहने के लिए नहीं बल्कि दूसरों को खुश करने और उनकी इच्छाओं का पोषण करने के बारे में है। दुनिया भर के इस्लाम समुदाय अल्लाह के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाते हैं, जो कुछ भी उनके पास है। दो प्रकार के ईद हैं जो पूरे विश्व में बड़े उत्साह और मस्ती के साथ मनाए जाते हैं। पहला ईद-उल-फितर है और दूसरा ईद-उल-अजहा है। ईद-उल-फ़ित्र रमज़ान (रमजान) के अंत का प्रतीक है जब मुसलमान उपवास तोड़ते हैं, जबकि ईद-उल-अज़हा हाजी तीर्थयात्रा के अंत का सम्मान करता है। दोनों को दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है।
Eid Mubarakbad Sms
ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला
रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं।
ईद मुबारक
ईद की बधाई सन्देश
रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
ईद मुबारक़
ईद की बधाई इन हिंदी
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक
सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार।
ईद मुबारक!
गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
ईद मुबारक!
ईद की दिली मुबारकबाद
आग़ाज़ ईद है, अंजाम ईद है;
सच्चाई पे चलो तो हर ग़म ईद है;
जिसने भी रखे रोज़े;
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक़
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह;
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह;
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे;
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह।
ईद मुबारक!”
ईद मुबारकबाद शायरी
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक
दिए जलते और जगमगाते रहें;
हम आपको इसी तरह याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी;
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें।
ईद मुबारक!
ईद मुबारकबाद संदेश
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
कोई तुम्हे इतना चाहे हो बताना,
कोई तुम्हारी फिकर करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई मेरे अंदाज में कहे तो बताना
ईद की मुबारकबाद शायरी
आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी;
करदे माफ़ हम लोगो की सारी नाफ़रमानी;
ईद का दिन आज आओ मिलकर करें यही वादा;
खुदा की ही राहों में हम चलेंगे सदा यही है हमारा वादा।
ईद मुबारक!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक;
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
ईद मुबारकबाद – Eid Mubarakbad
समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलो को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्यौहार मुबरल
सदा हस्ते रहो हस्ते हैं फूल,
दुनिया की सारे ग़म तुमें जाये भूल,
चारो तरफ फैलाओं खुशिओं के गीत,
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हें
|| मुबारक को ईद ||
ईद उल फितर की मुबारकबाद
आइये देखें eid mubarakbad, eid mubarak bad image, shayari mubarakbad eid, id mubarakbad, ईद की बधाई हिंदी में, ईद की बधाई दी, eid mubarakbad messages, eid mubarakbad, eid mubarak bad image, shayari mubarakbad eid, id mubarakbad, ईद की बधाई हिंदी में, ईद की बधाई दी, बकरा ईद की मुबारकबाद, ईद की मुबारकबाद मैसेज, ईद की मुबारकबाद संदेश, ईद उल जुहा की मुबारकबाद, चाँद रात की मुबारकबाद, चाँद रात मुबारक हो, ईद मुबारक हिंदी शायरी, ईद मुबारक मैसेज, ईद मुबारक हो, ईद मुबारक सन्देश, ईद मुबारक sms hindi, ईद मुबारक 2020, ईद की बधाई, ईद मुबारक शेरो शायरी, आदि की जानकारी देंगे|
आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों और खुशियों की क्या फिज़ा छाई हैं,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है
ऐ चाँद तुम उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
जब वो देखे तुझे बहार आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
Contents
