Shramik Card Ka Paisa Kaise Check Kare: देश की गरीबी को देखते हुए और इसके निवारण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग ने Shramik Card Yojana 2022 का आयोजन किया है। इस श्रमिक कार्ड योजना 2022 के अंतर्गत करोड़ों देशवासियों के लिए E-Shram Card जारी किये जायेंगे। जिन लोगों का इ-श्रम कार्ड बना हुआ है, उन श्रमिकों को श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा जरी किये गए शासनादेश के अनुसार ₹2000 का लाभ प्रदान किया जायेगा। यह 2000 रुपये लोगों को ₹500 प्रति महीना के हिसाब से प्रदान किये जायेंगे। यह अनुदान राशि श्रमिकों के बैंक खाते में ₹1000 की दो किश्तों में पहुंचाए जाएंगे। इसी कारण से कई सारे श्रमिक यह जानना चाहते हैं की Shramik Card Ki Pehli List Kab Aayegee इस लेख के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे E Shram Card Payment Status Check करें। इसलिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

E-Shram Card Payment Highlights

A short overview on How to check E-shram card payment status is given below:

Article Name Shramik Card Kee Pehli list kab aayegi
योजना भारत-पोषण योजना
लाभार्थी श्रमिक (Labour)
लाभ ₹500 प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in

E-Shram Card Payment Status Check

अगर आप अपने इ-श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट Aadhar Card या फिर NPCI से link होना चाहिए। अगर आपका bank account पहले से ही आधार कार्ड या फिर NPCI से लिंक है तो नीचे दिए गए steps को follow करें:

  1. सबसे पहले आपने bank account से जुड़े mobile number के messages चेक करें की कोई ₹1000 credit हुए या नहीं।
  2. आप अपने पास के CSC center पर आधार कार्ड ले जाकर fingerprint की सहायता से check कर सकते हैं की आपके account में पैसे आये हैं या नहीं।
  3. आप bank जाकर अपनी passbook entry करवाके भी Eshram कार्ड का payment check कर सकते हैं।

Shramik Card के पैसे कैसे आएंगे?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जरी किये गए शासनादेश में यह बताया गए है की जिन श्रमिक व असंगठित छेत्र के कार्यरत मजदूरों ने अपना E-Shram Card बनवाया है, उन श्रमिकों को सरकार द्वारा 4 महीना तक ₹500 का लाभ प्रदान किया जायेगा। यह लाभ उन्हें इसलिए प्रदान किया जा रहा है ताकि वे लोग आने वाली corona लहर में अपना गुजरा कर सकें। इस EShram Card Yojana 2022 का लाभ उन श्रमिकों को नहीं मिलेगा जिन्हें pm kisan samman nidhi yojana का लाभ मिल रहा है या फिर श्रमिकों को किसी और सरकारी योजना से पेंशन प्राप्त हो रही है।

जिन असंगठित छेत्र के व्यक्तियों ने अपना इ-श्रमिक कार्ड बनवाया है, उन श्रमिक मजदूरों को भारत पोषण भत्ता योजना के तहत दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक ₹500 प्रति माह दिया जायेगा। यह भत्ता श्रमिकों को ₹1000 की दो किश्तों के रूप में पहुँचाया जायेगा। इस योजना में ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से सुरक्षित और आर्थिक तौर पर श्रमिकों को मजबूती प्राप्त हो सके।

E-Shram Card Benefits

इ-श्रम कार्ड से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं:

  • लगभग 4 माह पहले केंद्र सरकार के रोजगार एवं श्रम मंत्रालय ने असंगठित छेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए इ-श्रम योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत श्रमिकों को 500 रुपये प्रति महीना 1000 रुपये की दो किश्तों में दिए जायेंगे।
  • इस योजना का लाभ उन श्रमिकों को मिलेगा जिन्हें किसी और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
  • इस योजना का फैसला UP के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की तीसरी लहर को आशंका को देखते हुए किया है।
  • इसे आप Passbook अपडेट, UPI और ATM के जरिये भी check कर सकते हैं।
  • इस योजना के लाभ भरत-पोषण योजना के तहत december 2021 से लेकर March 2022 तक दिया जायेगा।

E-Shram Card Helpline

इ-श्रमिक कार्ड से जुड़ी अगर आपको किसी भी सहायता की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर call सकते हैं:

Address: Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110001, India

Phone Number: 011-23389928

HelpDesk Number: 14434

E-Shram Card List FAQ

  • Shramik Card कितने दिन में बनकर आ जाता है?
    श्रमिक कार्ड बनाने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है और इसे तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।
  • E-Shram कौन कौन बनवा सकता है?
    श्रमिक कार्ड 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच के श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है वह इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।
  • Shram Card बनाने की लास्ट डेट क्या है?
    सरकार की तरफ से अभी इसकी लास्ट डेट को लेकर किसी प्रकार का कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है ना ही इसकी कोई लास्ट डेट निश्चित की गई है।

Contents

e shram card ka paisa kaise check kare Online – श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top