Dhaniya Patti Ke Fayde Va Aushadhiya Gun : धनिया अक्सर हम सभी लोगो ने सब्जियों में डाल कर खाया होगा यह सब्जियों में स्वाद, ताज़गी व सुगंध देता है जिसकी वजह से सब्जी और अधिक ज्यादा स्वादिष्ट लगने लगती है | क्या आप जानते है की धनिया हमारे लिए कितना अधिक फायदेमंद होता है यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको धनिया की पत्तियों में पाए जाने वाले कुछ बेहतरीन औषधीय गुणों के बारे में बताते है जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होते है और आपको लाभ पहुंचाते है |
यहाँ भी देखे : मिश्री खाने के फायदे
सूखा धनिया के फायदे
वजन कम करने के लिए
अगर आपका वजन अधिक है और आप अपना वजन कम करना चाहते है तो इसके लिए धनिया के पानी आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है अगर आप नियमित मात्रा में धनिये के पानी का सेवन करते है तो आपका वजन कम हो जाता है |
पाचन क्रिया को सही रखता है
पाचन क्रिया को सही रखने का काम धनिया करता है धनिया की मदद से हमारी पाचन क्रिया सही बनी रहती है पाचन क्रिया को सही बनाए रखने के लिए आपने आहार में प्रचुर मात्रा में धनिये का सेवन कर सकते है |
यहाँ भी देखे : चंदन के फायदे – गुण व उपयोग
हरा धनिया के गुण
नकसीर ठीक करने में सहायक
धनिया में कपूर मिला कर उसे पीस ले और उसे पीस कर उसके रस को नाक में डाले जिसकी मदद से आपको अगर नकसीर की शिकायत है तब यह विधि आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है |
पेशाब साफ करता है
अगर आपका पेशाब में कोई समस्या आ रही है या पेशाब साफ़ नहीं आ रहा तो पेशाब को साफ करने के लिए आप एक गिलास पानी में हरा धनिया उबाल ले और उस उबले हुए पानी को पिए जिसकी मदद से आपका पेशाब साफ़ हो जाता है |
हरे धनिये के फायदे
आँखों के लिए फ़ायदेमंनद
विटामिन ए हमारी आँखों के लिए बहुत लाभकारी होता है और धनिया विटामिन ए का अच्छा स्त्रोत होता है इसीलिए आप आपने आहार में धनिये का सेवन करते है तो यह आपकी आँखों को बहुत फायदा पहुँचाता है |
चक्कर आने पर
अगर आपको चक्कर आने की समस्या है या चक्कर अधिक आते है तो उस स्थिति में आप हरा धनिया और आंवला को एक गिलास पानी में मिला ले और दोनों को मसल के उसके पानी को छान ले और उस पानी का सेवन करे जिसके नियमित सेवन से आपको चक्कर आने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है |
यहाँ भी देखे : गाय के घी के फायदे
धनिया के औषधीय गुण
मधुमेह के मरीज़ो के लिए
धनिया एक पौष्टिक आहार है जो की हमारी मधुमेह जैसी बीमारी में भी राहत प्रदान करती है क्योकि धनिया हमारे खून में इन्सुलिन की मात्रा को बनाए रखने का काम करता है इसीलिए आप आपने आहार में धनिये को जरूर शामिल करे |
हिचकी दूर करने में सहायक
हिचकी आने पर धनिया के बीज या दाने हमारे लिए काफी फायदेमंद होते है अगर आपको हिचकी बार-2 आ रही है तो उस स्थिति में आप धनिये के कुछ दानो को मुहं में रख कर उसे चूसे जिससे की आपकी हिचकी जल्द ही बंद हो जाती है |
Contents
