धार्मिक (आस्था)

Dhan Prapti Ke Upay

धन प्राप्ति के उपाय : लक्ष्मी और कुबेर को छोड़ कर धन की आवश्यकता किस व्यक्ति को नहीं होती है लेकिन कई लोग ऐसे होते है जो कमाते तो है लेकिन फिर भी उनके घर में धन यानि पैसो की कमी हमेशा बनी रहती है | क्योकि उनका पैसा उनके पास टिकता नहीं है तो अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप हम आपको धन प्राप्त करने के तरीके बताते है जिसकी मदद से आप धन की प्राप्ति कर सकते है और आपके घर में धन आएगा और आपका कमाया हुआ पैसो का बचाव होने लगेगा | हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से उपायों की मदद से आप खुद वह उपाय करके धन की बचत कर सकते है और अपना धन बढ़ा सकते है |

यह भी देखे :

Ghar Me Laxmi Kaise Aaye

घर में लक्ष्मी कैसे आये : धन की देवी लक्ष्मी होती है इसीलिए अगर आपके घर में लक्ष्मी का वास होगा तो आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी अब आप अपने घर में देवी लक्ष्मी का वास कराने के लिए यह उपाय कर सकते है :

  • घर में पैसो की प्राप्ति के लिए आप घर के मुख्य द्वार पर रंगोली सजाये, घर में गुलदस्ता रखे या छोटी घंटिया लगाए जिससे की घर में देवी लक्ष्मी का निवास होता है और धन की बरसात होने लगती है |
  • घर में भगवन विष्णु व देवी लक्ष्मी का चित्र होने और उसकी पूजा डेली विधिवत रूप से करने से घर से दरिद्रता जाती है घर में लक्ष्मी का निवास होता है |
  • विष्णु और लक्ष्मी जी के ऊपर लाल रंग के फूल अर्पित किये जाने चाहिए |
  • धन को प्राप्त करने के लिए माँ लक्ष्मी के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत जलानी चाहिए तथा 11 वे दिन 11 कन्याओ का भोजन करवा कर उन्हें सिक्का देना चाहिए |
  • अगर आप धन की ख्वाहिश रखते है तो इसके लिए आप दक्षिणावर्ती शंख में जल भरे और शंख से विष्णु जी का अभिषेक करे ऐसा करने से लक्ष्मी से प्रसन्न होती है और आपके घर में वास करती है |

यह भी देखे : Guru Purnima

Dhan Prapti Ke Upay

Dhan Prapti Ke Liye Totke

धन प्राप्ति के लिए टोटके : धन की प्राप्ति के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ टोटको की मदद से अपने घर में धन की कमी से बच सकते है और धन को बढा सकते है :

शनिवार के दिन काळा कुत्ते को सरसो के तेल की रोटी खिलाने से धन के बीच में आ रही बाधा से मुक्ति मिल जाती है इसीलिए धन की प्राप्ति के लिए आप यह उपाय भी कर सकते है |

सबसे पहले आप शुक्रवार के दिन ताला ख़रीदे लेकिन ताला बंद होना चाहिए उस ताले को न तो दुकानदार को खोले से न खुद खोले और रात को उस ताले को एक डिब्बे में रखे और अपने बिस्तर पर रखके सो जाये | सुबह शनिवार के दिन सुबह उठ कर स्नान करे तथा उस ताले को किसी मंदिर में ले जाकर रख दे और बिना कुछ बोले ताले को मंदिर में रख कर वापिस आ जाये जैसे ही कोई व्यक्ति वह ताला खोलता है उससे आपकी किस्मत का ताला भी खुल जायेगा |

अपने घर की दरिद्रता को दूर व धन की प्राप्ति के लिए सवा 5 किलो और आटा सवा किलो गुड़ लेकर इसका मिश्रण बना ले और इस मिश्रण को लगातार 3 गुरुवार सायंकाल में गाय को खिलाये और आपके घर में धन की बरसात होने लगेगी |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top