हर व्यक्ति को अपने देश से प्यार होता है और जो व्यक्ति अपने देश से प्यार करता है और अपने देश के लिए बलिदान व त्याग करता है वह व्यक्ति देशभक्त कहलाता है | इसीलिए हमारे देश में कई ऐसे महान देशभक्त हुए जिहोने अपनी जान जोखिम में डाल कर इस देश को आज़ादी दिलाई इसीलिए उनके द्वारा कहे गए देशभक्ति के ऊपर कुछ बेहतरीन स्टेटस, कोट्स, थॉट्स तथा शायरियां जानने के लिए आप यहाँ से जानकारी पा सकते है |

यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर निबंध

Desh Bhakti Whatsapp Status | Desh Bhakti Status On Whatsapp

गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना ,देश तभी जब गणतंत्र बना,आज फिर से याद करे वह मेहनत जो थी की वीरो ने और भारत गणतंत्र बना।

इंडियन होने पर करिए गर्व,मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,घर घर पर तिरंगा लहराओ।

शहिदों की शहादत का दुःख होता है, हमारे सुख के लिए खून तक बहा देते हैं, और हम आह तक नहीं भरते हैं।

इंसानो से अच्छे तो परिन्दे हैं, कम से कम अपने वतन लौट तो आते हैं।

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.

घरवालों ने पढ़ा लिखा के पड़ लगा तो दिए, अब वो ही पड़ अपने वतन लौटने से रोकते हैं।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा

Army Hindi Status – Army Status For Facebook

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा,यह वतन शांति का उन्नति का,प्यार का चमन

न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर,मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर,उसके दिल में सभी समान हैं,सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं।

देश भक्तों, अपनी देश भक्ति दिखाओ, नहीं कुछ तो शहीदों के लिए अपने dp में तिरंगा तो लगाओ।

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है, जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

आज नींद नहीं आएगी दोस्तों, सरहद पे बहने वाला खून आज फिर कई परिवार को रुलाएगा।

कौन कहता है लोग अमर नहीं होते, सैनिकों की देश भक्ति किसी अमरता से काम है?

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है.

मैं भारत का शांति प्रिय सिपाही हूँ, किसी कुत्ते की मौत आयी है तो शांति भंग करके देखो।

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त, मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर छोटी कविता

Desh Bhakti Status 2 Line – Two Line

किसी बेवफा के लिए जान देने से अच्छा है, देश भकित में जान कुर्बान कर दो।

जाने क्यों लोग खाते, पीते और पढ़ते यहाँ है, मगर सेवा दूसरे देशों की करते हैं।

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है , इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ , नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.

मुल्क की हिफाजत क्या सैनिकों का काम है? नहीं कुछ तो छेड़ सकते हम जागरूकता अभियान है।

कुछ होते हैं देश के लिए जान देते हैं, कुछ होते हैं अपनों की ही जान ले लेते हैं।

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.

Desh Bhakti Status Hindi Me – Image

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं.

देश भक्ति का जज्बा दो पल का नहीं जीवन भर का होना चाहिए।

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है”

“नज़ारे नज़र से ये कहने लगे,नयन से बड़ी चीज कोई नहीं तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी चीज कोई नहीं “

“हिन्दी हैं हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा “

“सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा”

“सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

Desh Bhakti Whatsapp Status

Desh Bhakti Status For Whatsapp – Desh Bhakti Attitude Status

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

न मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…

मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

यह भी देखें : Top 10 Desh Bhakti Songs – देश भक्ति गीत इन हिंदी

Desh Bhakti Status For Facebook

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

न पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं ……!!!

वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम है इसकी शान.

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

न पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं ……!!!

यह भी देखें : गणतंत्र दिवस पर शायरी

Desh Bhakti Status In Hindi Language | Marathi | Punjabi

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें.

मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पे मरता है तो हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई ……….!!!

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
आओ मिलकर करे देश को सलाम,
बोलो मेरा भारत महान ……!!!

Contents

Desh Bhakti Status In Hindi For Whatsapp 2 Lines – देश भक्ति स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प, फेसबुक
1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top