दीमक को कैसे ख़तम करे – जाने उपाय : हमारे घर में अन्य प्रकार के कीट और जीव रहते है और सभी किसी न किसी तरह से हमें हानि पहुंचाते रहते है जिसमे से एक दीमक कीट भी होता है जिसका काम हमारे घर में लकड़ियों में रहने का होता है और उसके अंदर इतनी शक्ति होती है की वह अपनी ताकत से लकड़ी की उस चीज़ को खा जाती है | कई लोग अपने घर को दीमक को छुटकारा पाने के लिए कई उपाय करते है कुछ सफल हो पाते है और कुछ सफल नहीं हो पाते इसीलिए हम आपको दीमक को खत्म करने के कुछ ऐसे ऐसे घरेलू उपाय बताते है जिन्हे अपना कर आप अपने घर से दीमक को पूरी तरह से खत्म कर सकते है जाने क्या है वह अचूक उपाय ?
यह भी देखे : Safalta Pane Ke Upay
दीमक से छुटकारा पाने के घरेलू व अचूक उपाय
Deemak Se Chutkara Pane ke Gharelu Va Achuk Upay : अपने घर या किसी स्थान से दीमको को जड़ से खत्म करने के लिए आप नीचे हमारे द्वारा बताये गए कुछ घरेलू उपाय को पढ़ सकते है इन उपायों को करके आसानी से आपकी दीमक मर जाती है :
धूप में रख दे
अगर आपके घर में किसी फर्नीचर या अन्य किसी जगह पर दीमक लग गयी है तो इसके लिए आप उस दीमक को हटाने के लिए उस फर्नीचर को धुप में रख दे | उसे तब तक धूप में रखे तब तक की उसमे से दीमक चली न जाये |
लाल मिर्च
दीमक को मरने के लिए दीमक वाले स्थान पर आप लाल मिर्चा का पाउडर डाल दे क्योकि लाल मिर्च के प्रयोग से दीमक दूर भाग जाती है |
नमक डाले
नमक की मदद से भी आप दीमक को जड़ से खत्म कर सकती है नमक दीमक के कीटो को खत्म कर देता है इसीलिए दीमक लगने वाले स्थान पर आप नमक डाल दे नमक दीमक को गलाने का काम करती है गलने से वह वही मर जाती है |
यह भी देखे : Logon Ka Dil Kaise Jeete
Deemak Se Nijat
दीमक से निजात : यदि आपके घर में हद से ज्यादा दीमक हो चुकी है और आप उनसे निजात पाना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गए तरीको को अपना क्र उनसे आसानी से निजात पा सकते है जाने कैसे ?
संतरे के तेल से
दीमक को मारने के लिए संतरे का उपयोग कर सकते है अगर आपके घर के किसी ऐसे स्थान पर दीमक है जहाँ आपका हाथ नहीं पहुँच सकता आप उस स्थान पर संतरे का तेल डाल दे तेल की मदद से दीमक वही की वही ख़त्म हो जाती है |
हवा की आवश्यकता
दीमक बरसात वाले मौसम में अधिक लगती है और वह उस उस जगह लगती है जहाँ नमी और हवा की आवाजाही न होती हो इसीलिए दीमक को खत्म करने के लिए आप या तो उस फर्नीचर को हवा में रख दे या उस जगह हवा दे जहाँ दीमक लगी हो |
करेले का रस
दीमक कड़वी चीज़ो से बहुत दूर रहती है इसीलिए अगर आपके घर में किसी स्थान पर दीमक लग चुकी है तो उसे दूर करने के लिए आप करेले का जूस का प्रयोग कर सकते है करेले का जूस की सुगंध से दीमक खत्म हो जाती है फिर कभी उस जगह दीमक नहीं लगती |
यह भी देखे : प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की 5 इच्छाएं
Dimak Ko Kaise Mare
दीमक को कैसे मारे : घर में आयी हुई दीमक को कैसे मारे यह सबसे बड़ी समस्या होती है क्योकि वह हमारे घर की चीज़ो धीरे-2 नष्ट कर देती है इसीलिए हम आपको दीमक को मारने के उपायों के बारे में बताता हूँ :
नीम का रस
नीम के पत्तो का रस निकल कर उसे दीमक वाली जगह पर डाल दे तुरंत ही आपके उस स्थान से दीमक मर जाती है क्योकि नीम कड़वा होता है और नीम की सुगंध से ही वह खत्मं हो जाती है |
बोरिक एसिड
बोरिक एसिड दीमक से छुटकारा पाने के लिए बहुत उपयोगी होता है इसीलिए दीमक लगे स्थान पर बोरिक एसिड का प्रयोग करते है तो निश्चित ही आपको दीमक से छुटकारा मिल जाता है और दीमक कभी नहीं लगती |
दीमक रोधी दवा
आपको बाजार में आराम से दीमक रोधी दवा मिल जाती है इसीलिए आप दीमक से छुटकारा पाने के लिए स्प्रे की मदद से दीमक रोधी दवा को दीमक लगे स्थान पर छेदो पर डाल दीजिये इससे आपकी दीमक मर जाती है और उस जगह कभी नहीं लगेंगी |
Contents
