प्यार (Love)

Dating Karne Ke Best Tips

डेटिंग करने के बेस्ट टिप्स : डेटिंग चाहे लड़का हो या लड़की कोई भी कर सकता है इसीलिए कुछ ऐसी बाते होती है जो डेटिंग के वक़्त हर लड़के या लड़की को ध्यान में रखनी पड़ती है जिससे की डेटिंग करने वाला दूसरे इंसान पर इम्प्रैशन पड़ता है | इसीलिए हम आपको डेटिंग करने के तरीके बताते है जिसकी मदद से आप जान पाएंगे की अगर आप किसी को डेटिंग कर रहे है तो किस तरह से करेंगे | क्योकि डेटिंग करने के बाद ही आप लड़की को इम्प्रेस कर सकते है या लड़के को इम्प्रेस कर सकते है जिससे की आप एक अच्छे इंसान के रूप में उनके दिल में जगह बना लेते है | तो आप डेटिंग करने के कुछ टिप्स के बारे में जानिए की आपको क्या फायदा होगा और क्या नहीं ?

यह भी देखे : Confidence Kaise Badhaye

Dating Rules In Hindi

कपडे अच्छे पहने
डेट पर जाने के लिए सबसे जरुरी बात होती है कपड़ो का कलेक्शन क्योकि हर व्यक्ति चाहता है की वह अच्छे कपडे पहने और उसके साथ जो भी व्यक्ति हो वह भी अच्छे कपडे पहने | इसीलिए जब आप डेट पर जा रहे है तो ध्यान रखे की आपका ड्रेसिंग सेन्स ऐसा हो जो आप पर अच्छा लगता हो और जिसके साथ डेट पर जा रहे है उनकी भी पसंद का हो जिससे आपकी डेट सफलतापूर्वक होगी और डेट पर आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को इम्प्रेस करने में सफल होंगे |

गिफ्ट लेकर जरूर आये
गिफ्ट हर किसी को पसंद होता है इसीलिए अगर आप डेट पर किसी को इम्प्रेस करना चाहते है तो इसके लिए सबसे जरुरी है की आप डेट पर जिसके साथ जा रहे है उनके लिए गिफ्ट लेकर जाये | डेट पर अपने पार्टनर के लिये गिफ्ट लेकर जाने से एक अलग ही इम्प्रैशन पड़ता है जो की हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा और हमारा हमारे पार्टनर पर एक अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा |

यह भी देखे : Logon Ka Dil Kaise Jeete

Dating Rules In Hindi

First Date Pe Kya Kare

उसे खुद लेने जाये और घर तक या घर के आसपास तक ड्राप करके आये
अगर आप लड़के हो तो लड़की को डेट पर ले जाने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी बात यह याद रखनी है की जब आप उनके साथ डेट पर जा रहे हो तब आप उन्हें खुद जाकर घर पर लेने जाये और खुद घर पर छोड़ने आये | ऐसा करने से लड़की आपके बारे में सोचती है की लड़का केयरिंग है और आपसे इम्प्रेस रहती है यह भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है |

सारा खर्चा आप करे
अगर डेटिंग करने के प्लान आपका है तो आप ध्यान रखे की चाहे वो किराया हो, होटल का बिल हो या अन्य किसी भी तरह का खर्चा हो उसका सारा पेमेंट आपको खुद देना होगा | डेटिंग करने में आपको ही सभी खर्चा उठाना होगा यही डेटिंग के लिए बेस्ट टिप्स है | कई लोग अक्सर डेटिंग पर अपने पार्टनर के भरोसे पर चले जाते है लेकिन इसका इफ़ेक्ट उल्टा पड़ता है और वह आपके साथ दुबारा डेटिंग करने के लिए राज़ी नहीं होते |

यह भी देखे : Zindagi Kaise Jiye

Dating Advice In Hindi

उन्हें डेट करते वक़्त अपने मोबाइल से ज्यादा उनको टाइम दे
आजकल के समय में अधिकतर लोग अपने मोबाइल फ़ोन में ज्यादा बिजी रहते है इसीलिए वह अपने साथ के अन्य लोगो को टाइम नहीं दे पाते | हर टाइम मोबाइल में लगे रहना यह एक बेड हैबिट होती है इसीलिए आप अपने मोबाइल को ऑफ कर ले या साइलेंट पर रखे और केवल इम्पोर्टेन्ट कॉल्स ही अटेंड करे | क्योकि हर वक़्त आपके मोबाइल में लगे रहने की वजह से आपका पार्टनर आपसे नाराज़ हो सकता है |

रोमांटिक बाते करे
अगर आप किसी लड़की को डेटिंग पर लेके जा रहे है और आप उनसे किसी काम की बात करने लग जाये यानि जिस वजह से उन्हें डेट पर लेकर आये है वह काम न करे तो वह आपसे नाराज़ हो सकती है | इसीलिए डेट के समय में अन्य बातो को छोड़ कर रोमांटिक और इंट्रेस्टिंग बाते ही आप करे |

You have also Searched for : 

  • romantic dating tips in hindi
  • romantic date ideas in hindi
  • dating tips hindi language
  • 1st date tips in hindi

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top