शायरी (Shayari)

Dard E Dil Shayari In Hindi Font

दर्द ए दिल शायरी इन हिंदी फॉण्ट : हमारा यह दिल बहुत नाज़ुक होता है अगर हमें कोई ज़रा सी कड़वी बात बोल देता है तो यह टूट जाता है इसीलिए जब यह दिल प्यार में टूटता है तो हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है | जिसके लिए हमारे कुछ महान शायरों द्वारा दर्द ए दिल के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरियां कही गयी है जिन शायरियो को जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसके माध्यम से आप दर्द ए दिल के ऊपर दर्द भरी शायरियां जान सकते है और उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम पर मैसेज, एसएमएस के माध्यम से शेयर कर सकते है |

यह भी देखे : शायरी खूबसूरती पर

Dard E Dil Shayari 2 Lines

Dard Love Shayari
कोई अच्छा इलाज बता दे जालिम
तेरे ख्यालो की बीमारी हो गई है

मुझे देख कर तेरी हैरानी लाज़मी है…..
इस दौर में इंसान कम ही मिला करते हैं…!!

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख…!

दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ
सुना है दर्द बहुत देर तक साथ रहता है

मेरी दास्ताँ-ए-वफ़ा बस इतनी सी है,
उसकी खातिर उसी को छोड़ दिया…

मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला।।
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते।।

मुझे नींद की इजाज़त भी उसकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद तो सो जाता है, मुझे करवटों में छोड़ कर!

Dard E Dil Shayari 2 Lines
सजदे कीजिए या मांगिए दुआए
जो आप का है ही नही वो आपका होगा भी नही

मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको…….
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं ….!!

मैं आपकी नज़रों से नज़र चुरा लेना चाहता हूँ,
देखने की हसरत है बस देखते रहना चाहता हूँ ।

यह भी देखे : Zakhmi Dil ki shayari

Dard E Dil Shayari Photos | Wallpaper

मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं…
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी हैं…!!

मेरी आँखों में आसूं ,तुझसे हम दम क्या कहूं क्या है.
ठहर जाये तो अंगारा है,बह जाये तो दरिया है.

जिसे देखो उसकी आँखों में मोहब्बत के आँसू है
न जाने ये मोहब्बत आशिकों को इतना रुलाता क्यों है.

बेवफाई करने के बाद तू मुझे मिलने न आना कभी
ताकि मोहब्बत से पूरी तरह मेरा भरोसा न उठ जाए.

हुस्न वालों को देखकर डर लगता है अब मुझे
कि कहीं हर कोई तेरी तरह बेवफा न हो.

हमें जीते जी मार दिया उसने
प्यार के बदले, उसने मुझे दर्द अपार दिया.

कभी फक्र था जिस मोहब्बत पर मुझे
अब वही मोहब्बत बुरे ख्वाब की तरह डराती है.

मोहब्बत, मोहब्बत न हुई एक छलावा हो गई
प्यार के वादे किए उसने मुझसे, पर वो किसी और की हो गई.

Shayari Dard Dil Ki
ना आँखों से छलकते है ना कागज़ पर उतरते है
दर्द कुछ ऐसे है जो बस भीतर ही पलते है

हसीनों की महफिलों में अब हम जाया नहीं करते
टूटे हुए दिल को और आजमाया नहीं करते.

Dard E Dil Shayari In Hindi Font

Very Sad Dard-E-Dil Shayari Sms In Hindi

मुझे ना ढूंढ ज़मीन-ओ-आसमां की गर्दिशों में,
मैं अगर तेरे दिल में नहीं तो कहीं भी नहीं…

Best Dard Shayari
उसका वादा भी अजीब था की ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे
मैंने ये नहीं पूछा की मोहब्बत के साथ या यादो के साथ

मुझसा कोई जहाँ में नादान भी न हो ,
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो …!!

में पिए रहु या न पिए रहु,लड़खड़ाकर ही चलता हु ,
क्योकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती हे

मेरे ही हाथों पर लिखी है तकदीर मेरी;
और मेरी ही तक़दीर पर मेरा बस नहीं चलता।

मुझे दफनाने से पहले मेरा दिल निकाल कर उसे दे देना…
मैं नही चाहता के वो खेलना छोङ दे…!!

किसी बेवफा को खुदा कहने से बड़ी भूल क्या होगी
जो खुद अपनी न हुई, वो मेरी क्या होगी.

मेरे हंसते रहने की आदत है पुरानी
ये जरूरी तो नहीं, कि दिल के दर्द रोकर सबको दिखाए जाएँ.

मोहब्बत उसके लिए वक्त गुजारने का एक जरिया भर था
पर उसे कौन समझाए, कि मोहब्बत कुछ लोगों के जीने का जरिया होता है.

Dard E Dil Shayari Photos
जब हुई थी मोहब्बत तो लगा किसी अच्छे कम का है सिला
खबर ना थी की गुनाहों की सजा ऐसे भी मिलती है

यह भी देखे : दिल टूटने वाली शायरी

Dard Bhari Love Shayari In Hindi Urdu

मोहब्बत जब जख्म देती है, तो भले ये जख्म भर जायें
लेकिन गहरे निशान छोड़ जाते हैं.

मुझे परिन्दा न समझो यारो ,
मै वो नही जो तूफ़ा में आशियाँ बदल ले

मेरी सब कोशिशें नाकाम थी उनको मनाने कि,
कहाँ सीखीं है ज़ालिम ने अदाएं रूठ जाने कि..

Pyar Ka Dard Shayari
ना रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद ऐ दोस्त
कसम से लोग खुबसूरत बहुत है पर वफादार नहीं

मेरे सारे “कसूरों” पर भारी ., मेरा एक “कसूर” है …,
मैं उसे “पसंद” करता हूँ , बस इसी बात का उसे “गुरूर” है

Pyar Ka Dard Shayari Hindi
ये दिल मेरा बार बार इस कदर ना रोता
काश मुझे तुमसे मोहब्बत ना होता

हुस्न के दीवाने हैं सब यहाँ, दिल की खूबसूरती लुभाती नहीं अब किसी को
चार पल का नशा है मोहब्बत इनके लिए, सच्ची मोहब्बत अब भाति नहीं इनको

किसी और की सूरत में….. ढूंढती है वो मुझे
पर कैसे समझाऊं उसे कि प्यार हूँ मैं…. नहीं मिलूँगा फिर उसे

वो लिखेगी बेबसी के बहाने बेवफाई की दास्तान
मैं लिखूंगा बेबसी में भी वफा की दास्तान.

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top