Corona काल के चलते हुए भारत सरकार ने बढ़ते हुए सक्रमण को देखकर लोगों को vaccine लगवाने की शुरुआत कर दी है। लोग अपना online registration करवाने के बाद center पर जाकर vaccine लगवा सकते हैं। अब तक लगभग 18 करोड़ देशवासियों ने Covid-19 vaccine लगवा ली है। इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिनको सिर्फ एक ही dose लगा है। जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों dose लगवा लिए हैं।

जब vaccine लगवाने के बाद लोग अपने college या काम पर जाते हैं, तो उनसे Covid-19 vaccine के certificate की माँग की जा रही है। ऐसा कई राज्यों में हो रहा है। Covid-19 vaccine का certificate एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। इस certificate की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। इसलिए आपके पास यह certificate मौजूद होना चाहिए। इस certificate को आप online भी download कर सकते हैं। Covid-19 vaccine के certificate को download करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पड़ें।

Covid Certificate को download करने के तरीके

Topic Covid-19 Vaccination Certificate
Issued by Central Government
Vaccination start for third phase 1st May, 2021
Benefits Vaccination की एक dose लेने के बाद भी आप certificate प्राप्त कर सकते है।

आप Covid-19 vaccine के certificate को online माध्यम से भी download कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास तीन तरीके उपलब्ध हैं। आप covid-19 vaccine कर certificate, CoWIN website, Aarogya Setu app और DigiLocker का इस्तेमाल करके download कर सकते हैं।

Covid Certificate download करें CoWIN website के द्वारा

CoWIN website के द्वारा covid-19 vaccine के certificate को download करने के लिए नीचे दी गए जानकारी को ध्यान से पढें:

  • सबसे पहले आप अपने device के browser में दिए गए link https://selfregistration.cowin.gov.in/ को open करें। 
  • इसके बाद आपके सामने एक page खुलेगा, उस पर अपना mobile number दर्ज़ करें। 
  • Mobile number दर्ज़ करने के बाद Get OTP के button पर click करें। 
  • अब आपके Mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा। 
  • प्राप्त हुए OTP को website पर enter करें और Verify and Proceed पर click करें। 
  • उसके बाद आपके सामने 2 विकल्प आएँगे, dose 1 और dose 2   
  • उन 2 विकल्पों के आगे certificate के button पर click करें। 
  • अब आपके सामने आपका certificate खुल जायेगा।

इस certificate को आप download भी कर सकते हैं और इसका print out भी निकलवा सकते हैं।

Covid Certificate download करें Aarogya Setu app के द्वारा

Aarogya Setu app के द्वारा covid-19 vaccine के certificate को download करने के लिए नीचे दी गए जानकारी को ध्यान से पढें:

  • सबसे पहले आप अपने device में Aarogya Setu app को open करें। 
  • अगर आपने अभी तक Aarogya Setu app को download नहीं करा है, तो नीचे गए link से download करें और उसपर login करें।                                                                                                                      https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
  • Aarogya Setu app को open करने के बाद CoWIN के tab पर click करें। 

                               covid certificate aarogya setu app

  • अब आप दिए गए विकल्पों में से vaccine certificate पर click करें। 
  • इसके बाद दिए गए box में अपनी Beneficiary Reference ID को enter करें।

covid-19 certificate cowin

  • अंत में आप Get Certificate पर click करें। 

ऊपर दिए गए steps को follow करने के बाद आपका certificate download हो जाएगा।

Covid Certificate download करें DigiLocker के द्वारा

DigiLocker के द्वारा covid-19 vaccine के certificate को download करने के लिए नीचे दी गए जानकारी को ध्यान से पढें:

  • सबसे पहले आप अपने device में DigiLocker app को open करें। 
  • अब आप DigiLocker के dashboard पर Covid Certificate के विकल्प को ढूंढें। 
  • Covid Certificate के विकल्प को ढूंढ़ने के बाद उस पर click करें और अपना certificate download करें l

Covid Certificate में Correction कैसे करें?

अगर आपके Covid certificate कोई जानकारी गलत छप गयी है तो आप नीचे दिए गए steps को follow करके उसमें correction कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप CoWIN app या फिर website को अपने device में open करें।  
  • अपने mobile number और password enter करें। 
  • अब captcha fill करने के बाद login करें। 
  • आपकी ID से किए गए सारे registration dashboard पर दिखाई देंगे। 
  • जिस certificate में correction करना है, उसका चयन करें और Raise an Issue पर click करें। 
  • गलत जानकारी में ध्यान से बदलाव करें। 
  • इसके बाद अपने correct किए हुए certificate को submit करें। 

इसके बाद आपके certificate में correction दिखने लगेगा। अगर बदलाव नहीं दीखते तो आप CoWIN helpline पर कॉल कर भी सकते हैं। 

Contents

Covid Certificate kaise download kare
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top