कंप्यूटर में विंडो कैसे डाले : कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए हमें उसमे ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता पड़ती है जो की कंप्यूटर की डिजाइनिंग, कंप्यूटर के चलाने की प्रोसेस को ऑपरेट करते है | बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के आप कोई भी कंप्यूटर नहीं चला सकते वैसे कंप्यूटर में विंडो डालने के लिए थोड़ा समय लगता है लेकिन अगर आप कंप्यूटर में विंडो डालना सिख गए तो आप खुद ही अपने कंप्यूटर में विंडो डाल सकते है | इसीलिए हम आपको कंप्यूटर में विंडो डालने की टिप्स बताते है जिसके माध्यम से आप आराम से अपने कंप्यूटर में विंडो डाल पाएंगे | वैसे ऑपरेटिंग सिस्टम कई तरह के होते है लकिन विंडो सबसे अधिक ज्यादा यूज होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम अधिकतर लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का ही यूज करते है |
यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi
Pendrive Se Window Kaise Dale
पेनड्राइव से विंडो कैसे डाले : वैसे विंडो को पेनड्राइव में बूटेबल करके भी हम पेनड्राइव द्वारा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो डाल सकते है इसके लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताई है जिसकी सहायता से आप आसानीपूर्वक पेनड्राइव की मदद से अपने कंप्यूटर में विंडो डाल सकते है |
यहाँ भी देखे : Hacker Kaise Bane
Windows 7 Installation Steps In Hindi
विंडोज 7 इंस्टालेशन स्टेप्स इन हिंदी : वैसे तो हर ऑपरेटिंग विंडो को डालने की जानकारी में थोड़ा बहुत डिफरेंट होता है लेकिन हम आपको विंडो सेवन डालने के बारे में बता देते है की आप विंडो सेवन किस तरह से डालेंगे :
स्टेप 1 : सबसे पहले कंप्यूटर में विंडो डालने के लिए आपको Bootable Pendrive या DVD Window की आवश्यकता पड़ेगी | उसके लिए आप अपनी Pendrive या DVD को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगा दे |
स्टेप 2 : उसके बाद अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे, रीस्टार्ट होने पर अपने कीबोर्ड में से ESC, DELETE या F2 का बटन दबाना होगा |
स्टेप 3 : उसके बाद आपका कंप्यूटर लोड होने के लिए समय लेगा तो आपको थोड़ा वेट करना है उसके बाद एक नयी विंडो ओपन होगी जिसमे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए माँगा जायेगा आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करनी है |
स्टेप 4 : उसके बाद एक नया पेज और ओपन होगा उसमे एक ऑप्शन होगा I Accept The Licence Terms उस पर टिक करके Next बटन पर क्लिक कर देना है |
यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
स्टेप 5 : Next बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा उस पर Cutome (Advanced) का ऑप्शन आएगा आपको वह सेलेक्ट कर लेना है | अगर आप अपने सिस्टम में पार्टीशन करना चाहे तो वह सेलेक्ट करे और विंडो को कंप्यूटर में डालने के C Drive को सेलेक्ट कर ले |
स्टेप 6 : उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर दे आपकी विंडो इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगी |
स्टेप 7 : इस्टॉल होने में थोड़ा समय लगता है इसीलिए थोड़ा वेट करे इनस्टॉल कम्पलीट होने पर आपका नाम ऐड करने के लिए मांगेगा आपको नाम ऐड करना है |
स्टेप 8 : उसके बाद आपके कंप्यूटर में पासवर्ड मांगेगा आप वो डाल सकते है, उसके बाद कंप्यूटर में Product Key मांगेगा आपको Product key एंटर करके Next पर क्लिक करे |
स्टेप 9 : उसके बाद नए पेज ओपन होगा उस पर आपको Ask Me Later पर क्लिक कर देना है |
स्टेप 10 : उसके बाद नए पेज Select Your computer location पर तीन ऑप्शन Work, Public, Home आएंगे आपको इन तीनो में से कोई भी ऑप्शन को सलेलेक्ट कर लेना है |
उसके बाद आपकी विंडो सक्सेस्फुल्ली आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो चुकी है, इसके अलावा हर विंडो में थोड़ा अलग-2 चेंज होते है आप इन्ही स्टेप्स की सहायता से कंप्यूटर में विंडो डाल सकते है |
Contents
