लाइफस्टाइल

Communication Skill Kaise Improve Kare

कम्युनिकेशन स्किल कैसे इम्प्रूव करे : अगर आप लोगो के सामने अपनी एक पहचान बनाते है तो वो पहचान हमारी बातो से बनती है की हम उस सामने वाले किस तरह का व्यवहार कर रहे है अगर हमारा व्यवहार अच्छा होगा तो वह लड़का या लड़की इम्प्रेस जल्दी हो जायेंगे | बात करने का जो तरीका इंसान में आता है वह उसकी कम्युनिकेशन स्किल्स से आता है इसीलिए हम आपको कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के टिप्स बताते है जिसकी मदद से आप कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव कर सकते है | कम्युनिकेशन स्किल्स की सहायता से हम अपनी बात दूसरो के सामने रख सकते है और उनको अपनी बात को समझा सकते है |

यहाँ भी देखे : Ladki Ko Shadi Ke Liye Kaise Ready Kare

Effective Communication Tips

इफेक्टिव कम्युनिकेशन टिप्स : अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को effective बनाने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार इन टिप्स को फॉलो करे और आपकी कम्युनिकेशन स्किल इम्प्रूव होंगी :

आँखों से आँखे मिला कर बात करे
कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए आप जब किसी व्यक्ति से बात कर रहे है तो आप उनसे आँखे मिला कर बात करे, क्योकि अगर आप आंखे मिला कर बात करते है तो आप अपनी बात को सही तरीके से उनसे कह पाएंगे |

ध्यान से बात सुने
जब आप किसी से बात कर रहे है तो उनकी बातो को ध्यान से सुने क्योकि जब आप उनकी बातो को ध्यान से सुनेंगे तभी आप उनकी सुनी हुई बात का जवाब सीधे और सरल शब्दों में दे पाएंगे जिससे की आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ेंगी |

यहाँ भी देखे : Dusro Ka Samman Kaise Kare

Communication Skill Kaise Improve Kare

How To Improve Communication Skills In The Workplace

हाउ टू इम्प्रूव कम्युनिकेशन स्किल्स इन दा वर्कप्लेस : अपने वर्कप्लेस के हिसाब से अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाने के लिए आप इन तरीको आजमाए और अपनी स्किल्स बढ़ाये :

जो सोच रहे है वही बोले
आप जो कुछ भी सोच रहे है वह बोलने की हिम्मत अपना अंदर रखे क्योकि जब आप अपने अंदर वो बोलने की हिम्मत रखेंगे तो आपकी कम्युनिकेशन अच्छी बनेगी जिससे आप एक अच्छा वक्ता भी बन पाएंगे |

डेली प्रैक्टिस करे
अगर आप अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन अच्छी करना चाहते है तो इसके लिए आपको घर पर इंग्लिश के पैराग्राफ्स पढ़ने है जिससे की उसमे कुछ कठिन शब्द होंगे जो आप बार-2 रिपीट करेंगे जिससे की उससे आपकी प्रैक्टिस होगी और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रूव होंगी |

यहाँ भी देखे : Acha Husband Kaise Bane | Ache Pati Ke Gun

Communication Skills Badhane Ke Tarike

कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ाने के तरीके : हमने आपको यह कुछ तरीके बताये जिनकी मदद से आप कम्युनिकेशन स्किल्स को बढ़ायेंगे और सोसाइटी में अपनी एक अलग ही पहचान बना सकते है :

बॉडी लैंग्वेज सही रखे
अपनी कम्युनिकेशन स्किल सही रखने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपनी बॉडी लैंग्वेज सही रखे क्योकि अगर आप अपनी बॉडी लैंग्वेज सही रखते है तो निश्चित ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रूव हो पायेगी |

पॉइंट टू पॉइंट बात करे
हम अपनी कही हुई बात सामने वाले को तभी समझा पाते है जब हम पॉइंट टू पॉइंट बात करे इसीलिए आप ध्यान रखे की आप जो भी बात कर रहे है अपनी बातो को एक बार में न कह दे उनको पांइट्स में रखने का प्रयत्न करे जो की आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करने का प्रयास करता है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top