Chechak Ke Daag Hatane Ke Upay Aur Gharelu Nuskhe : चेचक जैसी बीमारी को हिन्दू धर्म में देवी का प्रकोप माना जाता है और इसे माता आयी है कह कर बोला जाता है इस बीमारी में व्यक्ति के पूरे शरीर पर चेचक के दाग हो जाते है | जब वह ठीक हो जाते है तो उनके दानो से हमारे शरीर में गड्ढे हो जाते है इसीलिए उन गड्ढो को भरने के लिए हम कई प्रकार के उपाय करते है लेकिन आपके वह उपाय कारगर सिद्ध नहीं हो पाते | इसीलिए हम आपको चेचक के गड्ढो को भरने के लिए या उन्हें हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते है आप इन उपायों को आजमा कर इसकी मदद से अपने चेचक के गड्ढो को भर देती है |
यहाँ भी देखे : चेहरे की चर्बी कैसे कम करे
चिकन पॉक्स के दाग कैसे मिटाए
नींबू की मदद से
चेचक के दागो को हटाने के लिए आप नींबू का प्रयोग कर सकते है क्योकि नींबू हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए अगर आप चाहे तो नींबू का प्रयोग इस समस्या में कर सकते है | इसके लिए आपको अपने चेचक के दागो पर नींबू को रगड़ना है जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा |
एलोवेरा
एलोवेरा भी हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए अगर आप चाहे तो एलोवेरा के प्रयोग से भी इसका उपचार कर सकते है इसके लिए आप एलोवेरा के अंदर के गूदे को अपने चेचक के दागो पर लगाए जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा जिससे की चेचक के गड्ढे भी भर जाते है |
यहाँ भी देखे : हाथो को गोरा कैसे करे इन हिंदी – उपाय व घरेलू नुस्खे
चेचक के निशान हटाने के लिए कैसे
नारियल का तेल
नारियल का तेल हमारे शरीर के किसी भी तरह के दागो को दूर करने में काम करता है इसीलिए अगर आप चाहे तो अपने गड्ढो पर नारियल के तेल की मालिश कर ले जिससे की आपके दाग जल्द ही ख़त्म हो जाता है |
दूध के उपयोग से
दूध भी हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है जिसकी मदद से हमारे चेहरे के अन्य प्रकार के दाग ख़त्म हो जाते है इसीलिए आप इसके लिए दूध का प्रयोग कर सकते है | इसके लिए आप चाहे तो ठन्डे दूध को अपने चेचक के दागो पर लगा सकते है इससे आपके दाग ख़त्म हो जाते है |
चेचक के दाग मिटाने का उपाय
चन्दन का प्रयोग
चन्दन एक आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक जड़ी बूटी होती है जो की हमारी त्वचा के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है इसीलिए आप चन्दन पाउडर में ऑलिव आयल मिला कर उसके लेप को अपने चेचक के दागो पर लगा सकते है जो की आपके लिए फायदेमंद होते है |
बेकिंग सोडा की मदद से
बेकिंग सोडा में पानी मिला कर उसका पेस्ट बना ले और उसके पेस्ट को चेचक का दागो पर लगा ले इससे आपके चेचक के दाग जल्द ही ख़त्म हो जाते जिससे की आपके दाग जल्द ही ख़त्म हो जाती है |
यहाँ भी देखे : बच्चो की मैमोरी पावर कैसे बढ़ाये
चेचक के गड्ढे कैसे भरे
नीम की पत्तियों से इलाज
नीम की पत्ती एक आयुर्वेदिक उपचार की तरह हमारे काम आता है इससे हमारे स्वास्थ्य को बहुत लाभ होता है इसीलिए आप अपने चेचक के दागो को हटाने के लिए नीम की पत्ती को पानी में डाल कर उस पानी से नहाये | इसके उपचार से आपके चेचक के गड्ढे भर जाते है |
शहद
शहद की मदद से आप चिकन पॉक्स के गड्ढो से छुटकारा पा सकते है इसके लिए आप अपने चिकन पॉक्स के गड्ढो पर शहद की मालिश करे और थोड़ी देर बाद उन्हें धो ले यह बहुत फायदेमंद सिद्ध होगा |
Contents
