सेहत

Chechak Ka Ilaj

चेचक का इलाज : चेचक (Chicken Pox) कोई लम्बे समय वाली बीमारी नहीं होती ये केवल व्यक्ति को कभी-2 होती है जिससे की इंसान के पुरे शरीर में दाने निकल आते है जो की लगभग 15 से 20 दिन के लिए ही होता है | वैसे तो हिन्दू धर्म में इसे माता का प्रकोप माना जाता है और इसका कोई भी इलाज नहीं करते हिन्दू धर्म में माना जाता है की इसका अंग्रेजी दवाइयों से ट्रीटमेंट करने से माता नाराज़ हो जाएगी इसीलिए यह अपने आप ही 15 स 20 दिन में अंतराल में ख़तम हो जाती है इस बीमारी में व्यक्ति को बुखार भी आ जाता है | इसीलिए हम आपको चेचक की बीमारी से लड़ने कुछ ऐसे घरेलु उपचार बताते है जो की बिना मूल्यवान जड़ी बूटियों से काफी फायदा पहुँचाते है |

यह भी देखे : एड़ी का दर्द का इलाज

Chechak Ke Lakshan

चेचक के लक्षण : चेचक होने पर हमें निम्न प्रकार के लक्षणों का सामना करना पड़ता है जिससे की आपको पता लगेगा की चेचक है या कुछ और ?

  1. बुखार आ जाना
  2. शरीर पर लाल दाने हो जाना
  3. शरीर म खुजली होना
  4. नींद अधिक आना
  5. बेचैनी होना
  6. भूख काम लगना

यह भी देखे : Hichki Ka Ilaj

Chechak Ke Lakshan

Chicken Pox Desi Ilaj

चिकन पॉक्स देसी इलाज : चिकन पॉक्स यानि चेचक के इलाज से बचने के लिए आप दिए हुए कुछ तरीके अपनाये जिसकी मदद से आप आसानी से इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है :

नीम
नीम एक एंटीबायोटिक आयुर्वेदिक औषधि है जिससे की कई तरह की शारीरिक बीमारियों से चटकारा मिल जाता है इसीलिए आप नीम की पत्तियों से नाहा सकते है की नीम की पत्तियों को अपने आसपास रखे जिससे की बैक्टेरिया दूर रहेंगे |

तुलसी
चेचक की बीमारी में फीवर होता है जिसके लिए आप चाहे तो तुलसी में अजवायन मिला कर मरीज़ को इसका सेवन करवाए जिससे की बुखार में काफी आराम मिलता है |

नींबू का रस
नींबू के रस पीने से आपको चेचक की बीमारी में काफी राहत मिलती है इसके लिए आप नींबू के पानी को दिन में 2 बार पीये आपको इस बीमारी में जल्द ही राहत मिलेगी |

अदरक
पानी में अदरक को डाल दे और आधे घंटे बाद इस पानी को ऐसे ही छोड़ दे और फिर इस पानी से नहा ले ऐसा करने से चेचक के दाग में हुई खुजली से राहत मिलती है |

यह भी देखे : Ghamori Ka Ilaj

Chechak Ke Daag Ka Ilaj In Hindi

चेचक के दाग का इलाज इन हिंदी : चेचक की बीमारी में व्यक्ति के शरीर पर दाग हो जाते है जिसे दूर करने के लिए आप कुछ आसान से उपाय करने से इसका इलाज कर सकते है :

शहद
चेचक की बीमारी में आप चेचक के दानो पर शहद लगाए जिससे की आपकी चेचक के दाग ख़तम हो जायेंगे और खुजली भी बंद हो जाएगी |

गाजर
गाजर से शरीर में तंदुरुस्ती आती है इसके लिए चेचक के रोग में आप गाजर का जूस पीये जिसके माध्यम से यह बीमारी जल्द ही ख़तम हो जाएगी |

हर्बल चाय
हर्बलचै पीने से इस बीमारी में काफी हद तक आराम मिलता है इसके लिए आप गेंदा और तुलसी मिला क्र चाय बनाये और उसका सेवन करे जो की आपके चिकन पॉक्स की समस्या में काफी हद तक आराम मिलता है |

 

You have also Searched for : 

chechak ki dua
chechak me kya khaye
chechak mata
chechak ka ilaj in urdu
chicken pox ke nishan

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top