सेहत

Body Me Energy Kaise Badhaye – Tarike Aur Tips

बॉडी में एनर्जी कैसे बढ़ाये-तरीके और टिप्स : अपनी इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें अधिक एनर्जी की आवश्यकता पड़ती है जिससे हमारे सभी कार्य सफलतापूर्वक हो इसीलिए हम आपको शरीर में एनर्जी बढ़ने के तरीको के बारे में बताते है जिसकी मदद से आप अपने अंदर स्फूर्ति पैदा कर सकते है | तो आप हमारे द्वारा बताये गए उपायों की मदद से अपनी बॉडी के अंदर एनर्जी ला सकते है जिससे आपको सभी काम करने में आसानी रहेगी और आपके शरीर में एक्टिवनेस रहेगी | यहाँ तक ही नहीं अगर आपकी बॉडी में स्फूर्ति रहेगी तो आपके बहुत से रोग आपसे दूर रहेंगे क्योकि जो उपाय आप शरीर में शक्ति लेन के लिए करते है वही उपाय आपके कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करते है |

यहाँ भी देखे : लिकोरिया का आयुर्वेदिक इलाज़

Stamina Kaise Badhaye In Hindi

स्टैमिना कैसे बढ़ाये इन हिंदी : अपनी बॉडी का स्टैमिना बढ़ाने के लिए इन उपचारो को कर सकते है जिससे की आप आसानी से अपनी शरीर में ऊर्जा ला सकते है :

सुबह धूप में बैठे
धूप हमारी बॉडी को एनर्जी देने का काम करती है इसीलिए सुबह के टाइम नहाने के बाद धूप में थोड़े समय के लिए बैठने पर आपका शरीर पूरे दिन के सभी कार्यो के लिए एक्टिव रहेगा और सूर्य की किरणों में विटामिन डी होने की वजह से हमें उससे विटामिन डी भी मिलता रहता है |

व्यायाम करे
अगर आप एक हष्टपुष्ट शरीर पाते है तो इसके लिए आपको व्यायाम करना जरुरी है क्योकि व्यायाम करने से हमारी दिनचर्या सही रहती है और हमें दिन में करने वालो कामो के लिए ऊर्जा मिलती है और हर काम के लिए हमारा शरीर एक्टिव रहता है |

यहाँ भी देखे : नकसीर का इलाज़

Stamina Kaise Badhaye In Hindi

Body Energy Tips

बॉडी एनर्जी टिप्स : अपनी बॉडी में एनर्जी लाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स जाने और इनको अपना कर अपने अंदर एनर्जी लाये जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी :

खाना समय पर खाये
आपकी बॉडी को नियंत्रित करने के लिए सबसे जरुरी है की आप सही तरीके से खाना खाये इसीलिए पौष्टिक आहार सही समय पर करे क्योकि अगर आप अपना खाना सही समय पर नहीं करते तो आपकी भूख भी मिट जाती है और पूरे दिन अपने आप को एक्टिव रखने के लिए आप सुबह का ब्रेकफास्ट जरूर खाये |

अधिक पानी पिए
हमारे शरीर को ऊर्जा से भरपूर रखने के लिए पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है इसीलिए हो सके तो आप पानी अधिक मात्रा में पानी पिए जिससे की यह हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होगा और हमारी बॉडी में एनर्जी बानी रहेगी |

यहाँ भी देखे : मुँह की बदबू का इलाज़

Energy Badhane Ke Upay

एनर्जी बढ़ाने के उपाय : अपने शरीर में एनर्जी बढ़ाने के लिए इन चीज़ो का सेवन कर सकते है जो की आसानी से आपको मिल जाती है जिसकी मदद से आप एनर्जी पा सकते है :

आयरन वाली चीज़ें खाएँ
एनर्जी बढ़ाने के लिए हमें सबसे पहले अपने शरीर की थकावट दूर करनी होगी और थकावट दूर करने एक लिए हमारे शरीर को आयरन की आवश्यकता पड़ती है क्योकि आयरन हमारे शरीर में ख़ून और हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने का प्रयास करता है जिससे की हमारी बॉडी में एनर्जी आती है |

जूस का सेवन करे
आपको अधिक मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करना है तो इसके लिए आप जूस जैसे सेब का जूस, आम का जूस, चुकंदर का जूस, हर सब्जियों का जूस, अनन्नास का जूस या केले का सेवन कर सकते है यह आपकी बॉडी को एक्टिव रखने का प्रयास रखता है जिससे आपके शरीर की कमजोरी दूर होती है और बॉडी में ऊर्जा आती है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top