ब्लॉग / वेबसाइट के अलेक्सा रैंक कैसे इनक्रीस करे – टिप्स और तरीके : इंटरनेट के इतने अधिक प्रयोग होने के कारणवश सभी लोग इससे पैसे कमाने के तरीके कुछ ना कुछ ढूंढते रहते हैं उन्हीं तरीकों में से एक तरीका होता है ब्लॉगिंग का करने का आज के समय में कई ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने अपनी वेबसाइट बनाकर उसको ब्लॉग पोस्ट करते हैं और एडसेंस से पैसे कमाते हैं हर ब्लॉगर की सबसे बड़ी चाहत होती है कि उसकी ब्लॉग पर यानी उसकी वेबसाइट पर अधिक ज्यादा ट्रैफिक में आए जब ट्रैफिक आएगा तभी उसकी एडसेंस से कमाई होती है ट्रैफिक के लिए सबसे जरूरी होता है अलेक्सा मैं अपनी रैंक को इनक्रीज करना इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अलेक्सा पर अच्छी रैंक करवा सकते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट को अच्छी रैंक मिलेगी और आप के बनाए गए ब्लॉग सर्च रिजल्ट में टॉप पर शामिल हो सकते हैं |
यहाँ भी देखे : Free Website Blog Kaise Banaye
Website Ki Alexa Rank Increase Karne Ke Best Tarike
क्वालिटी कंटेंट लिख कर
इलेक्शन में अपनी रैंक को टॉप में लाने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होती है क्वालिटी कंटेंट लिखने की अगर आप अपने वेब साईट पर क्वालिटी कंटेंट लिखते हैं तो निश्चित ही विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर आते हैं जिन्हें आप का कंटेंट पर पढ़ना आसान लगता है और अच्छा भी लगता है इससे आपकी अलेक्सा रैंक बढ़ सकती है
अलेक्सा Widget ब्लॉग में ऐड करे
आप अपने ब्लॉग में alexa widget को ऐड करके रखें क्योंकि अगर आप इसे ऐड करके रखते हैं तो इससे आपकी साइट की ग्लोबल रैंक और कंट्री रैंक आपके ब्लॉक पर शो होती है जिससे कि आपको आपकी वेबसाइट जिनके बारे में पता रहता है
वेबसाइट पर अपडेट रहे
आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर रोज आर्टिकल्स डालने हैं इस तरह से आपकी वेबसाइट अपडेट रहेगी और Google भी यह नोटिस करता है कि आपकी वेबसाइट पर अपडेशन मिल रहा है यानी कि जो आप पोस्ट डाल रहे हैं वह आपके ब्लॉक के लिए अच्छा होता है जिससे कि आपकी Alexa Rank इनक्रीस होती है |
कॉपी आर्टिकल्स वेबसाइट पर ना डाले
अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में किसी और वेबसाइट से कॉपी कर के कंटेंट लिखते हैं तो आप के बनाए हुए ब्लॉग से ज्यादा प्राथमिकता जहां से आपने वह पोस्ट कॉपी किया है उस पोस्ट को मिलेगी जिससे कि आपकी आपके द्वारा बनाए गए पोस्ट को रेंक अच्छी नहीं मिल पाएगी और आपकी रैंक कम हो जाएगी |
यहाँ भी देखे : Website Ki Traffic Kaise Badhaye
Blog (Website) Ki Alexa Rank Improve Karne Ke Top Tips
कंमेंट्स और बैकलिंक्स बनाये
हर ब्लॉगर जानता है कि बैंक लिंक उसकी वेबसाइट के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं इसीलिए अगर आप नहीं ब्लॉगर हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग को बढ़ाने के लिए अपने ब्लॉक पर बैक लिंक्स और कमेंट जरुर दें अगर यह रखते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग इंप्रूव होती है |
अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करे
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया आज के समय का विज्ञापन करने का सबसे बढ़िया साधन है इसीलिए आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जिसकी मदद से आपके ब्लॉग को लोग जानेंगे और उस पर विजिट भी करेंगे जिससे कि आपकी रैंक बढ़ती है
ब्लॉगपोस्ट में वीडियो शेयर करे
इंटरनेट के अधिक प्रयोग के कारण वश हर कोई चाहता है कि वह जो भी जानकारी पाएं वह वीडियो के माध्यम से पाए अगर किसी इंसान को कोई जानकारी YouTube पर नहीं मिलती तो वह Google पर सर्च करके उस जानकारी को पाता है अगर वह जानकारी आपकी वेबसाइट पर वीडियो के माध्यम से होती है तो वह आपकी वेबसाइट को अच्छा समझता है जिससे कि आपकी वेबसाइट पर विजिट भी करता है और इससे आपका क्वालिटी कंटेंट भी बढ़ता है
गेस्ट पोस्ट करे
गेस्ट पोस्ट पर ब्लॉगर के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहती है इसलिए हर ब्लॉक कर के लिए जरूरी है कि वह अपने ब्लॉक कि गेस्ट पोस्ट बनाए और दूसरी वेबसाइट पर शेयर करें जिससे कि उसे अच्छे बैकिंग से मिलते हैं और ट्रैफिक उसकी वेबसाइट पर भी आता है |
Contents
