Internet

Blog Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए : वर्तमान में लगभग सभी लोगो के पास इनटरनेट की सुविधा होती है जिसके माध्यम से हमारा जीवन बहुत सरल हो गया है और भविष्य में भी इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत होने वाला है | इसीलिए अगर आप भी कोई ऐसा बिज़नेस करना चाहते है जिससे आपको काफी फायदा पहुंचे तो इसके लिए आप ब्लोगगोंग का बिज़नेस कर सकते है इसके लिए आपको केवल वेबसाइट बनाई है और उस वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाना है जिसकी मदद से आप थोड़ी सी मेहनत करके वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते है इसीलिए हम आपको ब्लॉग से किस तरह से पैसे कमाएंगे इसकी जानकारी देते है जिस जानकारी के माध्यम से आप भी अपना ब्लॉग बना कर उससे अच्छी कमाई कर सकते है |

यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

Blog Se Paise Kamane Ka Tarika

ब्लॉग से पैसे कमाने का तरीका : अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है इनमे से कुछ टॉप तरीके हम आपको बताते है :

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग से आप अपने ब्लॉग से अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए आपके ब्लॉग पर 5000 व्यू प्रतदिन होना अनिवार्य है | इसकी मदद से आप 1 क्लिक पर $1 से $50 तक अर्न कर सकते हो अधिक जायद कमाने के लिए इसी के जरिये एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से आप कम से कम $100 एक क्लिक पर कमा सकते है | अपने ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान होता है आप आराम से कर सकते है |

Adsense Advertisement

एडसेन्स अधिकतर हिंदी वेबसाइट के लिए फायदेमंद होती है क्योकि एडसेंस के जरिये गूगल आपकी वेबसाइट पर होने वाले एडवर्टाइज के पैर क्लिक पर पैसे देती है | यह ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका होता है क्योकि हिंदी ब्लॉग पर लोकल ऑडियंस व्यू करती है जो अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग पर भरोसा कम करती है और एफिलिएट मार्केटिंग में भरोसा नहीं रखती है इसीलिए एडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा फायदेमंद होता है |

यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi

Blog Se Paise Kamane Ka Tarika

Apni Website Se Paise Kaise Kamaye

अपनी वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए : अपनी वेबसाइट से पैसे कमाने के कुछ और तरीके है जिससे की थोड़े से परिश्रम करने से आप आसानी से अच्छी कमाई कर सकते है :

Infolinks

इंफोलिंक्स के माध्यम से ही भी आप अपने ब्लॉग पर कमाई कर सकते है इसके लिए इन्फो लिंक्स आपके ब्लॉग के टॉप वर्ड्स का प्रयोग करके उन पर अपने एड्स चलती है जिसके प्रति क्लिक कर आपकी कमाई बढ़ती जाती है | लेकिन इन्फो लिंक्स अधिक ज्यादा सक्सेस नहीं होती क्योकि अधिकतर टॉप ब्लॉगर्स का मानना है की इंफोलिंक्स के प्रयोग से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कम हो जाता है |

Sell Product

अगर आपका ब्लॉग बड़ा है और उस पर काफी अच्छा ट्रैफिक होता है तो आप जरूर चाहेंगे की आपकी वेबसाइट को किसी भी तरह से कही से भी कमाई हो | इसके लिए आप चाहे तो अपने ब्लॉग पर ही अपने बनाये हुए या ख़रीदे हुए प्रोडक्ट को सेल कर सकते है जिसके माध्यम से आपको कमाई भी अच्छी होती है और यह आपके लिए एक साथ दो बिज़नेस को कवर करता है |

यहाँ भी देखे : सबसे महंगा मोबाइल

Start Service

अगर आप लम्बे समय से किसी ब्लॉग को ऑपरेट कर रहे है तो निश्चित ही आपको ब्लोग्स के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो गयी होगी इसीलिए आप चाहे तो अपने ब्लॉग पर वेब डिज़ाइन, ब्लॉगिंग, वेबसाइट मार्केटिंग की टेम्पलेट्स दाल सकते है | जिसके माध्यम से आप उन्हें बनाने का चार्ज किसी नयी वेबसाइट से ले सकते है इससे भी आपको काफी अच्छी कमाई होती है |

You have also Searched for : 

  • google adsense se paise kaise kamaye
  • blogger se income kaise kare
  • website se income

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top