Internet

Bitcoin Kaise Kamaye

बिटकॉइन कैसे कमाए : बिटकॉइन क्या है ? बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है जो की ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए मान्य होती है | बिटकॉइन पर लेनदेन करने के लिए आपको बिटकॉइन अकाउंट बनाना जरुरी है जिसकी मदद से आप बिटकॉइन खरीद सकते है | बिटकॉइन का इतिहास बहुत बड़ा है | लेकिन क्या आप जानते है की बिटकॉइन से पैसे कमाए जाते है ? बिटकॉइन को आप ऑनलाइन कमा कर ही इसकी मदद से एप्लीकेशन द्वारा बिटकॉइन को इंडियन रुपये में कन्वर्ट कर सकते है | बिटकॉइन भविष्य में बहुत मान्य होगा और इसीलिए हम आपको बिटकॉइन कमाने की जानकारी देते है की किस तरह से आप बिटकॉइन्स पा सकते है |

यहाँ भी देखे : बिजली के बिल कैसे भरे ऑनलाइन

Bitcoin Kaise Kamate Hai

बिटकॉइन कैसे कमाते है : बिटकॉइन्स को आप कई तरह से कमा सकते है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है आप नीचे बताई गयी जानकारी के माध्यम से आराम से बिटकॉइन्स परचेस या कमा सकते है बिटकॉइन्स कमाने की यह आसान तकनीक है जिसे आप जान कर आराम से बिटकॉइन्स कमा कर पैसा कमा सकते है |

यहाँ भी देखे : Ola Me Apne Car ko Kaise Attach kare

Bitcoin Kamane Ka Tarika

Bitcoin Mining द्वारा
बिटकॉइन माइनिंग द्वारा बिटकॉइन कमा सकते है इसके लिए आपको केवल करना इतना है जब कोई अन्य व्यक्ति बिटकॉइन के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसे वेरीफाई करने के लिए कुछ मैथ प्रॉब्लम्स आपके सामने आती है उन मैथ प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के बाद आपको रिवॉर्ड के रूप में कुछ बिटकॉइन्स मिलती है | लेकिन इसके लिए आपको हाई प्रोसेसर कंप्यूटर की आवश्यकता होती है और आपको वो मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व करना भी आना चाहिए जो केवल एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ही कर सकता है | इस पूरी प्रोसेस को बिटकॉइन माइनिंग कहा जाता है |

Sell Product द्वारा
वैसे बिटकॉइन आप डायरेक्ट उन लोगो से भी परचेस कर सकते है जिनके पास पहले से कुछ बिटकॉइन्स होते है इसके लिए अगर आप अपने कोई सामान उन्हें सेल करदे तो उसके बदले आप उनसे डायरेक्ट बिटकॉइन ले सकते है | जैसा की हम सभी जानते है की बिटकॉइन्स की रेट आने वाले समय में काफी बढ़ने वाली है इसीलिए आप भविष्य में बिटकॉइन्स को संभाल कर रखे और जब उसका रेट हाई हो जाए तब उसे बेच दे |

Bitcoin Kaise Kamate Hai

यहाँ भी देखे : मार्केटिंग कैसे करे

Bitcoin Kaise Earn Kare Hindi

VisitBit द्वारा
VisitBit एक वेबसाइट है जो की आपको bitcoins में पेमेंट करती है इसके लिए आपको केवल उस वेबसाइट पर किसी अन्य वेबसाइट को विजिट करवाना होता है जब आप किसी वेबसाइट को इस वेबसाइट पर विजिट करवाते है तो आपको कुछ बिटकॉइन्स मिलते है | इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से बिटकॉइन्स कमा सकते है और यह एक तरह से आपका बिज़नेस भी बन सकता है |

Freebitco.in द्वारा
यह भी एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको बिटकॉइन कमाने का शानदार मौका देती है इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके गेम प्ले करना होता है | जब आप वो गेम प्ले करते है तब आपको उस गेम में एक शॉट मरने मिलता है अगर आप उस शॉट को सफलतापूर्वक खेलते है तो उसके बदले आपको गेम के मुताबिक तय की गए अनुसार कुछ बिटकॉइन्स मिलते है | आप इस तरह से भी आराम से बिटकॉइन्स कमा सकते है |

Bitcoin Services द्वारा
यह भी बिटकॉइन्स अर्न करवाने की वेबसाइट होती है इस वेबसाइट के माध्यम से भी आप आराम से बिटकॉइन्स अर्न कर सकते है इसके लिए आपको उस वेबसाइट पर कुछ एक्टिविटीज करनी होंगी जिसके लिए आपको complete offers, answer surveys, download software करना होगा इसके बदले वह वेबसाइट आपको बिटकॉइन्स देती है | ऐसी ही कई अन्य वेबसाइट है जिसकी मदद से आप आराम से बिटकॉइन इकठ्ठा करके पैसा कमा सकते है |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top