बिटकॉइन कहाँ से खरीदे : बिटकॉइन क्या है हर किसी का यही सवाल होता है तो हम बताते है की बिटकॉइन एक करेंसी होती है जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते होंगे | यह एक डिजिटल क्रिप्टो करेंसी होती है जिस पर किसी बैंक या किसी आर्गेनाईजेशन का अधिकार नहीं है और यह मुद्रा अभी भी कई देशो में मान्य नहीं है इसका उपयोग हम हर कही नहीं कर सकते है लेकिन कुछ ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स में इसका प्रयोग हमारे द्वारा किया जाता है | अब इसे आप कैसे इस्तेमाल करेंगे ? सबसे बड़ी समस्या यहाँ आती है तो हम आपको बिटकॉइन खरीदने के बारे में बताते है की आप कहाँ से और कैसे परचेस करेंगे |
यहाँ भी देखे : बिजली के बिल कैसे भरे ऑनलाइन
India में Bitcoin कैसे ख़रीदे
इंडिया के अंदर कई लोग बिटकॉइन का यूज नहीं जानते और कई बिटकॉइन खरीदते भी नहीं है अगर आप भी बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो तो हम आपको हम आपको बिटकॉइन खरीदने का तरीका बताते है | इंडिया में बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन ही इसे परचेस करना होगा इसके लिए दो तरीके होते है जिसकी मदद से आप बिटकॉइन खरीद सकते है :
- ZebPay app द्वारा Bitcoin खरीदना |
- Unocoin द्वारा Bitcoin खरीदना |
यहाँ भी देखे : मार्केटिंग कैसे करे
ZebPay से Bitcoin ख़रीदे
- सबसे पहले आपको zebpay एप्प को इंस्टॉल करना होगा इसे डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है : ZebPay
- एप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको उस पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा |
- उसके बाद आपको उसमे KYC करके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी |
- उसके बाद आपको + के बटन पर क्लिक करने क्ले बाद बिटकॉइन खरीदने के लिए Deposit पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपको Pay to Account पर क्लिक करने के बाद NEFT/IMPS द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
- उसके बाद आपको ट्रांसक्शन आईडी डालनी होगी और उसके बाद आप Buy Bitcoin पर क्लिक करके फण्ड ट्रांसफर करके बिटकॉइन पर क्लिक कर सकते है |
यहाँ भी देखे : Ola Me Apne Car ko Kaise Attach kare
Unocoin से Bitcoin कैसे ख़रीदे
- सबसे पहले आपको Unocoin की वेबसाइट अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन करनी होगी इसके लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है : Unocoin
- वहां आपको Sign Up का ऑप्शन मिलता है आपको उस साइन आप के बटन पर क्लिक कर देना है और अपना अकाउंट क्रिएट कर देना है और अपना ईमेल वेरीफाई कर देना है |
- उसके बाद आपको KYC प्रोसेस को पूरा करके अपनी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा |
- उसके बाद आपको Unocoin के अकाउंट में पैसे भेजने के लिए आपको इंडियन रुपीज में deposit पर क्लिक कर दीजिये |
- उसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के पश्चात् आपको अपनी बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स मिलती है आपको उन बैंक एकाउंट्स पर अपने वेरीफाई वाले अकाउंट से NEFT/RTGS/IMPS द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
- उसके बाद आपको Transaction या Reference नंबर मिलेगा उसे आपको पैसे ट्रांसफर करने के बाद मांगी गयी जानकारी में भरना है |
- उसके बाद आपके अकाउंट में कुछ ही देर में फण्ड ट्रांसफर हो जायेंगे उसके बाद आप Buy Bitcoin पर क्लिक कर देना है वहां से आप Bitcoin खरीद पाएंगे |
Contents
