Birthday Poem In Hindi | Janmdin Ki Badhai Aur Shubhkamnaye Kavita : हर किसी के जीवन का एक ऐसा दिन आता है जब उसका बर्थडे आता है उस दिन सभी लोग उनके जन्मदिवस की बधाई देते है और उन्हें अच्छी-2 शुभकामनाये देते है | कई लोग जन्मदिन की शुभकामनाओ के लिए कई तरह के सन्देश या शायरियां भेजते है लेकिन अगर आप उन्हें जन्मदिन की बधाई कुछ अलग तरीके से दे जैसे की उन्हें कविताये भेज कर इस दिन की बधाई दे तो कैसा लगेगा ? अगर आप भी जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुछ बेहतरीन कविताये जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी कुछ कविताओं को पढ़ कर इसके बारे में जानकारी पा सकते है |
यहाँ भी देखे : बाल दिवस पर कविता | चिल्ड्रन्स डे पोएम्स इन हिंदी
जन्मदिन पर हास्य कविता
जन्मदिवस है आज आपका ,करें बधाई को स्वीकार
हमें मिठाई अभी चाहिये , ये तो अपना है अधिकार
जुग-जुग जीयें हमारे अग्रज, ईश्वर से करते मनुहार
सदा लुटाते रहें सभी पर,अपना निश्छल लाड़-दुलार ||
पूछा उनसे तो बतलाया ,उमर हुई अब तिरसठ साल
किंतु अभी भी युवा हृदय से, देखो इनके रक्तिम गाल
खेतों में हैं फसल उगाते , कागज पर लिखते हैं गीत
जन – सेवा भी करते रहते , निभा रहे जनता से प्रीत ||
धीरज की तो बात न पूछो , अपना नाम करें साकार
पल भर में अपना कर लेते , ऐसा इनका सद् व्यवहार
यही कामना हम करते हैं , आप सदा रहिये खुशहाल
रहे सफलता कदम चूमती,तन मन धन से मालामाल ||
यहाँ भी देखे : प्रकृति पर कविता हिंदी में – Hindi Poem On Nature For Class 8
जन्मदिन पर आधारित कविता
सुनो राम सिया शबरी अहिल्या सब तुम्हारी बाट जोहती हैं
आज भी ये सब कण कण में राम खोजती हैं।
गीध व्याध वानर को अब कौन गले लगाता है
करुणा, क्षमा, दया को बाजार में नित्य बेचा जाता है।
त्रेता से कलियुग की यात्रा बहुत कठिन रही होगी
अब बैठो राम किसी वन में छद्म भरा कलियुग देखो
नाम तुम्हारे बिकते, बाजारों में जोर-शोर से
घर में मां-बाप-भाई के रिश्ते कैसे रिसते हैं देखो।
तुम्हारे नाम पर आज कितनों की रोजी-रोटी ज़िंदा है
तुम्हारे नाम पर आज पूरे शहर-गांव-कस्बे में मेला है
सब पूजते हैं राम, कहां जानते हैं राम, नहीं मानते हैं राम
पाथर में ढूढ़कर तुम्हें पूजने वाले फिर भी कहां शर्मिंदा हैं।
बस राम तुम्हारे जन्मदिन पर इतना ही कहना है
क्षमा शील बन इनके व्यापारों को मत उगने देना
कल हो जायें पाथर राम, राम को पाथर मत होने देना
राम तुम्हारे जन्मदिन पर बस इतना ही अब कहना है।
बात अधूरी है मेरी फिर कभी बोलूंगी तुमसे
अभी जन्मदिन और मनाओ हे वनवासी राम
राजा रह कर मन में वन और वन में मन
व्याख्याओं से परे तुम्हें मुझे अपने मन में रखना है
बस राम तुम्हारे जन्मदिन इतना ही कहना है।
बेटे के जन्मदिन पर कविता
फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भवरों से
भवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
वही हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से |||||
आदित्य ज्योति लेकर आया है |
विहग ने नवगीत सुनाया है |
कुसुम-सुमन ने हँसकर बोला |
मुबारक हो ! मुबारक हो !
आपका जन्मदिन बसंत लेकर आया है |
आपकी आदित्य ज्योति
आज मुख पर बिखरकर आई है
आपमें समुद्र जैसी ममता समाई है
आज का शुभ दिन आए हर साल
हम मनाए आपका जन्मदिन हर बार|||
यहाँ भी देखे : इंसान की इंसानियत पर कविता हिंदी
जन्मदिन पर प्यारी सी कविता बेटी के लिए
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ !!
शुभकामना कविता
ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज,
प्रीत की सीख देकर जो, रचता रहता नव-संसार।
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार।
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
खुद पीड़ा मे रहकर भी, हरता औरों के दुख,
कष्टों को समेट स्वयम् में, करता रहता परोपकार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार।
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …
दोस्त के जन्मदिन पर कविता
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन ,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा ,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “.
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा ,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा ,
उसने भी बहाये होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर , खुद को अकेला पाया होगा
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए
यहाँ भी देखे : क्रिसमस डे पर कविता | Christmas Day Poem In Hindi
जन्मदिन शुभकामना संदेश | जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियां हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो
यही दुआ करता हू खुदा से,
आप की जिन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियॉ
चाहे उनमे शामिल हम न हो.
Contents
