BHIM क्या है: भीम एप्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शुक्रवार तारीख 30 दिसम्बर,2016 को एक नयी मोबाइल एप्प BHIM लांच करी है जो की तेज़ व सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ख़ासतौर पर स्मार्टफोन के लिए कैशलेस पेमेंट करने के लिए बनायीं गयी है| इस एप्प का नाम BHIM डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम पर दिया गया है जिसकी फुल फॉर्म है (Bharat Interface for Money). BHIM USSD code को National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा बनाया गया है | यह एप्प भारत के आम नागरिक के लिए ही बनाई है और इस एप्प का निर्माण ख़ास तोर पर e-payment करने के लिए यानी कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है |
यह भी देखें:
BHIM एप्प क्या है ?
इस एप्प का निर्माण जैसे की बताया गया है बाबा साहब अम्बेडकर के नाम के ऊपर रखा गया है | इस एप्प की मदद से digital transactions यानी की कैशलेस ट्रांसक्शन्स को आगे ले जाकर बढ़ावा देने के लिए ही बनाया गया है | इस एप्प का प्रयोग Unified Payment Interface (UPI) ऍप्लिकेशन्स व बैंक अकाउंट पर किया जाता है | इस एप्प को प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है |
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
भीम एप्प कैसे इस्तेमाल करे ? (How to Use BHIM)
इस एप्प की मदद से यूज़र्स आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और बिना किसी मुश्किल के पेमेंट्स कर सकते हैं | इस एप्प से आपके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना पड़ता है | जो लोग यह सोच रहे हैं की BHIM अप्प कैसे इस्तेमाल करें ? उन्हें चिंता करने के ई ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह एप्प काफी आसान है |
अगर आपको किसी की को पैसे ट्रांसफर करना है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें |
- BHIM एप्प खोलें |
- अब मेन्यू में जाएँ
- “send money” का चुनाव करें |
- अपना पैसे ट्रांसफर करने का अमाउंट चुनें |
- सेंड पर क्लिक करें |
बस ऐसा करने से आपका बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा | ऐसे करने से आपके बैंक अकाउंट से आपके अकाउंट से बैलेंस डेबिट हो जाएगा और जिनको आप बैलेंस ट्रांसफर कर रहे हैं उनके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा | यह बिलकुल डिजिटल वॉलेट्स की तरह है जैसे की
BHIM एप्प इन बैंको के अकाउंट के लिए कारगर है:
- इलाहाबाद बैंक
- आंध्रा बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- कैथोलिक सीरियन बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- डीसीबी बैंक – देना बैंक
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईडीएफसी बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इंडसइंड बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करुर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- पंजाब नेशनल बैंक
- आरबीएल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- विजया बैंक
Contents
