भारत क्यूआर कोड क्या है – कैसे इस्तेमाल करे : भारत क्यूआर कोड कैशलेस दुनिया का सबसे तेज़ भुगतान करने का माध्यम है तो जैसा की हम सभी जानते है की अब अधिकतर भुगतान कैशलेस ही होते है तो आज हम आपको क्यूआर कोड के बारे में जानकारी देते है की क्यों ये कोड फायदेमंद है और इस कोड से आपको क्या-2 फायदा होता है इस कोड को शुरू करने का सबसे बड़ा कारण भारत में कैशलेस डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है तो जानिए इस टॉपिक के बारे में बाकि की बची जानकारी |
यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
What Is Bharat QR Code
व्हाट इज भारत क्यूआर कोड : जैसा की हम सभी जानते है की भारत में सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट को बड़ी सख्ती से जोर दिया जा रहा है जैसा की सरकार द्वारा 2020 में Bhim App को लांच किया जिससे की कैशलेस पेमेंट अधिक ज्यादा जोरो पर है उसके बाद सरकार द्वारा Bharat QR Payment Systems को और अधिक ज्यादा जोर दिया जा रहा है | वैसे तो यह क्यूआर कोड एक तरह से केवल इमेज की तरह ब्लैक कलर का चकोर सा होता है वैसे ये दिखने में तो केवल एक कोड सा होता है लेकिन इसके अंदर उस कोड में बहुत अधिक डाटा होता है |
यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi
QR Code स्कैन कैसे करे ?
जिसको हमें अपने QR Code से Scan करना होता है जैसे ही हम स्कैन करते है हमारे सामने उस वेबसाइट या उस QR Code की पूरी जानकारी सामने आ जाती है और हम अपने पेमेंट उस कोड को Scan करके आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं करना पड़ेगा आप केवल इस QR Code को स्कैन करके ही इसका भुगतान कर सकते है | वैसे तो अभी तक क्यूआर कोड की का लाभ की सुविधा कुछ ही बैंको के पास उपलब्ध है और जल्द ही ये सुविधा सभी बैंको को मिल जाएँगी :
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- सिटी यूनियन बैंक
- डीसीबी बैंक
- करुर वैश्य बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आरबीएल बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- विजया बैंक
- यस बैंक
यहाँ भी देखे : सबसे महंगा मोबाइल
क्यूआर कोड का कैसे इस्तेमाल करें
क्यूआर कोड को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरुरी है जिसमे की क्यूआर कोड रीडर अनिवार्य रूप से होना चाहिए वैसे तो आजकल ये सुविधा हर नए फ़ोन में उपलब्ध है और अगर आप चाहे तो क्यूआर कोड को गूगल प्लेस्टोर से भी उपलब्ध कर सकते है इसके बाद आपको जब भी कोई पेमेंट करना हो आप इस QR Code को स्कैन कर सकते है और अपना पेमेंट कर सकते है |
Contents
