ब्यूटी टिप्स इन हिंदी : अगर आपकी त्वचा में भी कोई समस्या आती है जो की आपकी आपकी खूबसूरती के बीच में आ रही है तो हमारे पास ऐसी ही कुछ तकनीक है जिसके माध्यम से आप खुद ही उस समस्या का समाधान कर सकते है तो आप जानिए की किस तरह से आप अपने चेहरे की देखभाल स्वयं कर सकते है | वैसे इससे पहले आप हमारे ब्यूटी पार्लर टिप्स पढ़ चुके है जिसमे की हमने आपको कई तरीके बताये आपके चेहरे को साफ़ करने के और चेहरे का रंग गोरा करने के | वैसे भी हम पार्लर में जाकर कई तरह के फेस फेशियल करवाते है लेकिन हमारे पास ऐसे कुछ उपाय है जिनके माध्यम से आप खुद ही ब्यूटी एक्सपर्ट बन सकते है |
यह भी देखे : फेशियल करने की विधि
Ayurvedic Beauty Tips In Hindi
आयुर्वेदिक ब्यूटी टिप्स इन हिंदी : वैसे हमने आपको जो भी तरीके बताये है अपना चेहरा साफ़ करने के वो है तो घरेलु तरीके लेकिन यही आंतरिक आपको आयुर्वेदिक तरीको के रूप में भी कार्य करते है तो जाने हमारे ऐसा ही कुछ ब्यूटी टिप्स जिनके माध्यम से आप अपने स्किन की देखभाल स्वयं कर सकते है |
यह भी देखे : Arabic Mehndi Designs
Beauty Tips In Hindi For Eyes
ब्यूटी टिप्स इन हिंदी फॉर आईज : वैसे अगर हम किसी को देखते है तो हमारा ध्यान सबसे पहले सामने वाले की आँखों पर जाता है इसलिए हम आपके लिए लाये है ऐसे ही कुछ उपाय जिनको करने से आप स्वयं ही अपनी आँखों की देखभाल कर सकते है :
डार्क सर्कल के लिए
कभी-2 अपने देखा होगा की किन्ही लोगो के आँखों में डार्क सर्कल होते है यानि आँखों के नीचे काले घेरे तो आप उनसे बचने के लिए बादाम के तेल में शहद मिला कर काले घेरो में लगाए जिससे की काले घेरे जल्द ही ठीक हो जाते है |
Beauty Tips In Hindi For Face In Summer
स्क्रबिंग के लिए
स्क्रबिंग चेहरे के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि स्क्रबिंग से आपके चेहरे की मृत कोशिकाएं को हटा देती है इसके लिए आपको टमाटर का एक टुकड़ा लीजिये और उसकी मसाज धीरे-2 अपने चेहरे पर कीजिये आपको फर्क खुद बी खुद दिखने लगेगा |
चेहरे की चमक के लिए
गुलाबजल में थोड़ा सा दूध मिलाये और उसमे कुछ बूँद नींबू डाले और अपने चेहरे पर लगाए जिससे की आपकी त्वचा हमेशा कोमल और साफ़ बानी रहेगी |
यह भी देखे : दुल्हन का मेकअप कैसे करे
Beauty Tips In Hindi For Oily Skins
तेलीय त्वचा से छुटकारे के लिए
अपनी तेलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आपको एक चम्मच नींबू के रास में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पोदीना मिलाना है और उसको करीब एक घंटे तक रखे रहने देना है उसके बाद आपको लगाना है जिससे की आपकी त्वचा का चिपचिपापन दूर हो जाता है |
झुर्रिया दूर करे
एक चम्मच शहद लीजिये उसमे कुछ नींबू डालिये और उसका फेस पैक बना कर फेस पर लगाइये उससे आपके चेहरे की झुर्रिया ख़त्म हो जाएँगी |
You have also Searched for :
beauty tips in hindi for hair
beauty tips for face in hindi pimple
shahnaz hussain beauty tips in hindi
6 important tips for glowing skin hindi
Contents
