बैंकिंग

Bank account कैसे बंद करे | How to Close a Bank Account

Bank account कैसे बंद करे : बैंक अकाउंट आजकल सबकी ज़रूरत है और हम सब के पास पास बैंक अकाउंट खता खुला हुआ है, दोस्तों बैंक अकाउंट के लाभ बहुत हैं इससे आप पैसे ट्रांसफर, एसबीआई में इन्टरनेट बैंकिंगओनलाइन शॉपिंग व अन्य काम भी कर सकते हैं | बैंक में अकाउंट खुलवाना जितना आसान है उतना ही इसे बंद करवाना भी| कुछ लोगो के एक ही बैंक में एक से अधिक बैंक अकाउंट होने के कारण लोग अपना बैंक अकाउंट बंद करवा लेते हैं | अगर आप भी Bank account कैसे बंद करे | How to Close a Bank account के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल अवश्य पढ़ें |

Bank account कैसे बंद करे : स्टेप्स

अकाउंट बंद करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें |

  • अकाउंट क्लोसर फॉर्म भरें  (Fill up Account Closure Form)

सबसे पहले आपको बैंक शाखा से बचत / चालू  बैंक खाता बंद फार्म लाना पड़ेगा। एक बार जब आप खाता बंद फॉर्म ले लेते है, तो उसके बाद आपको इसे पूरी तरह से भरना पड़ेगा | अकाउंट क्लोजर फॉर्म में ये सब जानकारी ली जायेगी |

  1. खाताधारक का नाम।
  2. खाता संख्या।
  3. मोबाइल नंबर।
  4. आपके पास अपना बैलेंस अमाउंट प्राप्त करने के ये तरीके मौजूद रहते हैं | (1) कैश (2) चेक/ड्राफ्ट (3) दुसरे बैंक खाते में बैलेंस ट्रांसफर (4) संबंधित बचत / चालू खाते के लिए अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के हस्ताक्षर
  • अपने डेबिट कार्ड, चेक बुक और बैंक पासबुक बैंक में लोटाएं , जिससे बैंक के अधिकारी आपका खाता बंद कर पाएं|
  • अपनी आईडी प्रूफ व निवास प्रमाण पात्र बैंक में जमा कराएं

बैंक में सुनिश्चित करने के लिए की आप ही बैंक अकाउंट होल्डर हैं आपको अपने बैंक पासबुक की फोटोस्टेट, बैंक निवास प्रमाण पात्र व आदि डाक्यूमेंट्स भी जमा करने पड़ेंगे |

ऊपर दिए हुए तरीके अपनाने से आप आसानी से अपना बैंक अकॉउंट यानि बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में हो वो बंद करा सकते हैं |

यह भी देखें : डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखे

Contents

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top