बालतोड़ का इलाज : बालतोड़ कोई बीमारी नहीं होती है और नहीं किसी बीमारी कि वजह से होने वाली समस्या है यह एक तरह से हमारी समस्या है जिसकी वजह से हमारे बॉडी के किसी पार्ट में घाव हो जाता है यह अधिकतर शरीर में जांघ, हाथ या पैरो पर होता है | इसमें पहले एक छोटी सी फुंसी होती है और उस फुंसी में पस भर जाता है जिससे कि वह फुंसी एक घाव का रूप ले लेती है और उसमे काफी दर्द हो जाता है इसे ठीक होने में कम से कम 10 से 15 दिन का समय लगता है | वैसे तो ऐसी कई जड़ी बूटी होती है जिससे कि कई तरह कि बीमारियां ख़तम होती है तो बालतोड़ के इलाज के लिए कई ऐसे तरीके जिनसे आप इस समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते है |
यह भी देखे : फटी एड़ियों का इलाज
बालतोड़ के लक्षण
Baltod Ke Lakshan : अगर आपको जानकारी नहीं है कि बालतोड़ कि पहचान किसी तरह से करेंगे तो आप कुछ लक्षणों से जान सकते है कि बालतोड़ हुआ है या नहीं :
- स्किन का लाल हो जाना
- संक्रमित जगह पर सूजन हो जाना
- फुंसी हो जाना
- फुंसी में पस भर जाना
- दर्द होना
यह भी देखे : Pet Kaise Kam Kare
बालतोड़ होने के कारण
Baltod Hone Ke Karan : बालतोड़ भी कई वजह से होता है जिससे कि आपको कई परेशानी होती है इसीलिए हम आपको बालतोड़ होने के कुछ कारणों के बारे में बताते है :
- आपका खून साफ़ न होने के कारण
- स्पाइसी या ऑयली फूड्स खाने से
- पेट में कब्ज रहने से
- डायबिटीज होना
- शरीर में गर्मी होने के कारण
- शरीर कि साफ़ सफाई न रखने से
- दूषित पानी में सनान करने से
- पोषण कि कमी होने के कारण
- अन्हेल्थी लाइफस्टाइल होने से
- वीक इम्यून सिस्टम का होना
- पॉल्युशन या किसी केमिकल के संपर्क में आने से
Boil Treatment Medicine
नीम के पत्ते
नीम के पत्ते और काली मिर्च को पानी के साथ पीसे और उसको अपने बालतोड़ वाले स्थान पर लगाए जिससे कि कुछ दिनों में ही आपके बालतोड़ कि समस्या दूर हो जाएगी |
गेहू के दाने
गेहू के दानो से भी बालतोड़ ख़त्म हो जाता है इसके लिए आपको गेहू के दानो में मुँह में चबाये और चबाने पर उसको मुँह से निकाल कर अपने बालतोड़ वाले स्थान पर लगाए जिससे बालतोड़ कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा |
यह भी देखे : कमर दर्द का इलाज
Baltod Medicine in Hindi
पीपल के पेड़ कि छाल
पीपल कि पेड़ कि छाल को पीस कर यूज़ घाव वाले स्थान पर लगाने से बालतोड़ क घाव जल्द ही ठीक हो जाता है इसे आपको हफ्ते भर लगाना है |
हल्दी सरसो के तेल
हल्दी में सरसो के तेल को मिलाये और उसे गर्म करले गर्म करने पर उसे गुनगुना अपने घाव वाले स्थान पर लगाए और हफ्ते भर में बालतोड़ ठीक हो जायेगा |
मेहंदी
बालतोड़ पर लगाने में मेहंदी का उपयोग करे इसके लिए आप मेहंदी लेकर बालतोड़ के घाव पर लगा ले जिसे कि बालतोड़ थोड़े ही दिन में त्यहिक हो जायेगा |
Search Related :
tablet for baltod
baltod images
best medicine for baltod
baltod reason in hindi
baltod causes
boils bolte
Contents
