लाइफस्टाइल

Balo Ko Kala Kaise Kare

बालो को काला कैसे करे : हमारा शरीर का आकर्षण सबसे पहले हमारे बालो से होता है और बाल हमारी उम्र भी बताते है लेकिन कभी-2 हमारे बाल हमारी उम्र से पहले सफ़ेद होने लगते है |  इससे हमें कोई परेशानी तो नहीं होती बस हमारे चेहरे का आकर्षण ख़तम हो जाता है और ये न ही कोई बीमारी होती है | जिसका हम इलाज करा सके बस कुछ आसान से घरेलु उपाय होते है जिनके माध्यम से आप आसानी से अपनी सफ़ेद बालो को काला कर सकते है | तो अब हम आपको बालो को काला करने के तरीके बताते है जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद होते है जिनसे आप उम्र से पहले सफ़ेद हुए बालो को फिर से काला कर सकते है |

यहाँ भी देखे : ध्यान कैसे करे

Safed Baal Hone Ke Karan

सफ़ेद बाल होने के कारण : बालो को काला करने के लिए सबसे जरुरी बात पहले ये जानना है की आपके बाल सफ़ेद क्यों हुए है ? किस वजह से बालो का रंग सफ़ेद हुआ है जब ये जान जायेंगे तो बालो को काला आसानी से कर सकते है :

  • तनाव
  • खान-पान सही न होना
  • अधिक हेयर उत्पादों के इस्तेमाल से
  • अनुवांशिकता
  • बेकार क्वालिटी के प्रोडक्ट के प्रयोग से

यहाँ भी देखे : माइग्रेन का इलाज

Balo Ko Kala Kaise Kare

Safed Balon Ko Kala Karne Ka Ilaj

आंवला पाउडर
आंवले के पाउडर से बाल काळा हो जाते है इसके लिए आपको आंवले के पाउडर को एक लोहे के बर्तन में 1 दिन के लिए रखना है एक दिन बाद उसमे पानी डाल कर उसका पेस्ट बना लीजिये और उस पेस्ट को लोहे के काले बर्तन में एक हफ्ते तक रहने दीजिये | फिर आप उसे डाई की तरह अपने बालो में लगा लीजिये बाल काले हो जायेंगे |

शिकाकाई
शिकाकाई और सूखे आंवले से बालो को सफ़ेद करने के लिए आंवला और शिकाकाई को एक बर्तन में कूट ले और उसके बाद दोनों को रात भर पानी में भिगो कर रख दे | पानी में भिगो कर रखने पर एक दिन बाद उसका पानी एक सूती कपडे से छान ले और पानी से अपने बालो की मालिश करे |

त्रिफला
त्रिफला चूर्ण से बालो को काला करने के लिए आप उसमे लौह भस्म को मिला कर उसका सेवन करे जिससे की आपके बाल काले हो जाते और बालो का झड़ना भी बंद हो जाता है |

यहाँ भी देखे : यूरिन इन्फेक्शन का इलाज

White Hair Ko Black Karne Ke Tips in Hindi

नीम
बालो को काला करने के लिए आप नीम के पत्तो को पानी की सहायता से पीस ले और उस लेप को अपने बालो में लगा ले जिससे की आपके बाल काले, मज़बूती तथा चमक आती है |

रीठा
रीठा में कपूर, नागरमोथा और शिकाकाई पाउडर, रीठे के फल की गिरी तथा इन सभी को बराबर मात्रा में पानी की सहायता से पीस ले पीसने के बाद जब उसका लेप बन जाये उस लेप को अपने बालो में लगा ले जिससे की बाल काले, मुलायम और गहने हो जाते है |

काला तिल
काले तिल का तेल के प्रयोग से आप आसानी से अपने बालो को काला कर सकते है इसके लिए आपको सुबह-शाम अपने बालो में तिल के तेल की मालिश करनी है जिससे की आपके बाल काले घने और मुलायम रहते है |

You have also Searched for : 

balo ko kala karne ka oil
safed balo ko kala karne ka oil
safed balo ko kala karna
safed balo ko kala karne ka ilaj
baal kale karne ka yoga
baal kale karne ki dua

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top