बाल गिरने के इलाज इन हिंदी : हमारा शरीर का आकर्षण सबसे पहले हमारे बालो से होता है और बाल हमारी उम्र भी बताते है लेकिन कभी-2 हमारे समय से पहले बाल झड़ने लग जाते है उसके बाद आप चाहे कितने भी ब्यूटी टिप्स को आजमा लीजिये लेकिन फर्क नहीं पड़ पाता और धीरे-2 बाल सफ़ेद होकर पुरे झड़ जाते है | इसिलए हम आपको झड़े हुए बालो को रोकने के कुछ जड़ी बूटियों के टिप्स बताते है जिससे की आप आसानी से जान सकते है कि किस तरह से आप अपने झड़ते हुए बालो को रोक सकते हो और अपना गंजापन दूर कर सकते है | तो जानिए हमारे कुछ आसान से घरेलु उपायों से झड़ते बालो को रोकने का तरीका |
यह भी देखे : Nimoniya Ka Ilaj
Balo Ka Jharna In Hindi
आंवला पाउडर
आंवले के पाउडर से बाल काले व बालो को झड़ना बंद हो जाते है इसके लिए आपको आंवले के पाउडर में नींबू मिला कर उस मिश्रण की मालिश अपने बालो में करे और अपने बालो को झड़ने से रोके |
शिकाकाई
शिकाकाई और सूखे आंवले से बालो को सफ़ेद करने के लिए आंवला और शिकाकाई को एक बर्तन में कूट ले और उसके बाद दोनों को रात भर पानी में भिगो कर रख दे | पानी में भिगो कर रखने पर एक दिन बाद उसका पानी एक सूती कपडे से छान ले और पानी से अपने बालो की मालिश करे |
यह भी देखे : Harniya Ka Ilaj
Gharelu Nuskhe For Hair Fall Control in Hindi
प्याज का रस
प्याज के रस में अधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो की हमारे बालो के लिए अत्यंत लाभदायक होता है इसीलिए आप प्याज के रस को मिक्सर में निकल कर उस रस को अपने बालो में लगा ले 30 मिनट बाद अपने बालो को धो ले |
एलोवेरा
एलोवेरा के जैल से भी आप अपने बालो को झड़ने से रोक सकते है इसके लिए आप एलोवेरा जैल को अपने बालो में लगाए और फिर गुनगुने पानी से अपने बालो को धो ले | इस प्रक्रिया को आपको कम से कम 2 हफ्ते तक करना है |
Balo Ka Girna Rokne Ke Upay
नीम
बालो को झड़ने से रोकने के लिए आप नीम के पत्तो को पानी की सहायता से पीस ले और उस लेप को अपने बालो में लगा ले जिससे की आपके बाल काले, मज़बूती तथा चमक आती है और बालो में जान आती है जिसकी वजह से बालो का झड़ना बंद हो जाता है |
चुकंदर
अपने बालो को झड़ने से रोकने के लिए आप चुकंदर के जूस का सेवन करे जो की आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है और बालो में नयी ताज़गी आती है जिससे की बालो का झड़ना बंद हो जाता है |
यह भी देखे : Thyroid Diet In Hindi
Baal Girne Ke Gharelu Nuskhe
रीठा
रीठा में कपूर, नागरमोथा और शिकाकाई पाउडर, रीठे के फल की गिरी तथा इन सभी को बराबर मात्रा में पानी की सहायता से पीस ले पीसने के बाद जब उसका लेप बन जाये उस लेप को अपने बालो में लगा ले जिससे की बाल काले, मुलायम और घने होने के साथ-2 बालो का गिरना बंद हो जायेगा |
अलसी के बीज
अगर आपके बाल झड़ रहे है तो आप अलसी के बीज का सेवन पानी के साथ करे जिससे की बालो में नयी ताज़गी आती है जिससे कि बाल झड़ना बंद हो जाते है और बालो काले, घने और चकदार भी हो जाते है |
You have also Searched for :
baal ugane ke upay hindi me
balo ka girna in hindi
baal jhad ka ilaj
balo ka ilaj in hindi
Contents
